गरियाबंद: दशहरे में नाटक के दौरान आग से करतब दिखाना एक कलाकार को महंगा पड़ गया. कलाकार खास किरदार को निभाते-निभाते आग से जुड़ा करतब दिखाने लगा. इस दौरान उसके बाल और कपड़ों में आग लग गई. हादसे के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई.
दरअसल, विकास समिति फुलझर की ओर से नाटक का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें एक कलाकार डरावना किरदार निभाने के लिए आग से स्टंट करने लगा. उसने अपने मुंह में केरोसिन तेल डालकर मशाल में शोले भड़काने की कोशिश की. इस दौरान आग उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में लग गई, जिससे हादसा हो गया. इस बीच कलाकार ने मशाल और अपने सिर पर लगाए हुए नकली बाल को दूर फेंककर अपनी जान बचाने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में कलाकार का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है.
पढ़ें- उदंती अभयारण्य में सैकड़ों पेड़ों की बलि पर सीएम ने क्या कहा, देखें
घटना के बाद भी जारी रहा कार्यक्रम
घटना के बाद भी कलाकारों का मनोबल नहीं गिरा और दोबारा भीड़ इकट्ठा कर फिर से कार्यक्रम हुआ. हालांकि कलाकार का चेहरा झुलसने के चलते उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. ऐसी ही एक घटना नवरात्र के दौरान करेली गांव में भी हुई है.