गरियाबंद : नगरीय निकाय चुनाव में करारी हार झेल चुकी भाजपा अब पंचायती चुनाव में जीत को लेकर सतर्क हो गई है. अब बीजेपी पंचायती चुनाव में कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहती है, इसलिए भाजपा ने मतदाताओं को रिझाने के लिए एक नई तकरीब निकाली है. बीजेपी ने सभी पंचायतों में 'भात पर बात' अभियान चला रही है. इसी क्रम में बीजेपी ने गरियाबंद के गुरुजी भाटागांव में 'भात पर बात' की शुरुआत की.
इस दौरान बीजेपी के नेताओं ने किसानों के साथ एक पंगत में बैठकर खाना खाया. बीजेपी नेताओं ने पंचायती चुनाव को लेकर लोगों के साथ चर्चा की. इतना ही नहीं नेताओं ने कहा कि 'ग्रामीण कांग्रेस सरकार से नाराज हैं, और इस चुनाव में ग्रामीण उनका साथ देंगे. कांग्रेस सरकार ने लोगों के साथ वादाखिलाफी की है', जिसका फायदा हमको पंचायत चुनाव में मिलेगा'.
ग्रामीणों के बीच सुगबुगाहट शुरू
कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों के बीच एक सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है. ग्रामीण दबी जुबान से बोल रहे हैं कि 'यदि भाजपा ने सत्ता में रहते जनता की इतनी फिक्र की होती, तो आज उनके नेताओं को ग्रामीणों के साथ जमीन पर पंगत में बैठकर खाना खाने की जरूरत नहीं पड़ती. वहीं बीजेपी की 'भात पर बात' पंचायत चुनाव में भाजपा की नइया पार लगाने में कितना कारगर साबित होता है ये देखना दिलचस्प होगा.