ETV Bharat / state

गरियाबंद में कोरोना से तीन की मौत, कोपरा गांव के ग्रामीणों में दहशत - गरियाबंद में कोविड अपडेट

गरियाबंद में कोरोना से 3 और मौतें हुई हैं. इसके साथ ही गरियाबंद में कोरोना से मौत का आंकड़ा 12 से ज्यादा हो गया है.

3-covid-petient-died-due-to-corona-in-gariyaband
गरियाबंद में कोरोना से तीन मरीजों की मौत
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 8:12 PM IST

गरियाबंद : कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है, हर दिन मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इस बीच गरियाबंद में तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गई है. तीनों व्यक्ति बुजुर्ग हैं. वही कोपरा गांव के 11 से अधिक लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, कुछ का इलाज कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं कुछ मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इन सबके बीच पंचायत के लोग सक्रिय हो गए हैं और गांव में लोगों से सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं. ग्राम पंचायत भवन को भी बंद कर खिड़की के जरिए आवेदन लेने का काम किया जा रहा है.

गरियाबंद में कोरोना के केस गिनती के थे. बीते कुछ दिनों में इसमें ऐसी तेजी आई की आंकड़ा अब 1100 के करीब पहुंचने लगा है. वहीं मौत का आंकड़ा भी दर्जन पार कर चुका है. इन सबके बीच गरियाबंद में तीन लोगों की मौत से दहशत का माहौल है. इनमें से दो बुजुर्ग की मौत रायपुर मेडिकल कॉलेज में हुई. वहीं एक बुजुर्ग की मौत रायपुर जाते समय रास्ते में हो गई. गांव में अब तक 50 से अधिक लोगों का सैंपल लिया जा चुका है. इन मृतकों के रिश्तेदार पहले ही होम क्वॉरेंटाइन में हैं. मृतक का अंतिम संस्कार प्रशासन की टीम की मौजूदगी में किया जा रहा है.

पढ़ें : बालोद में बाजार के गेट पर प्रशासन की तैनाती, गैर जिम्मेदार व्यापारियों पर गिरी गाज

गांव की सरपंच डॉली साहू बताती हैं कि तीनों की मौत कल ही हुई है. तीनों की उम्र 55 , 65 और 70 साल है. कोरोना से मौत के बाद मृतकों के घर को सैनिटाइज किया गया है. वहीं पंचायत प्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों तक कोरोना वायरस का संक्रमण न पहुंचे. इसे देखते हुए पंचायत भवन में लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है.

गरियाबंद : कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है, हर दिन मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इस बीच गरियाबंद में तीन लोगों की मौत कोरोना से हो गई है. तीनों व्यक्ति बुजुर्ग हैं. वही कोपरा गांव के 11 से अधिक लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, कुछ का इलाज कोविड-19 हॉस्पिटल में चल रहा है. वहीं कुछ मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इन सबके बीच पंचायत के लोग सक्रिय हो गए हैं और गांव में लोगों से सावधानी बरतने की बात कह रहे हैं. ग्राम पंचायत भवन को भी बंद कर खिड़की के जरिए आवेदन लेने का काम किया जा रहा है.

गरियाबंद में कोरोना के केस गिनती के थे. बीते कुछ दिनों में इसमें ऐसी तेजी आई की आंकड़ा अब 1100 के करीब पहुंचने लगा है. वहीं मौत का आंकड़ा भी दर्जन पार कर चुका है. इन सबके बीच गरियाबंद में तीन लोगों की मौत से दहशत का माहौल है. इनमें से दो बुजुर्ग की मौत रायपुर मेडिकल कॉलेज में हुई. वहीं एक बुजुर्ग की मौत रायपुर जाते समय रास्ते में हो गई. गांव में अब तक 50 से अधिक लोगों का सैंपल लिया जा चुका है. इन मृतकों के रिश्तेदार पहले ही होम क्वॉरेंटाइन में हैं. मृतक का अंतिम संस्कार प्रशासन की टीम की मौजूदगी में किया जा रहा है.

पढ़ें : बालोद में बाजार के गेट पर प्रशासन की तैनाती, गैर जिम्मेदार व्यापारियों पर गिरी गाज

गांव की सरपंच डॉली साहू बताती हैं कि तीनों की मौत कल ही हुई है. तीनों की उम्र 55 , 65 और 70 साल है. कोरोना से मौत के बाद मृतकों के घर को सैनिटाइज किया गया है. वहीं पंचायत प्रतिनिधियों तथा कर्मचारियों तक कोरोना वायरस का संक्रमण न पहुंचे. इसे देखते हुए पंचायत भवन में लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.