सीएम ने इस मौके पर लोगों से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की. बघेल ने भाजपा के गढ़ कहे जाने वाले 36 गांव को साधने की कोशिश की. उन्होंने जनता को 36 गांवों की तकदीर और तस्वीर बदलने का विश्वास दिलाया.
रमन पर साधा निशाना
सीएम बघेल ने सभा में रमन सिंह पर भी खूब निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार ने प्रदेश को दिवालिया बना दिया. कांग्रेस सरकार ने लोन लेकर जनता का कर्ज चुकाया है. बघेल ने पूर्व सीएम के दामाद पुनीत गुप्ता पर करोड़ों रुपए की लूट का आरोप लगाया.
धनेन्द्र साहू के लिए मांगे वोट
इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री गुरु रूद्रकुमार भी मौजूद रहें. सीएम बघेल ने महासमुंद लोकसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी धनेन्द्र साहू के लिए जमकर प्रचार किया. बता दें कि महासमुंद में दूसरे चरण में 18 अप्रैल को चुनाव होंगे.