ETV Bharat / state

दुर्ग में कैंसर से पीड़ित सफेद शेर की मौत, किया गया अंतिम संस्कार

दुर्ग में मैत्रीबाग चिड़ियाघर में 9 साल के सफेद शेर किशन की मौत हो गई. किशन कैंसर से पीड़ित होने के चलते काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहा था. डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज चल रहा था.

सफेद शेर की मौत
सफेद शेर की मौत
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 12:47 PM IST

दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित मैत्रीबाग चिड़ियाघर में 9 साल के सफेद शेर किशन की मौत हो गई. किशन कैंसर से पीड़ित होने के चलते काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहा था. काफी इलाज के बाद भी डॉक्टरों ने किशन को नहीं बचाया पाए.

यह भी पढ़ें: भूपेश सरकार के खिलाफ कांकेर सीईओ के बिगड़े बोल, कलेक्टर ने थमाया कारण बताओ नोटिस

कैंसर से जूझ रहा था सफेद शेर: मैत्री बाग के प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि जू के सफेद शेर किशन कैंसर से जूझ रहा था. जिसका इलाज डॉक्टर की निगरानी में हो रहा था, लेकिन इलाज के दौरान किशन की मौत हो गई. इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट, डीएफओ और एसडीओ दुर्ग को दी गई. जिसके बाद सभी सभी लोगों मैत्री बाग पहुंचे. इसके बाद उनकी मौजूदगी में शासकीय चिकित्सक में पोस्टमार्टम कराया गया और सभी की उपस्थित में अंतिम संस्कार किया गया.

सफेद शेर की मौत की सूचना पर पहुंचे आला अधिकारी: किशन का उपचार अंजोरा पशु चिकित्सालय के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ चिकित्सक के मार्ग दर्शन में काफी दिनों से चल रहा था. बताया जा रहा है कि उसका कैंसर काफी बढ़ गया था. इससे वह काफी बीमार हो गया था. पिछले 4-5 दिनों से वह सही तरीके से खा पी भी नहीं रहा था. मैत्रीबाग जू का नर शेर किशन सफेद शेर सुंदर और कमला के संतान था. कमला नाम की शेरनी ने किशन को 2013 में जन्म दिया था. किशन की उम्र अभी महज 9 साल का ही था. जिसकी कैंसर से मौत हो गई.

दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित मैत्रीबाग चिड़ियाघर में 9 साल के सफेद शेर किशन की मौत हो गई. किशन कैंसर से पीड़ित होने के चलते काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहा था. काफी इलाज के बाद भी डॉक्टरों ने किशन को नहीं बचाया पाए.

यह भी पढ़ें: भूपेश सरकार के खिलाफ कांकेर सीईओ के बिगड़े बोल, कलेक्टर ने थमाया कारण बताओ नोटिस

कैंसर से जूझ रहा था सफेद शेर: मैत्री बाग के प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि जू के सफेद शेर किशन कैंसर से जूझ रहा था. जिसका इलाज डॉक्टर की निगरानी में हो रहा था, लेकिन इलाज के दौरान किशन की मौत हो गई. इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारी कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट, डीएफओ और एसडीओ दुर्ग को दी गई. जिसके बाद सभी सभी लोगों मैत्री बाग पहुंचे. इसके बाद उनकी मौजूदगी में शासकीय चिकित्सक में पोस्टमार्टम कराया गया और सभी की उपस्थित में अंतिम संस्कार किया गया.

सफेद शेर की मौत की सूचना पर पहुंचे आला अधिकारी: किशन का उपचार अंजोरा पशु चिकित्सालय के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ चिकित्सक के मार्ग दर्शन में काफी दिनों से चल रहा था. बताया जा रहा है कि उसका कैंसर काफी बढ़ गया था. इससे वह काफी बीमार हो गया था. पिछले 4-5 दिनों से वह सही तरीके से खा पी भी नहीं रहा था. मैत्रीबाग जू का नर शेर किशन सफेद शेर सुंदर और कमला के संतान था. कमला नाम की शेरनी ने किशन को 2013 में जन्म दिया था. किशन की उम्र अभी महज 9 साल का ही था. जिसकी कैंसर से मौत हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.