गरियाबंद: वन मंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देशानुसार वन विभाग की ओर से वनों की अवैध कटाई और वन्य प्राणियों के अवैध शिकार की रोकथाम के लिए निगरानी की जा रही है. गरियाबंद वन मंडल में पाण्डुका वन परिक्षेत्र में 18 जुलाई को एक नर चीतल की खाल के साथ पुलिस ने 6 शिकारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया.
अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) अरुण पांडेय ने बताया कि चीतल के शिकार में इन आरोपियों में ग्राम गायडबरी थाना छुरा के भवानी कंवर, आत्मा राम दीवान, लाल सिंह दीवान, घनश्याम गोंड़, टिकेश गोंड़ और भागवत गोंड़ शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही वन मंडलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन में तत्काल टीम गठित की गई.
पढ़ें- SECL की बंद पड़ी खदान से लोहा चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार, 2 टन लोहा जब्त
6 आरोपी को भेजा जेल
टीम ने निशानदेही के आधार पर घटना स्थल से चीतल की खाल बरामद की और आरोपी आत्मा राम दीवान की बाड़ी से खुदाई कर चीतल की सींग और सिर बरामद कर लिया है.