गरियाबंद: बीती शाम आए तेज आंधी-तूफान के कारण एक ओर जहां कई पेड़ टूटकर जमीन पर गिरे तो वहीं दूसरी ओर हाईटेंशन तार की चपेट में आने से अमलीपदर के तेतलकुट्टी गांव में 5 मवेशियों की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि जब सोमवार की शाम तार टूट कर नीचे गिरा तो लाइन में सप्लाई बंद नहीं हुई थी, जिसके बाद मंगलवार की सुबह मवेशी इसकी चपेट में आ गए. वहीं मवेशी मालिकों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
वहीं अमलीपदर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तपेश्वर ठाकुर और स्थानीय निवासी लंबोदर साहू ने बताया कि सुबह मवेशी चारा चरने के लिए खेतों में गए थे. इसी दौरान गुडीपारा रास्ते में मवेशी एक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए, जिससे 5 मवेशी की मौके पर ही मौत हो गई. उन्होंने बताया कि संभवत बीती रात को आई तूफान में बिजली का तार टूटकर जमीन पर गिर गया था. आज जैसे ही जानवर वहां चरने के लिए पहुंचे तो उसकी चपेट में आ गए. घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत और पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचे हैंं.