ETV Bharat / state

गरियाबंद: हादसे को दावत देती सिंचाई विभाग की सुरंग

सिंचाई विभाग द्वारा बनाये गए सुरंग में गड्ढा होने से एक बाइक सवार उसमें गिर गया, हालांकि आस पास के लोगों ने बाइक सवार को तो बचा लिया. लेकिन अब यहां से गुजरने से लोग काफी डर रहे हैं.

हादसे को दावत देती सिंचाई विभाग का सुरंग
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 10:01 AM IST

गरियाबंद: जिला मुख्यालय के नीचे सुरंग खोदकर सुर्खियों में आने वाला सिंचाई विभाग पर अब सवाल उठने लगे हैं. इसी के साथ विभाग अब सुरंग से होने वाली परेशानियों को लेकर पल्ला भी झाड़ने लगा है.

सुरंग में गड्ढा

दो महीने पहले बने सुरंग में गड्ढा हो गया है, जिसमें आज एक बाइक सवार गिर गया. जिससे बाइक सवार को गंभीर चोटें आई है. हालांकि समय रहते वहां से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह उसकी बाइक और उसे बाहर निकाल लिया. जिससे बड़ा हादसा टला गया.

सिंचाई विभाग गलती मानने से कर रहा इनकार
हालांकि, मामला सामने आने के बाद अब सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच सुरंग मरम्मत का काम शुरू कर दिए हैं., लेकिन लापरवाही का मानने को तैयार नहीं हैं. इस गलती को छोटी मरम्मत कह विभाग टालने में लगा है.

रास्ते से गुजरने वालों में डर
यह रास्ता स्कूल और कॉलेज के ठीक सामने है, लगभग 950 बच्चे रोज इस रास्ते से गुजरते हैं. जिसे लेकर लोग अब इस रास्ते से होकर गुजरने में डरने लगे हैं.

गरियाबंद: जिला मुख्यालय के नीचे सुरंग खोदकर सुर्खियों में आने वाला सिंचाई विभाग पर अब सवाल उठने लगे हैं. इसी के साथ विभाग अब सुरंग से होने वाली परेशानियों को लेकर पल्ला भी झाड़ने लगा है.

सुरंग में गड्ढा

दो महीने पहले बने सुरंग में गड्ढा हो गया है, जिसमें आज एक बाइक सवार गिर गया. जिससे बाइक सवार को गंभीर चोटें आई है. हालांकि समय रहते वहां से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह उसकी बाइक और उसे बाहर निकाल लिया. जिससे बड़ा हादसा टला गया.

सिंचाई विभाग गलती मानने से कर रहा इनकार
हालांकि, मामला सामने आने के बाद अब सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच सुरंग मरम्मत का काम शुरू कर दिए हैं., लेकिन लापरवाही का मानने को तैयार नहीं हैं. इस गलती को छोटी मरम्मत कह विभाग टालने में लगा है.

रास्ते से गुजरने वालों में डर
यह रास्ता स्कूल और कॉलेज के ठीक सामने है, लगभग 950 बच्चे रोज इस रास्ते से गुजरते हैं. जिसे लेकर लोग अब इस रास्ते से होकर गुजरने में डरने लगे हैं.

Intro:महत्वपूर्ण खबर----

एंकर--जिला मुख्यालय के नीचे सुरंग खोदकर सुर्खियां बटोरने वाले सिंचाई विभाग की सुरंग में बड़ी लापरवाही का आरोप गरियाबंद के लोग लगा रहे है दरअसल आज उस सुरंग के ठीक ऊपर बेहद विचित्र और काफी गंभीर घटना हुई सुरंग के 20 फीट ऊपर मिट्टी की सड़क पर मोटरसाइकिल चला रहा है एक आदमी सीधे नीचे धंस गया 3 फीट की मोटरसाइकिल और उस पर बैठा 5:30 आदमी गले तक गड्ढे में घुस गया चीख-पुकार मचाने पर आसपास जा रहे राहगीर किसी तरह उसे पकड़कर बाहर निकाले Body:फिर बांस और कई चीजों की सहायता से उसकी मोटरसाइकिल गड्ढे से निकाली गई दरअसल गड्ढा दिखने में एकदम सामान्य था किंतु लगभग 15 फीट से अधिक गहरा था इसका पता तब चला जब लोगो तब चला जब गिरने वाले व्यक्ति को निकालने के बाद उस गड्ढे में बांस डालकर गहराई देखी गई लोगों का साथ साथ आरोप है कि सुरंग की जॉइंट मैं ऐसा लिख कर आ गया कि 20 फीट गहराई की मिट्टी बह गई और नीचे सुरंग से ठीक ऊपर तक गड्ढा बन गया लोगों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है अचानक हुई इस विचित्र घटना से हर कोई भौचक्का रह गया सिंचाई विभाग मामले को दबाने में लगा हुआ है उसके कर्मचारी मरम्मत करने तो पहुंचे मगर यह मांन नही रहे की सुरंग में कोई गलती है हालांकि उस गड्ढे को भरने में 3 हाइवा मुरुम लग गई मगर अधिकारी इसे महज सड़क की छोटी सी मरम्मत कह रहे हैं इन सबके बीच इस गड्ढे में डूबते डूबते बचने वाला नीरज सेन नाम का पालक साफ कहता है कि अगर यह घटना स्कूल से लौटते समय की बजाए जाते समय होती तो शायद बच्ची डूब जाती स्कूल प्रबंधन भी इसे लेकर गंभीर गलती बताते हुए खासी नाराजगी जता रहा है मगर सिंचाई विभाग अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है
....... मामले में सबसे बड़ी और गंभीर बात यह है कि यह सड़क एक स्कूल और एक कॉलेज के ठीक सामने हैं स्कूल आने जाने वाले लगभग साडे 500 बच्चे एवं 400 कॉलेज के छात्र छात्राएं इस घटना से बेहद डरे हुए हैं कि पता नहीं फिर कब कहां सड़क के नीचे गड्ढा हो जाए और कहे कोई उसमें समा ना जाए

Conclusion:बाइट--- नीरज सेन गड्ढे में गिरने वाला पीड़ित

बाइट-- निलंबर सोनी शिक्षक

बाइट-- श्री बरुआ एसडीओ सिचाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.