ETV Bharat / state

युवा कांग्रेसी 10 बोतलों में गंदा पानी लेकर बीएसपी अधिकारियों को पहुंचे पिलाने

प्रदेश के मिनी इंडिया के नाम से मशहूर भिलाई शहर में लंबे समय से टाउनशिप के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. सोमवार को युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों से मुलाकात कर उनके सामने गंदे पानी का नमूना सामने रखा.

Dirty water in mini india
मिनी इंडिया में गंदा पानी
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 10:36 PM IST

दुर्ग: भिलाई टाउनशीप में रहने वाले लोग पिछले एक महीने से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को गंदा पानी के नमूने लेकर भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों को पिलाने पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर आप ये पानी पी लेंगे तो हम भी ये पानी पीएंगे. अधिकारियों ने पानी के रंग को देखकर पीने से इंकार कर दिया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने BSP प्रबंधन को सात दिन के अंदर समस्या का समाधान करने का अल्टीमेटम दिया है.

मिनी इंडिया में गंदा पानी

एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने कहा कि टाउनशिप में पानी सप्लाई करने का जिम्मा भिलाई स्टील प्लांट के जल विभाग के पास है. लगातार कॉलोनी में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है. जिसे लेकर लोगों में खासी नाराजगी है.

दुर्ग में BSP ने 4 कर्मचारियों पर दर्ज कराई FIR, 13 सस्पेंड और 19 को कारण बताओ नोटिस

गंदे पानी की कई बार हो चुकी शिकायत

भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन कोरोना संक्रमण के समय लोगों को पीने के लिए साफ पानी तक उपलब्ध करवा पा रहा है. जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पिछले हफ्ते ही खुद इस मामले को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav) ने भी BSP के अधिकारियों से मिलकर टाउनशिप के नलों में आ रहे गंदे पानी के मुद्दे पर चर्चा की थी. विधायक ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया था कि प्रबंधन जल्द ही गंदे पानी की सप्लाई को दुरुस्त करे. हालांकि विधायक के कहने के बावजूद अब तक साफ पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है.

दुर्ग: भिलाई टाउनशीप में रहने वाले लोग पिछले एक महीने से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को गंदा पानी के नमूने लेकर भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारियों को पिलाने पहुंचे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर आप ये पानी पी लेंगे तो हम भी ये पानी पीएंगे. अधिकारियों ने पानी के रंग को देखकर पीने से इंकार कर दिया. युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने BSP प्रबंधन को सात दिन के अंदर समस्या का समाधान करने का अल्टीमेटम दिया है.

मिनी इंडिया में गंदा पानी

एक सप्ताह का दिया अल्टीमेटम

युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद ने कहा कि टाउनशिप में पानी सप्लाई करने का जिम्मा भिलाई स्टील प्लांट के जल विभाग के पास है. लगातार कॉलोनी में गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है. जिसे लेकर लोगों में खासी नाराजगी है.

दुर्ग में BSP ने 4 कर्मचारियों पर दर्ज कराई FIR, 13 सस्पेंड और 19 को कारण बताओ नोटिस

गंदे पानी की कई बार हो चुकी शिकायत

भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन कोरोना संक्रमण के समय लोगों को पीने के लिए साफ पानी तक उपलब्ध करवा पा रहा है. जिसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. पिछले हफ्ते ही खुद इस मामले को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav) ने भी BSP के अधिकारियों से मिलकर टाउनशिप के नलों में आ रहे गंदे पानी के मुद्दे पर चर्चा की थी. विधायक ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया था कि प्रबंधन जल्द ही गंदे पानी की सप्लाई को दुरुस्त करे. हालांकि विधायक के कहने के बावजूद अब तक साफ पानी की सप्लाई नहीं हो पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.