ETV Bharat / state

कोरोना संकट के बीच गरियाबंद में निकाली गई रैली, लोगों को किया गया जागरूक - बरसात में होने वाली बीमारियां

बारिश के मौसम में फैलने वाली बीमारियों से बचने के लिए शुक्रवार को बिंद्रानवागढ़ के आस-पास के गांवों में जागरूकता रैली निकाली गई. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई.

Gariaband latest news,  Gariaband awareness rally
लोगों को किया गया जागरूक
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 8:49 PM IST

गरियाबंद : प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मितानिन और प्रशिक्षिकाओं ने गांव-गांव में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को समझाइश दी. इसी कड़ी में शुक्रवार को देवभोग विकासखंड के गिरसुल पंचायत क्षेत्र सहित आस-पास के गांवों में मितानिन प्रशिक्षिका के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई.

गिरसुल ग्राम पंचायत के सभी मितानिनों और मितानिन प्रशिक्षिका लक्ष्मी मोंगराज ने बारिश के मौसम में फैलने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को बताया. साथ ही इन बीमारियों से बचने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए, इसके बारे में भी बताया. शुक्रवार सुबह से ही क्षेत्र की मितानिन एकजुट होकर कोरोना संक्रमण और मलेरिया जैसे बीमारियों के बारे में जागरूकता लाने का कार्य कर रही हैं.

नारा लागकर लोगों को किया गया जागरूक

ग्रामीण महिलाओं को समझाइश देते हुए मितानिनों और प्रशिक्षिका ने पंचायत क्षेत्र में रैली और नारों के माध्यम से संदेश दिया. जब महिलाएं क्षेत्र में जागरूकता के लिए निकलीं तो 'मच्छरदानी जरूर लगाबो मलेरिया से जान बचाबो', 'गांव के जतन से मलेरिया मिटे वतन से', 'गांव मितानिन साथ-साथ, मलेरिया से लड़े दो-दो हाथ' जैसे नारों से गांव गूंजने लगा. इसके साथ ही गांव में मितानिनों और प्रशिक्षिका ने ग्रामीणों को मच्छर से बचने के उपाय के बारे में भी जानकारी दी.

पढे़ं : जांजगीर-चांपा: पोस्टर से गायब मिली चरणदास मंहत की तस्वीर, समर्थकों ने किया हंगामा

चौराहे पर महिलाओं को संबोधित करते हुए मितानिन प्रशिक्षिका लक्ष्मी मोंगराज ने कहा कि मलेरिया को लेकर आज भी लोगों में कई भ्रांतिया देखने को मिलती हैं. आज के समय में बड़ी संख्या में लोग जागरूक हो गए हैं, लेकिन कई क्षेत्रों में आज भी लक्षण दिखाई देने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देर से पहुंचते हैं, जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है. इसका खामियाजा आगे लोगों को भुगतना पड़ता है. उन्होंने बताया कि अब हर एक केंद्रों में बीमारियों की जांच और इलाज की पूरी व्यवस्था है.

इन महिलाओं ने किया सहयोग

इस आयोजन में मितानिन प्रसिक्षिका लक्ष्मी मोग राज, मितानिन रुकमणी दास, केतकीलता सेन, जगमनी कश्यप, धनमति डोंगरे, तपस्विनी सेन, सुमित्रा चक्रधारी, मालती माझी, कौशल्या माझी, जसवंती कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण महिलाओं का योगदान रहा.

गरियाबंद : प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मितानिन और प्रशिक्षिकाओं ने गांव-गांव में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को समझाइश दी. इसी कड़ी में शुक्रवार को देवभोग विकासखंड के गिरसुल पंचायत क्षेत्र सहित आस-पास के गांवों में मितानिन प्रशिक्षिका के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई.

गिरसुल ग्राम पंचायत के सभी मितानिनों और मितानिन प्रशिक्षिका लक्ष्मी मोंगराज ने बारिश के मौसम में फैलने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को बताया. साथ ही इन बीमारियों से बचने के लिए क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए, इसके बारे में भी बताया. शुक्रवार सुबह से ही क्षेत्र की मितानिन एकजुट होकर कोरोना संक्रमण और मलेरिया जैसे बीमारियों के बारे में जागरूकता लाने का कार्य कर रही हैं.

नारा लागकर लोगों को किया गया जागरूक

ग्रामीण महिलाओं को समझाइश देते हुए मितानिनों और प्रशिक्षिका ने पंचायत क्षेत्र में रैली और नारों के माध्यम से संदेश दिया. जब महिलाएं क्षेत्र में जागरूकता के लिए निकलीं तो 'मच्छरदानी जरूर लगाबो मलेरिया से जान बचाबो', 'गांव के जतन से मलेरिया मिटे वतन से', 'गांव मितानिन साथ-साथ, मलेरिया से लड़े दो-दो हाथ' जैसे नारों से गांव गूंजने लगा. इसके साथ ही गांव में मितानिनों और प्रशिक्षिका ने ग्रामीणों को मच्छर से बचने के उपाय के बारे में भी जानकारी दी.

पढे़ं : जांजगीर-चांपा: पोस्टर से गायब मिली चरणदास मंहत की तस्वीर, समर्थकों ने किया हंगामा

चौराहे पर महिलाओं को संबोधित करते हुए मितानिन प्रशिक्षिका लक्ष्मी मोंगराज ने कहा कि मलेरिया को लेकर आज भी लोगों में कई भ्रांतिया देखने को मिलती हैं. आज के समय में बड़ी संख्या में लोग जागरूक हो गए हैं, लेकिन कई क्षेत्रों में आज भी लक्षण दिखाई देने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देर से पहुंचते हैं, जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है. इसका खामियाजा आगे लोगों को भुगतना पड़ता है. उन्होंने बताया कि अब हर एक केंद्रों में बीमारियों की जांच और इलाज की पूरी व्यवस्था है.

इन महिलाओं ने किया सहयोग

इस आयोजन में मितानिन प्रसिक्षिका लक्ष्मी मोग राज, मितानिन रुकमणी दास, केतकीलता सेन, जगमनी कश्यप, धनमति डोंगरे, तपस्विनी सेन, सुमित्रा चक्रधारी, मालती माझी, कौशल्या माझी, जसवंती कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ता और ग्रामीण महिलाओं का योगदान रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.