ETV Bharat / state

गरियाबंद :राहुल को राज्यपाल के हाथों मिलेगा वीरता पुरस्कार - राजिम के बरौंधा गांव

राजिम के रहने वाले 12 साल के राहुल को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

12 year old Rahul to be honored with Bravery Award
राहुल पटेल
author img

By

Published : Jan 26, 2020, 7:08 AM IST

गरियाबंद : राजिम के राहुल पटेल को गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल वीरता पुरस्कार से सम्मानित करेंगी. 12 साल के राहुल ने पिछले साल अपनी जान की परवाह किए बिना तालाब में डूबते 2 साल के मासूम की जान बचाई थी. वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने की खबर मिलने के बाद से ही गांव में खुशी का महौल है.

राज्यपाल के हाथों मिलेगा वीरता पुरस्कार

राजिम के बरौंधा गांव के राहुल को उसकी बहादूरी के लिए राज्यपाल उसे 15 हजार रुपए नगद, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगी. प्रदेश के 4 वीर बच्चे अपने साहस के लिए पुरस्कृत किए जाएंगे. जिनमें राहुल भी शामिल है.

मासूम की बचाई थी जान

सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले राहुल ने 15 से 20 फीट गहरे तालाब में गिरने वाले 2 साल के मासूम की जान बचाई थी. मासूम तालाब के किनारे खेलते हुए अचानक उसमें जा गिरा, तालाब के दूसरे छोर में उस वक्त राहुल अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. मासूम को डूबते देख उसने तुरंत तालाब में छलांग लगा दी और मासूम को सकुशल बाहर निकाल लाया.

गरियाबंद : राजिम के राहुल पटेल को गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल वीरता पुरस्कार से सम्मानित करेंगी. 12 साल के राहुल ने पिछले साल अपनी जान की परवाह किए बिना तालाब में डूबते 2 साल के मासूम की जान बचाई थी. वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने की खबर मिलने के बाद से ही गांव में खुशी का महौल है.

राज्यपाल के हाथों मिलेगा वीरता पुरस्कार

राजिम के बरौंधा गांव के राहुल को उसकी बहादूरी के लिए राज्यपाल उसे 15 हजार रुपए नगद, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगी. प्रदेश के 4 वीर बच्चे अपने साहस के लिए पुरस्कृत किए जाएंगे. जिनमें राहुल भी शामिल है.

मासूम की बचाई थी जान

सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले राहुल ने 15 से 20 फीट गहरे तालाब में गिरने वाले 2 साल के मासूम की जान बचाई थी. मासूम तालाब के किनारे खेलते हुए अचानक उसमें जा गिरा, तालाब के दूसरे छोर में उस वक्त राहुल अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. मासूम को डूबते देख उसने तुरंत तालाब में छलांग लगा दी और मासूम को सकुशल बाहर निकाल लाया.

Intro:गरियाबंद जिले के राजिम के राहुल पटेल को आज महामहिम राज्यपाल वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने जा रही है 12 साल के राहुल ने पिछले साल अपनी जान की परवाह किए बगैर तालाब में डूबते 2 साल के मासूम की जान बचाई थी बता दें कि राहुल राजिम के बरौंधा गांव का रहने वाला है और उसके सम्मान की खबर से उसके शिक्षकों, गांव वालो तथा जिस बच्चे की जान उसने बचाई थी उसके परिवार वालों में काफी खुशी का माहौल है-Body:

- आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर महामहिम राज्यपाल के हाथों प्रदेश के चार वीर बच्चे अपने अदम्य साहस के लिए पुरस्कृत किए जाएंगे . इनमें से एक राजिम से लगे ग्राम चौबेबांधा का राहुल पटेल है . कक्षा सातवीं में पढ़ने वाले 12 वर्षीय राहुल ने पिछले वर्ष 17 अक्टूबर को अपने जान की परवाह ना कर ग्राम के ही 2 वर्षीय बालक डिगेश्वर यादव की 10 फीट पानी से भरे तालाब में डूबते वक्त जान बचाई थी . बताया जाता है कि ग्राम के पीलू राम यादव का 2 वर्षीय पुत्र दानेश्वर खेलते खेलते शीतला तालाब तक जा पहुंचा . तालाब की गहराई 15 से 20 फीट है . अचानक दानेश्वर फिसलकर 10 फीट गहरे पानी में डूबने लगा . तालाब के दूसरे छोर पर राहुल अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था . अचानक उसका ध्यान पानी में डूब रहे दानेश्वर की ओर गया . स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी से दौड़ते हुए आकर उसने अपनी जान की परवाह किए बिना तालाब में छलांग लगा दी . राहुल को तैरना आता था जिसके चलते वह लगभग डूब चुके दानेश्वर को सकुशल बाहर निकाल लाया . राहुल के इस साहसीपूर्ण कृत्य के लिए आज 26 जनवरी पर महामहिम राज्यपाल द्वारा उसे 15हजार रुपए नगद, मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा . राहुल को पुरस्कार दिए जाने की बात से, जिस बच्चे की उसने जान बचाई थी उसके परिजन, स्कूल परिवार और ग्रामवासियों में काफी प्रसन्नता देखी जा रही है .Conclusion:बाइट डूबने वाले बच्चे की मां

बाइट शिक्षिका

बाइट ग्रामीण
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.