ETV Bharat / state

VIDEO: कलाकार को करतब दिखाना पड़ा महंगा, जाते-जाते बची जान - गरियाबंद में आग से हादसा

दशहरे में नाटक मंचन के दौरान एक कलाकार को करतब दिखाना महंगा पड़ गया. आग से जुड़ा करतब दिखाते वक्त कलाकार की जान जाते-जाते बची, बड़ा हादसा टला.

कलाकार को करतब दिखाना पड़ा महंगा
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 2:06 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 10:55 PM IST

गरियाबंद: दशहरे में नाटक के दौरान आग से करतब दिखाना एक कलाकार को महंगा पड़ गया. कलाकार खास किरदार को निभाते-निभाते आग से जुड़ा करतब दिखाने लगा. इस दौरान उसके बाल और कपड़ों में आग लग गई. हादसे के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

कलाकार को करतब दिखाना पड़ा महंगा

दरअसल, विकास समिति फुलझर की ओर से नाटक का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें एक कलाकार डरावना किरदार निभाने के लिए आग से स्टंट करने लगा. उसने अपने मुंह में केरोसिन तेल डालकर मशाल में शोले भड़काने की कोशिश की. इस दौरान आग उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में लग गई, जिससे हादसा हो गया. इस बीच कलाकार ने मशाल और अपने सिर पर लगाए हुए नकली बाल को दूर फेंककर अपनी जान बचाने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में कलाकार का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है.

पढ़ें- उदंती अभयारण्य में सैकड़ों पेड़ों की बलि पर सीएम ने क्या कहा, देखें

घटना के बाद भी जारी रहा कार्यक्रम

घटना के बाद भी कलाकारों का मनोबल नहीं गिरा और दोबारा भीड़ इकट्ठा कर फिर से कार्यक्रम हुआ. हालांकि कलाकार का चेहरा झुलसने के चलते उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. ऐसी ही एक घटना नवरात्र के दौरान करेली गांव में भी हुई है.

गरियाबंद: दशहरे में नाटक के दौरान आग से करतब दिखाना एक कलाकार को महंगा पड़ गया. कलाकार खास किरदार को निभाते-निभाते आग से जुड़ा करतब दिखाने लगा. इस दौरान उसके बाल और कपड़ों में आग लग गई. हादसे के बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

कलाकार को करतब दिखाना पड़ा महंगा

दरअसल, विकास समिति फुलझर की ओर से नाटक का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें एक कलाकार डरावना किरदार निभाने के लिए आग से स्टंट करने लगा. उसने अपने मुंह में केरोसिन तेल डालकर मशाल में शोले भड़काने की कोशिश की. इस दौरान आग उसके शरीर के ऊपरी हिस्से में लग गई, जिससे हादसा हो गया. इस बीच कलाकार ने मशाल और अपने सिर पर लगाए हुए नकली बाल को दूर फेंककर अपनी जान बचाने का प्रयास किया. स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस हादसे में कलाकार का चेहरा बुरी तरह झुलस गया है.

पढ़ें- उदंती अभयारण्य में सैकड़ों पेड़ों की बलि पर सीएम ने क्या कहा, देखें

घटना के बाद भी जारी रहा कार्यक्रम

घटना के बाद भी कलाकारों का मनोबल नहीं गिरा और दोबारा भीड़ इकट्ठा कर फिर से कार्यक्रम हुआ. हालांकि कलाकार का चेहरा झुलसने के चलते उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. ऐसी ही एक घटना नवरात्र के दौरान करेली गांव में भी हुई है.

Intro:VIDEO- भूतनी की जान पड़ी आफत में


गरियाबंद---शीर्षक पढ़कर कुछ अटपटा जरूर लगा होगा मगर यह सच है बस भूतनी नकली थी, नाटक मंडली वाली, जी हां सैकड़ों लोगों की भीड़ के बीच हो रहे कार्यक्रम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब लोगों को अपने भयानक अंदाज से डराने आई एक भूतनी आग की लपटों में घिर गई .....जानिए क्या है पूरा मामला.....


Body:फिंगेश्वर के ग्राम फुलझर गांव में एक बड़ी घटना घटते घटते टल गई दरअसल ग्राम विकास समिति फुलझर द्वारा दशहरा के दिन बाद नाटक मंडली द्वारा झांकी कार्यक्रम बजरंग चौक में रखा गया था कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहा था इसमें कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने भूत प्रेत की झांकियां और कई प्रकार के मंचन कार्यक्रम कलाकारों द्वारा दिखाया जा रहा था तभी एक कलाकार दर्शकों के पीछे से भूतनी का वेश धारण कर हाथ में मशाल लिए मंच पर पहुंचा वहीं एक बैगा पुजारी उस भूतनी को मंत्र मारकर झाड़-फूंक कर भगाने का प्रयास कर रहा था तभी भूतनी ने लोगों को और अधिक डराने के लिए मुंह में मिट्टी तेल भरकर मुंह से आग निकालने का प्रयास किया किंतु यह उल्टा पड़ गया मिट्टी तेल भूतनी के नकली बाल में लग गया और उसके नकली बाल व साड़ी पर आग लग गई झाड़-फूंक कर रहा बैगा भूतनी पर आग लगाता हुआ देख उल्टे पांव भागने लगा इस आग से कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दर्शकों के बीच हड़कंप मच गया सभी इधर-उधर भागने लगे इस बीच भूतनी बने कलाकार ने मशाल और अपने सिर पर लगाए हुए नकली बाल को दूर फेंक कर अपनी जान बचाने का प्रयास किया परंतु साड़ी में आग लग चुका था किसी तरह लोगों की मदद से साड़ी हटाकर आग पर काबू पाया जा सका इस तरह मंच पर सैकड़ों लोगों की मौजूदगी के बीच एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया Conclusion:घटना के बाद भी कलाकारों का मनोबल नहीं गिरा और दुबारा भीड़ एकत्र कर फिर से कार्यक्रम का आयोजन हुआ। हालांकि भूतनी बने कलाकार का चेहरा झुलसने के चलते उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। ऐसी ही एक घटना नवरात्रि के दौरान करेली गांव में भी होने की सूचना मिली है

बाइट-यादराम साहू स्थानीय युवक
Last Updated : Oct 10, 2019, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.