ETV Bharat / state

'भात पर बात' से पंचायती चुनाव में फतह की तैयारी में बीजेपी - एक पंगत में बैठकर खाना खाया

'भात पर बात' अभियान के सहारे बीजेपी पंचायत चुनाव जीतने के तैयारी में जुट गई है. इसके लिए बीजेपी मतदाताओं को रिझाने के लिए पंचायत-पंचायत 'भात पर बात' कार्यक्रम चला रही है.

'भात पर बात' कार्यक्रम का आयोजन
'भात पर बात' कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 8:04 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 8:28 PM IST

गरियाबंद : नगरीय निकाय चुनाव में करारी हार झेल चुकी भाजपा अब पंचायती चुनाव में जीत को लेकर सतर्क हो गई है. अब बीजेपी पंचायती चुनाव में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है, इसलिए भाजपा ने मतदाताओं को रिझाने के लिए एक नई तकरीब निकाली है. बीजेपी ने सभी पंचायतों में 'भात पर बात' अभियान चला रही है. इसी क्रम में बीजेपी ने गरियाबंद के गुरुजी भाटागांव में 'भात पर बात' की शुरुआत की.

'भात पर बात' कार्यक्रम का आयोजन

इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने किसानों के साथ एक पंगत में बैठकर खाना खाया. बीजेपी नेताओं ने पंचायती चुनाव को लेकर लोगों के साथ चर्चा की. इतना ही नहीं नेताओं ने कहा कि 'ग्रामीण कांग्रेस सरकार से नाराज हैं, और इस चुनाव में ग्रामीण उनका साथ देंगे. कांग्रेस सरकार ने लोगों के साथ वादाखिलाफी की है', जिसका फायदा हमको पंचायत चुनाव में मिलेगा'.

ग्रामीणों के बीच सुगबुगाहट शुरू

कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के बीच एक सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है. ग्रामीण दबी जुबान से बोल रहे हैं कि 'यदि भाजपा ने सत्ता में रहते जनता की इतनी फिक्र की होती, तो आज उनके नेताओं को ग्रामीणों के साथ जमीन पर पंगत में बैठकर खाना खाने की जरूरत नहीं पड़ती. वहीं बीजेपी की 'भात पर बात' पंचायत चुनाव में भाजपा की नइया पार लगाने में कितना कारगर साबित होता है ये देखना दिलचस्प होगा.

गरियाबंद : नगरीय निकाय चुनाव में करारी हार झेल चुकी भाजपा अब पंचायती चुनाव में जीत को लेकर सतर्क हो गई है. अब बीजेपी पंचायती चुनाव में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है, इसलिए भाजपा ने मतदाताओं को रिझाने के लिए एक नई तकरीब निकाली है. बीजेपी ने सभी पंचायतों में 'भात पर बात' अभियान चला रही है. इसी क्रम में बीजेपी ने गरियाबंद के गुरुजी भाटागांव में 'भात पर बात' की शुरुआत की.

'भात पर बात' कार्यक्रम का आयोजन

इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने किसानों के साथ एक पंगत में बैठकर खाना खाया. बीजेपी नेताओं ने पंचायती चुनाव को लेकर लोगों के साथ चर्चा की. इतना ही नहीं नेताओं ने कहा कि 'ग्रामीण कांग्रेस सरकार से नाराज हैं, और इस चुनाव में ग्रामीण उनका साथ देंगे. कांग्रेस सरकार ने लोगों के साथ वादाखिलाफी की है', जिसका फायदा हमको पंचायत चुनाव में मिलेगा'.

ग्रामीणों के बीच सुगबुगाहट शुरू

कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के बीच एक सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है. ग्रामीण दबी जुबान से बोल रहे हैं कि 'यदि भाजपा ने सत्ता में रहते जनता की इतनी फिक्र की होती, तो आज उनके नेताओं को ग्रामीणों के साथ जमीन पर पंगत में बैठकर खाना खाने की जरूरत नहीं पड़ती. वहीं बीजेपी की 'भात पर बात' पंचायत चुनाव में भाजपा की नइया पार लगाने में कितना कारगर साबित होता है ये देखना दिलचस्प होगा.

Intro:स्लग---भात पर बात
एंकर---नगरीय निकाय चुनाव में करारी हार झेल चुकी भाजपा अब पंचायती चुनाव में जीत को लेकर सतर्क हो गयी है, पार्टी पंचायत चुनाव में कोई रिस्क नही लेना चाहती इसलिए भाजपा ने मतदाताओं को रिझाने के लिए एक नयी तकरीब निकाली है, देखिए क्या है ये नयी तरकीब--
Body:वीओ 1---पंगत में बैठकर खाना खाते ग्रामीणों की ये तस्वीर किसी समाजिक या धार्मिक कार्यक्रम की नही है, बल्कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा गरियाबंद जिले में आयोजित भात पर बात कार्यक्रम की है, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में माहौल बनाने के लिए भाजपा द्वारा गुरुजीभाटा गांव मे ये कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में आसपास गांवो के सैंकडो ग्रामीण शामिल हुए, भाजपा नेताओं ने उनके साथ पंगत में बैठकर खाना खाया और चुनाव को लेकर चर्चा की, ग्रामीणों से चर्चा करने के बाद भाजपा नेताओं ने दावा किया कि ग्रामीण कांग्रेस सरकार से नाराज है, और इस चुनाव में ग्रामीण उनका साथ देंगे।
बाइट 1---गोवर्धन मांझी, पूर्व संसदीय सचिव....
बाइट 2--चंदूलाल साहू, पूर्व सांसद....
वीओ 2---ग्रामीणों की भीड देखकर भाजपा नेता गदगद है, और कार्यक्रम को सफल बता रहे है,
बाइट 3---विभा अवस्थी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता....
बाइट 4---राजेश साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष....
Conclusion:फाईनल वीओ----कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के बीच एक सुगबुगाहट भी शुरु हो गयी है, ग्रामीण दबी जुबान से बोल रहे है कि यदि भाजपा ने सत्ता में रहते जनता की इतनी फिक्र की होती तो आज उनके नेताओं को ग्रामीणों के साथ जमीन पर पंगत में बैठकर खाना खाने की जरुरत नही पडती, ऐसा में अब देखना दिलचस्प होगा कि भात पर बात कार्यक्रम भाजपा की नइया पार लगाने में कितना कारगर साबित होता है।
Last Updated : Jan 12, 2020, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.