ETV Bharat / state

राजिम के पास पहुंचा 23 हाथियों का दल, ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत - धमनी-कुम्ही गांव हाथी

महासमुंद के बाद हाथियों का दल अब गरियाबंद पहुंच गया है. वहीं जानकारी के मुताबिक हाथियों का दल तेजी से आगे बढ़ रहा है. फिलहाल हाथियों के दल की जानकारी आस-पास के सभी गांवों को दे दी गई है. साथ ही सतर्क रहने को कहा गया है.

23 elephants reached Rajim in Gariaband
राजिम के पास पहुंचा 23 हाथियों का दल
author img

By

Published : May 2, 2020, 1:17 PM IST

Updated : May 2, 2020, 1:33 PM IST

गरियाबंद : हाथियों का दल महासमुंद के बाद अब गरियाबंद जिले में प्रवेश कर गया है. शनिवार की सुबह हाथियों के दल को राजिम के पास स्थित धमनी-कुम्ही गांव के खार में देखा गया है. हाथियों की संख्या 23 बताई जा रही है. जो इस वक्त महानदी में मौजूद है. राजिम से महज 6 किलोमीटर दूर हाथियों के पहुंचने की खबर से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है.

राजिम के पास पहुंचा 23 हाथियों का दल

जानकारी के मुताबिक हाथियों का दल तेजी से आगे बढ़ रहा है. राजिम SDM जीडी वाहिले के मुताबिक जिले में प्रवेश करने वाले हाथियों की संख्या 23 हैं. उन्होंगे आगे बताया कि शुक्रवार की शाम 6 बजे हाथियों के इस दल को महासमुंद के बम्हनी गांव में देखा गया था. वहीं शनिवार की सुबह ये जिले की सीमा में प्रवेश किए हैं. अभी इनकी लोकेशन राजिम के नजदीक अरण्ड और कुम्ही गांव के बीच बताई जा रही है. एसडीएम ने आगे बताया कि हाथी का दल बड़ी तेजी से आगे बढ़ गया है.

ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत

हाथियों की वजह से किसानों की फसल के नुकसान की जानकारी भी सामने आई है. इस पर SDM अपनी पूरी टीम के साथ निगरानी रखे हुए हैं. हाथियों के दल की जानकारी मिलते ही वन अमला भी सतर्क हो गया है. वहीं आस-पास के सभी गांवों में हाथी के आने की जानकारी दे दी गयी है. साथ ही सतर्क रहने को भी कहा गया है.

पढ़ें: महासमुंद: जंगल से गांव में पहुंचा हाथियों का झुंड, वन विभाग अलर्ट

DFO ने दी जानकारीम

DFO मयंक अग्रवाल ने बताया कि वन अमला पूरी तरह सतर्क है. वहीं अभी लोगों से घरों में रहने की समझाइश दी गई है. ताकि किसी पर कोई खतरा न आए. उन्होंने आगे बताया कि हाथियों को महासमुंद से निकालने का अनुभव उनके पास है. इसलिए गरियाबंद जिले से भी हाथियों को जल्द ही आगे बढ़ा दिया जायेगा.

गरियाबंद : हाथियों का दल महासमुंद के बाद अब गरियाबंद जिले में प्रवेश कर गया है. शनिवार की सुबह हाथियों के दल को राजिम के पास स्थित धमनी-कुम्ही गांव के खार में देखा गया है. हाथियों की संख्या 23 बताई जा रही है. जो इस वक्त महानदी में मौजूद है. राजिम से महज 6 किलोमीटर दूर हाथियों के पहुंचने की खबर से आस-पास के इलाके में दहशत का माहौल है.

राजिम के पास पहुंचा 23 हाथियों का दल

जानकारी के मुताबिक हाथियों का दल तेजी से आगे बढ़ रहा है. राजिम SDM जीडी वाहिले के मुताबिक जिले में प्रवेश करने वाले हाथियों की संख्या 23 हैं. उन्होंगे आगे बताया कि शुक्रवार की शाम 6 बजे हाथियों के इस दल को महासमुंद के बम्हनी गांव में देखा गया था. वहीं शनिवार की सुबह ये जिले की सीमा में प्रवेश किए हैं. अभी इनकी लोकेशन राजिम के नजदीक अरण्ड और कुम्ही गांव के बीच बताई जा रही है. एसडीएम ने आगे बताया कि हाथी का दल बड़ी तेजी से आगे बढ़ गया है.

ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत

हाथियों की वजह से किसानों की फसल के नुकसान की जानकारी भी सामने आई है. इस पर SDM अपनी पूरी टीम के साथ निगरानी रखे हुए हैं. हाथियों के दल की जानकारी मिलते ही वन अमला भी सतर्क हो गया है. वहीं आस-पास के सभी गांवों में हाथी के आने की जानकारी दे दी गयी है. साथ ही सतर्क रहने को भी कहा गया है.

पढ़ें: महासमुंद: जंगल से गांव में पहुंचा हाथियों का झुंड, वन विभाग अलर्ट

DFO ने दी जानकारीम

DFO मयंक अग्रवाल ने बताया कि वन अमला पूरी तरह सतर्क है. वहीं अभी लोगों से घरों में रहने की समझाइश दी गई है. ताकि किसी पर कोई खतरा न आए. उन्होंने आगे बताया कि हाथियों को महासमुंद से निकालने का अनुभव उनके पास है. इसलिए गरियाबंद जिले से भी हाथियों को जल्द ही आगे बढ़ा दिया जायेगा.

Last Updated : May 2, 2020, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.