ETV Bharat / state

गरियाबंद के कुल्हाड़ी घाट गांव में जल्द लगेगी बल्दी बाई की प्रतिमा - baldi Bai statue will be soon installed

कांग्रेस नेता विनोद तिवारी गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट पहुंचे. यहां उन्होंने बल्दी बाई के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें अपनी तरफ से राशि भेंट की. उन्होंने कोरोना टीका के लिए 26 मई से लोगों को जागरूक करने की बात भी कही.

baldi Bai statue will be soon installed in kulhadighat village of Gariaband
गरियाबंद के कुल्हाड़ी घाट गांव में जल्द लगेगी बल्दी बाई की प्रतिमा
author img

By

Published : May 20, 2021, 10:43 AM IST

Updated : May 20, 2021, 4:35 PM IST

गरियाबंद: कांग्रेस नेता विनोद तिवारी बल्दी बाई के निधन के बाद बुधवार को परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे. विनोद तिवारी ने परिजनों की मदद करते हुए निजी सहायता राशि उन्हें भेंट की. कांग्रेस नेता ने कहा कि बल्दी बाई स्वावलंबन की देवी है. उनकी प्रतिमा गांव में स्थापित की जाएगी. 26 मई से कुल्हाड़ीघाट में कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा. जिसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

baldi Bai statue will be soon installed in kulhadighat village of Gariaband
कांग्रेस नेता विनोद तिवारी बल्दी बाई के परिजनों से मिले

बल्दी बाई के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया

पूर्व पीएम राजीव गांधी को कभी कंद मूल खिला कर कांग्रेस की पोस्टर लेडी बन चुकी बल्दी बाई का निधन 6 मई को हो गया था. जिसके बाद कांग्रेस नेता विनोद तिवारी बल्दी बाई के गृहग्राम कुल्हाड़ी घाट पहुंचे. उन्होंने बल्दी बाई के पोते धनशाय व बालचन्द से भेंट कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा. बल्दी बाई के पोते को विनोद तिवारी ने निजी सहायता राशि 10 हजार भेंट किया. इसके साथ ही परिवार वालों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए ये आश्वस्त किया कि कभी भी जरूरत होने पर वे हमेशा उनकी मदद को तैयार रहेंगे.

'स्वावलंबन की देवी बल्दी बाई की प्रतिमा होगी स्थापित'

बल्दी बाई से सर्वाधिक बार भेंट कर चुके प्रदेश के नेता विनोद तिवारी ने कहा कि आखिरी बार भी बल्दी बाई को 95 की उम्र में बांस शिल्प कला का काम करते देखा था. उन्होंने कभी भी दूसरों पर अपनी जिम्मेदारी नहीं थोपी. बांस और बर्तन बनाकर अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी की. तिवारी ने कहा कि बल्दी बाई का अपना एक स्वर्णिम इतिहास है. उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनकी याद में कुल्हाड़ी घाट में जल्द ही प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. तिवारी के साथ मैनपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत व अजय बाजपेयी भी मौजूद रहे.

SPECIAL: कोरबा के गांव में अफवाह, वैक्सीन लगवाई तो बांझ हो जाएंगे !

26 मई से गांव में टीका अभियान शुरू होगा

कुल्हाड़ी घाट पहुंचे विनोद तिवारी ने गांव वालों से कोरोना टीकाकरण को लेकर पूछा तो ज्यादातर लोगों ने टीका नहीं लगवाने की बात बताई. गांव वालों ने टीका लगाने से नपुंसकता, दिव्यांगता जैसे कारण बताए. जिस पर विनोद तिवारी ने उनका भ्रम दूर किया और 26 मई को ग्रामीण युवाओं के साथ गांव में पहला टीका लगवाने की बात कही. तिवारी ने कहा कि मानवजाति के संरक्षण के लिए इस आपदा की घड़ी में टीकाकरण बेहद जरूरी है.

राजीव गोद ग्राम की आधार शिला थीं बल्दी बाई

1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपनी पत्नी सोनिया गांधी के साथ कुल्हाड़ी घाट पहुंचे थे. उसी दरम्यान बल्दी बाई के घर पर राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने कंदमूल का स्वाद लिया था. इसी दिन से इस गांव को राजीव गोद ग्राम का दर्जा मिला था. प्रदेश में भाजपा सरकार के काल में यह गांव उपेक्षित था. भूपेश बघेल के सरकार आने के बाद फिर से इस गांव की सुध सिस्टम ने लेना शुरू कर दिया है.

