ETV Bharat / state

गरियाबंद में नेशनल हाई-वे के पास पहुंचा 15 हाथियों का दल

गरियाबंद में बीते कुछ दिनों से हाथियों के दल विचरण कर रहा. बीती रात ये दल जिले के नेशनल हाई-वे पर पहुंच गया. जिससे हाई-वे के दोनों ओर वाहनों को रोकना पड़ा. हाथियों के दल की मैनपुर के नजदीक पहुंचने की जानकारी लगते ही ग्राम छुईहा, गोपालपुर, गौरघाट सहित दर्जन भर गांवों के ग्रामीण युवकों ने रात में मशाल लेकर गांव के सीमाओं पर बाजा बजाया. ताकि हाथियों का दल गांवों में प्रवेश ना कर सके.

author img

By

Published : May 25, 2021, 3:09 PM IST

Elephant team reached the villages of Gariyaband
नेशनल हाइवे में पहुंचा 15 हाथियों का दल

गरियाबंद: वन परिक्षेत्र मैनपुर में पिछले चार-पांच दिनाें से 15 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है. जिले में रात लगभग 9 बजे अचानक हाथियों का दल मैनपुर-गरियाबंद नेशनल हाई-वे के पास पहुंच गए. जिसके बाद हाथियों ने नेशनल हाई-वे पार करने में आधे घंटे लगा दिए. जिसके कारण कुछ देर तक गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कत हुई.

हाथियों के दल को मैनपुर के नजदीक पहुंचने की जानकारी मिलते ही ग्राम छुईहा, गोपालपुर, गौरघाट, साल्हेभाठ, कोदोभाठ सहित दर्जन भर गांवों के ग्रामीण युवकों ने रात में मशाल लेकर गांव की सीमाओं पर बाजा बजाया. ग्रामीणों का मानना है कि बाजा बजने से हाथियों का दल गांव के तरफ नहीं आता. जिसके कारण आधी रात तक ग्रामीणों को गांव के सीमाओं में बाजा बजाते सुना गया. फिलहाल इन 15 हाथियों के दल में दो नन्हें हाथी भी है.

गरियाबंद के धान संग्रहण केंद्र कुंडेल भाटा में फिर हाथी ने दी दस्तक

गौरघाट गांव की फसलों को पहुंचाया नुकसान

इन हाथियों के दल ने नेशनल हाइवे को पार करने से पहले ग्राम गौरघाट में किसान साधुलाल, कांशीराम, सरपंच खेलन दीवान, रामलाल, चन्दुलाल, श्यामलाल के धान की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया. हाथियों ने खेतों में फसलों को बुरी तरह रौंद डाला है. ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान ने बताया कि गौरघाट एफसीआई गोदाम के पास खेत में हाथियों का दल रात 8:30 बजे ही पहुंच गया था. जिसके बाद आसपास के गांवों को तत्काल सूचित किया गया. लेागों को अपनी सुरक्षा को देखते हुए घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई. हाथियों ने नेशनल हाई-वे पार कर एफसीआई गोदाम के पीछे किसानों की बाड़ियों और खेतों को नुकसान पहुंचाया.

दल से अलग हुए 3 हाथी

दल से निकलकर तीन हाथियों ने मैनपुर के शीतला मंदिर और हरदीभाठा के सीमा पर पहुंच गए. इसके बाद वो हाथी ग्राम छुईहा जंगल से सागौन प्लांटेसन होते हुए हाथियों का दल रात रात 12 बजे के आसपास गोपालपुर पहुंचा.

तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला

कटी फसल की रखवाली नहीं कर पा रहे किसान

किसानों के लिए चिंचा की बात यह है कि दिनभर हाथियों का दल जंगल में जहां पानी की सुविधा होती है. वहीं डेरा डाल रहे और रात 8 बजे के बाद आगे बढ़ रहे हैं. फिलहाल हाथियों के अचानक मैनपुर के नजदीक पहुंच जाने से ग्राम मैनपुर, हरदीभाठा, भाठीगढ़, भटगांव, गढ़ियाभाठा, गोपालपुर सहित लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों में दहशत देखने को मिल रही है. इन गांवों में इन दिनों धान की फसलों की कटाई का काम चल रहा है. ऐसे में किसान अपने फसल की रखवाली के लिए रात में खेतों में रहते हैं. लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से हाथियों के दल के क्षेत्र में आ जाने से किसान फसल रखवाली करना छोड़ दिए हैं. जिसे लेकर वे काफी परेशान हैं.

