ETV Bharat / state

रविवार को गरियाबंद में पाए गए कोरोना के 59 मरीज - छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले

गरियाबंद में कोरोना मरीजों की संख्या फिर बढ़ रही है. जिले में रविवार को 59 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है.

59 corona patients found in gariaband
गरियाबंद में कोरोना के मरीज
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 2:50 AM IST

गरियाबंद: होली के दिन पहले यानी रविवार को जिले में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आए हैं. देर शाम तक जिले में 59 मरीजो की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा मरीज गरियाबंद विकासखण्ड से सामने आए है. इसके अलावा राजिम, छूरा, देवभोग और मैनपुर से भी बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग पॉजिटिव पाए गए हैं.

  • गरियाबंद के आमदी गांव से 3 पुरुष, 2 महिलाएं और एक युवतीं पॉजिटिव आई है.
  • दर्रीपार से 2 पुरुष, सिंगपुर से एक युवती, मंजरकट्टा से 2 पुरुष, धौंधोरा परसदा से एक पुरुष, पाथरमोहदा और कोदोहरदी के वार्ड 3 से एक-एक महिला पॉजिटिव पाई गई है.
  • गरियाबंद के वार्ड 7 से एक पुरुष, वार्ड 9 से एक पुरुष, वार्ड 3 से 3 पुरुष, वार्ड 13 से एक महिला, शिक्षक नगर से एक पुरुष एक महिला, थाना से एक महिला के अलावा गरियाबंद और आसपास क्षेत्र से एक 16 साल के युवक सहित 3 बच्चियां भी कोरोना संक्रमित पाई गई है.
  • राजिम क्षेत्र के कोपरा से एक महिला, धमनी के वार्ड 1 से एक पुरुष, सिंधौरी से एक पुरुष, तरी, पोखरा, बरुला और देवरी से एक-एक पुरुष, चौबेबांधा के वार्ड 10 से एक महिला, किरवई से एक महिला और एक पुरुष सहित राजिम के वार्ड 1 से एक पुरुष, 8 से एक पुरुष और वार्ड 14 से एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 2,153 नए कोरोना मरीज

  • छूरा से एक महिला, गाड़ाघाट के वार्ड 2 से एक पुरुष, वार्ड 3 से एक महिला और पांडुका के वार्ड 16 से एक महिला संक्रमित पाई गई है. मैनपुर से एक पुरुष एक महिला, जाड़ापदर से एक पुरुष एक बालिका, सातधारा के वार्ड 3 से एक पुरुष और देवभोग से 4 पुरुष 2 महिलाएं और एक युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

फिर बढ़ रहे आंकड़े

आंकड़ो को देखकर एक बार फिर कहा जा सकता है कि जिले में कोरोना मरीजो की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी है. जिला प्रशासन ने नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.

गरियाबंद: होली के दिन पहले यानी रविवार को जिले में बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आए हैं. देर शाम तक जिले में 59 मरीजो की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा मरीज गरियाबंद विकासखण्ड से सामने आए है. इसके अलावा राजिम, छूरा, देवभोग और मैनपुर से भी बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग पॉजिटिव पाए गए हैं.

  • गरियाबंद के आमदी गांव से 3 पुरुष, 2 महिलाएं और एक युवतीं पॉजिटिव आई है.
  • दर्रीपार से 2 पुरुष, सिंगपुर से एक युवती, मंजरकट्टा से 2 पुरुष, धौंधोरा परसदा से एक पुरुष, पाथरमोहदा और कोदोहरदी के वार्ड 3 से एक-एक महिला पॉजिटिव पाई गई है.
  • गरियाबंद के वार्ड 7 से एक पुरुष, वार्ड 9 से एक पुरुष, वार्ड 3 से 3 पुरुष, वार्ड 13 से एक महिला, शिक्षक नगर से एक पुरुष एक महिला, थाना से एक महिला के अलावा गरियाबंद और आसपास क्षेत्र से एक 16 साल के युवक सहित 3 बच्चियां भी कोरोना संक्रमित पाई गई है.
  • राजिम क्षेत्र के कोपरा से एक महिला, धमनी के वार्ड 1 से एक पुरुष, सिंधौरी से एक पुरुष, तरी, पोखरा, बरुला और देवरी से एक-एक पुरुष, चौबेबांधा के वार्ड 10 से एक महिला, किरवई से एक महिला और एक पुरुष सहित राजिम के वार्ड 1 से एक पुरुष, 8 से एक पुरुष और वार्ड 14 से एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 2,153 नए कोरोना मरीज

  • छूरा से एक महिला, गाड़ाघाट के वार्ड 2 से एक पुरुष, वार्ड 3 से एक महिला और पांडुका के वार्ड 16 से एक महिला संक्रमित पाई गई है. मैनपुर से एक पुरुष एक महिला, जाड़ापदर से एक पुरुष एक बालिका, सातधारा के वार्ड 3 से एक पुरुष और देवभोग से 4 पुरुष 2 महिलाएं और एक युवती की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

फिर बढ़ रहे आंकड़े

आंकड़ो को देखकर एक बार फिर कहा जा सकता है कि जिले में कोरोना मरीजो की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग ने एक बार फिर लोगों को कोरोना नियमों का पालन करने की सलाह दी है. जिला प्रशासन ने नियमों के पालन को लेकर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.