ETV Bharat / state

फिंगेश्वर पहुंचे दरोगा से विधायक बने अनूप नाग, ताजा की पुरानी यादें

अनूप नाग विधायक बनने से पहले फिंगेश्वर थाना के प्रभारी थे. इस क्षेत्र में उनकी काफी लोकप्रियता भी थी.

फिंगेश्वर पहुंचे दरोगा से विधायक बने अनूप नाग
author img

By

Published : Apr 29, 2019, 8:13 PM IST

गरियाबंदः अंतागढ़ विधायक अनूप नाग सोमवार को फिंगेश्वर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने फिंगेश्वर को अपनी कर्मभूमि बताते हुए लोगों का अभिवादन किया.

फिंगेश्वर पहुंचे दरोगा से विधायक बने अनूप नाग

बता दें कि अनूप नाग विधायक बनने से पहले फिंगेश्वर थाना के प्रभारी थें. इस क्षेत्र में उनकी काफी लोकप्रियता भी थी. दरअसल अनूप नाग फिंगेश्वर में आयोजित राज्यस्तरीय मानस गान के समापन समारोह में पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

लोगों का मिला प्यार
इस मौके पर अनूप नाग ने कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट की 30 साल की सर्विस को मैंने अपने जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण माना है. यहां के लोगों के प्यार के कारण ही मैं लंबे समय तक यहां अपनी सेवाएं दे पाया. इसी का फल है कि मैं आज विधायक के रूप में अंतागढ़ की सेवा कर रहा हूं.

गरियाबंदः अंतागढ़ विधायक अनूप नाग सोमवार को फिंगेश्वर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस मौके पर उन्होंने फिंगेश्वर को अपनी कर्मभूमि बताते हुए लोगों का अभिवादन किया.

फिंगेश्वर पहुंचे दरोगा से विधायक बने अनूप नाग

बता दें कि अनूप नाग विधायक बनने से पहले फिंगेश्वर थाना के प्रभारी थें. इस क्षेत्र में उनकी काफी लोकप्रियता भी थी. दरअसल अनूप नाग फिंगेश्वर में आयोजित राज्यस्तरीय मानस गान के समापन समारोह में पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया.

लोगों का मिला प्यार
इस मौके पर अनूप नाग ने कहा कि पुलिस डिपार्टमेंट की 30 साल की सर्विस को मैंने अपने जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण माना है. यहां के लोगों के प्यार के कारण ही मैं लंबे समय तक यहां अपनी सेवाएं दे पाया. इसी का फल है कि मैं आज विधायक के रूप में अंतागढ़ की सेवा कर रहा हूं.

Intro:एक रिटायर्ड थानेदार जब बन कर लौटा विधायक तो ऐसा हुआ स्वागत

गरियाबंदः---गरियाबंद जिले में एक ऐसे थानेदार थे जो रिटायर्ड होने के बाद अपने गांव तो चले गए पर साल भर के अंदर विधायक बन कर लौटे , जी हां हम बात कर रहे है अंतागढ़ विधानसभा के विधायक अनूप नाग का ।


Body:दरअसल अंतागढ़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक अनूप नाग फिंगेश्वर पहुचे, लेकिन इसमें खास बात यह है, की विधायक अनूप नाग विधायक बनने से पहले वे फिंगेश्वर थाना में ना केवल थाना प्रभारी थे, बल्कि इस क्षेत्र उनकी काफी लोकप्रियता थी, यह तब देखने को मिला था जब वे रिटायर्ड हुए तो उनकी विदाई समारोह में स्कुली बच्चे सहित जन सैलाब उमड़ पड़ा था, बहुतों की आंखे नाम हो गई थी,और जब अनूप नाग अपने गृह ग्राम अंतागढ़ गए तो वहां कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़े और जीत कर बन गए दरोगा से विधायक, अनूप नाग इस बात को बार-बार ज्ञात करते है, उन्हों ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ में जहा भी जाते है, विदाई समारोह की चर्चा होती है,वैसे अनूप नाग फिंगेश्वर में आयोजित राज्यस्तरीय मानस गान के समापन समारोह में शामिल होने फिंगेश्वर पहुचे, जिनके प्रथम नगर आगमन पर नगर के नागरिकों ने जोरदार स्वागत किया गया, दूर दराज से लोगो विधायक अनूप नाग से मिलने पहुचे यह देख अनूप नाग बेहद ही खुश हो गए, अनूप नाग राज्यस्तरीय मानस गान के समापन समारोह कार्यक्रम में शामिल हुए। इस मौके पर अनूप नाग ने कहा कि पुलिस डिपार्टमेंटल की 30 साल की सर्विश में फिंगेश्वर को मैने अपने जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण माना है, यहां के लोगो का सद्भावना, प्रेम मेरे प्रति देखने को मिला यही वजह रही कि मैं लम्बे अवधि तक तक यहां अपनी सेवाएं दी,और यहां की जनता ने मुझे सहयोग प्रदान किया इस लिए फिंगेश्वर को मैंने अपना कर्मभूमि मना है,और इसी का फल है कि मैन आज थाने दार से अंतागढ़ जैसे पिछड़े आदिवासी अंचल तथा घोर नक्सवाद की पीड़ा झेल रहे विधानसभा क्षेत्र की सेवा करने का मौका मिला है, निश्चित ही मैं फिंगेश्वर के योगदान को कभी नही भूल पाऊंगा।Conclusion:बाइट अनूप नाग विधायक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.