वन विभाग लगातार गांव में करवा रहे मुनादी

वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम के साथ वन अमला और हाथी मित्रदल के सदस्य हाथी प्रभावित गांवों में पहुंच रहे हैं. वहां वे लेागों से अपील कर रहे हैं कि अपनी सुरक्षा को देखते हुए जंगल की तरफ न जाए, घर के बाहर रात में अकेले न निकलें, साथ ही हाथियों के गतिविधियाें पर वन विभाग लगातार नजर रखे हुए हैं. इस कार्य में क्षेत्र के सभी वन कर्मचारियों को लगाया गया है. इसके अलावा हाथी मित्र दल के लोग भी लोगों और हाथियों को एक दूसरे से दूर रखने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

गरियाबंद: वन परिक्षेत्र मैनपुर में पिछले चार-पांच दिनाें से 15 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है. जिले में रात लगभग 9 बजे अचानक हाथियों का दल मैनपुर-गरियाबंद नेशनल हाई-वे के पास पहुंच गए. जिसके बाद हाथियों ने नेशनल हाई-वे पार करने में आधे घंटे लगा दिए. जिसके कारण कुछ देर तक गाड़ियों की आवाजाही में दिक्कत हुई.

हाथियों के दल को मैनपुर के नजदीक पहुंचने की जानकारी मिलते ही ग्राम छुईहा, गोपालपुर, गौरघाट, साल्हेभाठ, कोदोभाठ सहित दर्जन भर गांवों के ग्रामीण युवकों ने रात में मशाल लेकर गांव की सीमाओं पर बाजा बजाया. ग्रामीणों का मानना है कि बाजा बजने से हाथियों का दल गांव के तरफ नहीं आता. जिसके कारण आधी रात तक ग्रामीणों को गांव के सीमाओं में बाजा बजाते सुना गया. फिलहाल इन 15 हाथियों के दल में दो नन्हें हाथी भी है.

गरियाबंद के धान संग्रहण केंद्र कुंडेल भाटा में फिर हाथी ने दी दस्तक

गौरघाट गांव की फसलों को पहुंचाया नुकसान

इन हाथियों के दल ने नेशनल हाइवे को पार करने से पहले ग्राम गौरघाट में किसान साधुलाल, कांशीराम, सरपंच खेलन दीवान, रामलाल, चन्दुलाल, श्यामलाल के धान की फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया. हाथियों ने खेतों में फसलों को बुरी तरह रौंद डाला है. ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान ने बताया कि गौरघाट एफसीआई गोदाम के पास खेत में हाथियों का दल रात 8:30 बजे ही पहुंच गया था. जिसके बाद आसपास के गांवों को तत्काल सूचित किया गया. लेागों को अपनी सुरक्षा को देखते हुए घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई. हाथियों ने नेशनल हाई-वे पार कर एफसीआई गोदाम के पीछे किसानों की बाड़ियों और खेतों को नुकसान पहुंचाया.

दल से अलग हुए 3 हाथी

दल से निकलकर तीन हाथियों ने मैनपुर के शीतला मंदिर और हरदीभाठा के सीमा पर पहुंच गए. इसके बाद वो हाथी ग्राम छुईहा जंगल से सागौन प्लांटेसन होते हुए हाथियों का दल रात रात 12 बजे के आसपास गोपालपुर पहुंचा.

तेंदूपत्ता तोड़ने जंगल गई महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला

कटी फसल की रखवाली नहीं कर पा रहे किसान

किसानों के लिए चिंचा की बात यह है कि दिनभर हाथियों का दल जंगल में जहां पानी की सुविधा होती है. वहीं डेरा डाल रहे और रात 8 बजे के बाद आगे बढ़ रहे हैं. फिलहाल हाथियों के अचानक मैनपुर के नजदीक पहुंच जाने से ग्राम मैनपुर, हरदीभाठा, भाठीगढ़, भटगांव, गढ़ियाभाठा, गोपालपुर सहित लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों में दहशत देखने को मिल रही है. इन गांवों में इन दिनों धान की फसलों की कटाई का काम चल रहा है. ऐसे में किसान अपने फसल की रखवाली के लिए रात में खेतों में रहते हैं. लेकिन पिछले तीन-चार दिनों से हाथियों के दल के क्षेत्र में आ जाने से किसान फसल रखवाली करना छोड़ दिए हैं. जिसे लेकर वे काफी परेशान हैं.

वन विभाग लगातार गांव में करवा रहे मुनादी

वन विभाग के एसडीओ राजेन्द्र सोरी, वन परिक्षेत्र अधिकारी मैनपुर संजीत मरकाम के साथ वन अमला और हाथी मित्रदल के सदस्य हाथी प्रभावित गांवों में पहुंच रहे हैं. वहां वे लेागों से अपील कर रहे हैं कि अपनी सुरक्षा को देखते हुए जंगल की तरफ न जाए, घर के बाहर रात में अकेले न निकलें, साथ ही हाथियों के गतिविधियाें पर वन विभाग लगातार नजर रखे हुए हैं. इस कार्य में क्षेत्र के सभी वन कर्मचारियों को लगाया गया है. इसके अलावा हाथी मित्र दल के लोग भी लोगों और हाथियों को एक दूसरे से दूर रखने के प्रयास में जुटे हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.