दुर्ग : जिला अस्पताल के MCH बिल्डिंग की चौथी मंजिल से एक युवक ने छलांग लगा दी. युवक के नीचे गिरने के बाद लोगों ने देखा की युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके इलाज के लिए इसी अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अस्पताल प्रबंधन और पुलिस मृत युवक की शिनाख्त में जुटी है. युवक ने सुसाइड क्यों किया. इस बारे में अभी जांच चल रही है.
क्या है पुलिस का बयान : दुर्ग सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एसएन सिंह ने बताया कि ''मंगलवार देर रात दुर्ग जिला अस्पताल के पीछे शिशु अस्पताल के चौथे मंजिल से एक युवक सुसाइड की नीयत से कूद गया.ऊंचाई से गिरने के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है युवक शराब के नशे में था.''
फैशन डिजाइनर ने की थी खुदकुशी : कुछ दिनों पहले ही भिलाई के भट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाली फैशन डिजाइनर युवती आकांक्षा अहिरवार ने मनचले से परेशान होकर जान दे दी. युवती के पिता पुलिस विभाग से रिटायर हो चुके हैं. लेकिन अपनी बेटी को मनचले से नहीं बचा सके.डिप्रेशन में आकर युवती ने आत्मघाती कदम उठाया.पुलिस ने जब युवती का मोबाइल खंगाला तो मनचले के बारे में पता चला.जो युवती को परेशान किया करता था.घर में आकांक्षा ने इसकी जानकारी दी थी.लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.जिसके बाद युवती ने आत्मघाती कदम उठाया. सुसाइड के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
नवविवाहिता ने की आत्महत्या : रायपुर गुढ़ियारी थाना अंतर्गत छोटा अशोकनगर की रहने वाली वंदना त्रिपाठी ने अपने घर पर गले में फंदा डालकर आत्महत्या की थी. इसके बाद इसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी.घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. लेकिन इस सुसाइड नोट में क्या है. इसके बारे में पुलिस ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी. वहीं अब तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. इस तरह युवाओं के सुसाइड के मामले चिंता का विषय है.