दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर हादसा हुआ है. क्रेन की वेल्डिंग के दौरान ठेका श्रमिक की करंट लगने से मौत हो गई. मृतक मजदूर BBM बिलेट यार्ड में वेल्डिंग का काम कर रहा था. इसी दौरान वो करंट की चपेट में आ गया. श्रमिक का नाम मोहम्मद मुस्ताक बताया जा रहा है, जो अर्जुन नगर कैंप वन भिलाई का रहने वाला था.
करंट की चपेट में आने के बाद मजदूर को फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल प्रशासन हादसे की जांच कर रहा है. बता दें कि जून में भी प्लांट में बड़ा हादसा हुआ था. ब्लास्ट फर्नेस 7 के पीछे MSDS 2 में इलेक्ट्रॉनिक फ्लैश की चपेट में आकर तीन कर्मचारी बुरी तरह झुलस गए थे.
इलेक्ट्रॉनिक फ्लैश की चपेट में आने से कर्मचारी झुलसे
कर्मचारियों को भिलाई स्टील प्लांट के मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार देने के बाद सेक्टर 9 अस्पताल रवाना किया गया. भिलाई स्टील प्लांट में इलेक्ट्रॉनिक फ्लैश की चपेट में आए तीनों कर्मचारी लगभग 50 फीसदी झुलस गए थे.