दुर्ग: मोदी आर्मी के युवाओं ने शहर में खराब सड़क को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं ने दुर्ग निगम के कमिश्नर को खराब सड़कों के लिए अवार्ड से सम्मानित भी किया गया. युवाओं ने शहर की खराब सड़कों को लेकर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया.
शहर के युवाओं का कहना है कि यह अवार्ड निगम प्रशासन की आंखें खोलने के लिए दिया गया है. युवाओं ने बताया कि शहर की सड़कों के हालात इतने खराब हो गए हैं कि बरसात में यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. सड़कों पर बने गड्ढे में पानी जमा होने से आये दिन लोग सड़क हादसों के शिकार हो रहे हैं, लेकिन निगम प्रशासन के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं.
पढ़ें- 2 अक्टूबर को होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र, कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
युवाओं के प्रदर्शन के बाद निगम कमिश्नर ने कहा कि युवाओं के माध्यम से उन्हें खराब सड़कों की जानकारी मिली है. जिसे जल्द सुधार लिया जाएगा. निगम कमिश्नर ने कहा कि जिन सड़को के निर्माण में खराबी आई है, उसकी जांच करा संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.