गरियाबंद: कांग्रेस नेता विनोद तिवारी बल्दी बाई के निधन के बाद बुधवार को परिजनों से मिलने उनके गांव पहुंचे. विनोद तिवारी ने परिजनों की मदद करते हुए निजी सहायता राशि उन्हें भेंट की. कांग्रेस नेता ने कहा कि बल्दी बाई स्वावलंबन की देवी है. उनकी प्रतिमा गांव में स्थापित की जाएगी. 26 मई से कुल्हाड़ीघाट में कोरोना वैक्सीनेशन का काम शुरू किया जाएगा. जिसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

baldi Bai statue will be soon installed in kulhadighat village of Gariaband
कांग्रेस नेता विनोद तिवारी बल्दी बाई के परिजनों से मिले

बल्दी बाई के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया

पूर्व पीएम राजीव गांधी को कभी कंद मूल खिला कर कांग्रेस की पोस्टर लेडी बन चुकी बल्दी बाई का निधन 6 मई को हो गया था. जिसके बाद कांग्रेस नेता विनोद तिवारी बल्दी बाई के गृहग्राम कुल्हाड़ी घाट पहुंचे. उन्होंने बल्दी बाई के पोते धनशाय व बालचन्द से भेंट कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उनके परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा. बल्दी बाई के पोते को विनोद तिवारी ने निजी सहायता राशि 10 हजार भेंट किया. इसके साथ ही परिवार वालों को अपना मोबाइल नंबर देते हुए ये आश्वस्त किया कि कभी भी जरूरत होने पर वे हमेशा उनकी मदद को तैयार रहेंगे.

'स्वावलंबन की देवी बल्दी बाई की प्रतिमा होगी स्थापित'

बल्दी बाई से सर्वाधिक बार भेंट कर चुके प्रदेश के नेता विनोद तिवारी ने कहा कि आखिरी बार भी बल्दी बाई को 95 की उम्र में बांस शिल्प कला का काम करते देखा था. उन्होंने कभी भी दूसरों पर अपनी जिम्मेदारी नहीं थोपी. बांस और बर्तन बनाकर अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी की. तिवारी ने कहा कि बल्दी बाई का अपना एक स्वर्णिम इतिहास है. उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनकी याद में कुल्हाड़ी घाट में जल्द ही प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. तिवारी के साथ मैनपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत व अजय बाजपेयी भी मौजूद रहे.

SPECIAL: कोरबा के गांव में अफवाह, वैक्सीन लगवाई तो बांझ हो जाएंगे !

26 मई से गांव में टीका अभियान शुरू होगा

कुल्हाड़ी घाट पहुंचे विनोद तिवारी ने गांव वालों से कोरोना टीकाकरण को लेकर पूछा तो ज्यादातर लोगों ने टीका नहीं लगवाने की बात बताई. गांव वालों ने टीका लगाने से नपुंसकता, दिव्यांगता जैसे कारण बताए. जिस पर विनोद तिवारी ने उनका भ्रम दूर किया और 26 मई को ग्रामीण युवाओं के साथ गांव में पहला टीका लगवाने की बात कही. तिवारी ने कहा कि मानवजाति के संरक्षण के लिए इस आपदा की घड़ी में टीकाकरण बेहद जरूरी है.

राजीव गोद ग्राम की आधार शिला थीं बल्दी बाई

1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी अपनी पत्नी सोनिया गांधी के साथ कुल्हाड़ी घाट पहुंचे थे. उसी दरम्यान बल्दी बाई के घर पर राजीव गांधी और सोनिया गांधी ने कंदमूल का स्वाद लिया था. इसी दिन से इस गांव को राजीव गोद ग्राम का दर्जा मिला था. प्रदेश में भाजपा सरकार के काल में यह गांव उपेक्षित था. भूपेश बघेल के सरकार आने के बाद फिर से इस गांव की सुध सिस्टम ने लेना शुरू कर दिया है.

Last Updated : May 20, 2021, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.