दुर्ग: कहते हैं मां का दर्जा बहुत ही ऊंचा होता है. मां अपने बच्चे को हमेशा आंचल में छिपा कर रखती है, लेकिन जिले की एसीसी जामुल से एक खबर सामने आई है, जिसमें एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों को पहले मौत के घाट उतारा. इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मौत के कारणों का पता लगा रही है.
घटना जामुल थाना के ACC कॉलोनी की है, जहां एक मां ने पहले अपनी पांच साल की मासूम बेटी का गला दबाकर मार दिया. इसके बाद 11 साल के बेटे को फंदे पर लटकाया और कुछ देर बाद खुद भी फांसी के फंदे से लटक गई.
अंदर का नजारा देखकर पति के उड़े होश
पुलिस के मुताबिक उन्हें घटना की जानकारी आस-पास के लोगों ने फोन पर दी. पुलिस ने बताया कि मृतका के घर का दरवाजा अंदर से बंद था. जिसपर उन्हें शक हुआ जिसके बाद पड़ोसियों ने महिला के पति को बुलाया और घर का दरबाजा तोड़ अंदर घुसे. अंदर का नजारा देख महिला के पति के होश उड़ गए. घर के अंदर महिला और उसका बेटा फांसी से लटका मिला.
एसीसी कंपनी में इंजीनियर है मृतका का पति
पुलिस ने बताया कि मृतका का पति रंजीत सिंह एसीसी सीमेंट प्लांट में इंजीनियर है. घटना वाले दिन रंजीत सिंह सुबह 8 बजे से ड्यूटी पर गया हुआ था. रंजीत सिंह के बाद उसका 11 साल का बेटा प्रत्यूष भी ट्यूशन के लिए निकला था और 10 बजे के करीब घर वापस आ गया था. पुलिस आशंका जता रही है कि महिला ने 11 बजे के आसपास वारदात को अंजाम दिया है.
13 साल पहले हुई थी शादी
रंजीत सिंह बिहार के आरा का रहने वाला है. रंजीत सिंह की 13 साल पहले मीरा सिंह के साथ शादी हुई था. आसपास के लोगों के मुताबिक मृतका काफी मिलनसार थी. कॉलोनी के लोगों से घुल मिलकर रहती थी. लोगों ने बताया कि पति-पत्नी में भी कभी कोई विवाद नहीं होता था. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.