गरियाबंद: जिला मुख्यालय के नीचे सुरंग खोदकर सुर्खियों में आने वाला सिंचाई विभाग पर अब सवाल उठने लगे हैं. इसी के साथ विभाग अब सुरंग से होने वाली परेशानियों को लेकर पल्ला भी झाड़ने लगा है.
दो महीने पहले बने सुरंग में गड्ढा हो गया है, जिसमें आज एक बाइक सवार गिर गया. जिससे बाइक सवार को गंभीर चोटें आई है. हालांकि समय रहते वहां से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह उसकी बाइक और उसे बाहर निकाल लिया. जिससे बड़ा हादसा टला गया.
सिंचाई विभाग गलती मानने से कर रहा इनकार
हालांकि, मामला सामने आने के बाद अब सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच सुरंग मरम्मत का काम शुरू कर दिए हैं., लेकिन लापरवाही का मानने को तैयार नहीं हैं. इस गलती को छोटी मरम्मत कह विभाग टालने में लगा है.
रास्ते से गुजरने वालों में डर
यह रास्ता स्कूल और कॉलेज के ठीक सामने है, लगभग 950 बच्चे रोज इस रास्ते से गुजरते हैं. जिसे लेकर लोग अब इस रास्ते से होकर गुजरने में डरने लगे हैं.