ETV Bharat / state

केबीसी जूनियर के हॉट सीट पर भिलाई के विराट, बिग बी के साथ खूब की मस्ती - विराट अय्यर

Virat Iyer on hot seat of KBC Junior छत्तीसगढ़ के कई लोगों ने कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेकर सदी के महानायक से मिलने का सपना पूरा किया है.इसी कड़ी में इस्पात नगरी के एक बच्चे का नाम भी शामिल हो गया है.जिसने जूनियर केबीसी में हॉट सीट पर बैठने का मौका पाया.इस बच्चे ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ मौज मस्ती भी की.आईए जानते हैं कौन है ये जूनियर प्रतिभागी ?Big B Amitabh Bacchan

Virat Iyer on hot seat of KBC Junior
केबीसी जूनियर के हॉट सीट पर भिलाई के विराट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2023, 9:25 PM IST

Updated : Nov 23, 2023, 2:41 PM IST

केबीसी जूनियर के हॉट सीट पर भिलाई के विराट

भिलाई : रिसाली इस्पात नगर में रहने वाले 8 साल के विराट अय्यर का नाम अब पूरी दुनिया जानेगी.क्योंकि विराट ने जूनियर केबीसी में जाकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. प्राइवेट चैनल में प्रसारित होने वाले इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. जिसके सामने भिलाई के छोटे उस्ताद ने 14 सवालों के सही आंसर दिए.रिसाली के रहने वाले विराट एक करोड़ के सवाल तक पहुंच चुके थे.लेकिन उन्होने रिस्क ना लेते हुए गेम छोड़ने का फैसला लिया.जिसके बाद विराट 3 लाख 20 हजार की बड़ी रकम लेकर वापस लौटे.विराट ने दूसरे बच्चों को भी केबीसी शो देखने के लिए कहा है ताकि उनका भी जीके लेवल हाई रहे.

कौन हैं विराट ? : विराट रिसाली के इस्पात नगर में रहते हैं.जिनके माता पिता नीलिमा अय्यर और कल्याण विजय हैं. श्री शंकराचार्य विद्यालय सेक्टर-10 में कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले विराट पहले ही टर्म में केबीसी की हॉट सीट पर पहुंच गए . उनका खेल कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका है. जिसका प्रसारण मंगलवार और बुधवार को हुआ. विराट की इंटेलिजेंस की वजह से उसे हमेशा से ही मिरेकल चाइल्ड कहा जाता रहा है. विराट की माता नीलिमा ने बताया कि सितंबर में केबीसी जूनियर के रजिस्ट्रेशन हो रहे थे. उसी वक्त विराट ने मोबाइल ऐप के जरिए सवालों के जवाब दिए और फर्स्ट राउंड में चयन हो गया. इसके बाद कॉल आया कि विराट का चयन किया गया है.

घर पर बैठकर दिया ऑनलाइन ऑडिशन : विराट ने अपने घर में बैठकर 24 सितंबर को ऑनलाइन ऑडिशन दिया. इसमें 20 प्रश्न पूछे गए. इसमें से 18 प्रश्नों का सही उत्तर दिया. हर प्रश्न का उत्तर देने सिर्फ 20 सेकंड का ही समय था. यह राउंड भी विराट ने संभाल लिया. जिसके बाद विराट को मुंबई में फाइनल राउंड के लिए बुलाया गया. विराट के अलावा यहां 270 प्रतिभागी और भी थे. इन सभी प्रतिभागियों का जीके टेस्ट हुआ. इसमें विराट ने बाजी मारी.

सवालों के मायाजाल से निकले विराट : इसके बाद सबसे जरूरी वीडियो राउंड हुआ. जिसमें 14 मिनट तक चैनल के एक्सपर्ट्स ने विराट से दर्जनों सवाल पूछे. जिसमें विराट ने अपनी प्रतिभा दिखाई.इसके बाद विराट घर लौट आए.घर आने के दस दिन बाद फास्टेस फिंगर के लिए विराट को कॉल आ गया.जिसे पार करने के बाद विराट केबीसी के हॉट सीट पर पहुंच गया.केबीसी के हॉट सीट में बैठने वाले विराट अय्यर ने कहा कि अमिताभ बच्चन से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई,

शुरु से ही मेधावी हैं विराट : विराट ने बताया कि अमिताभ सर से उन्होंने बहुत सारी बातें की. हर रोज इसके लिए जीके की तैयारी की. वहीं भिलाई की पहचान बन चुके विराट शुरुआत से ही मेधावी हैं. वो केबीसी जूनियर में अब तक के सबसे छोटे प्रतिभागी हैं. इसके अलावा विराट ने स्टेट लेवल शतरंज प्रतियोगिता में भी बतौर खिलाड़ी अपना मुकाम बनाया है. स्टेट चेस में विराट 12वीं रैंकिंग होल्डर हैं. विराट को 2020 में देश की प्रथम महिला आईपीएस और पूर्व राज्यपाल डॉ. किरण बेदी के हाथों ग्लोबल चाइल्ड प्रोडजी अवॉर्ड भी मिल चुका है.

24 नवंबर को देवउठनी एकादशी, जानिए इस दिन क्यों होता है तुलसी विवाह, नवंबर से मार्च तक विवाह के कई शुभ मुहूर्त
बिलासपुर में कौमी एकता की मिसाल है मरीमाई मंदिर और कब्रिस्तान, गंगा जमुनी तहजीब का बेजोड़ उदाहरण

केबीसी जूनियर के हॉट सीट पर भिलाई के विराट

भिलाई : रिसाली इस्पात नगर में रहने वाले 8 साल के विराट अय्यर का नाम अब पूरी दुनिया जानेगी.क्योंकि विराट ने जूनियर केबीसी में जाकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है. प्राइवेट चैनल में प्रसारित होने वाले इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. जिसके सामने भिलाई के छोटे उस्ताद ने 14 सवालों के सही आंसर दिए.रिसाली के रहने वाले विराट एक करोड़ के सवाल तक पहुंच चुके थे.लेकिन उन्होने रिस्क ना लेते हुए गेम छोड़ने का फैसला लिया.जिसके बाद विराट 3 लाख 20 हजार की बड़ी रकम लेकर वापस लौटे.विराट ने दूसरे बच्चों को भी केबीसी शो देखने के लिए कहा है ताकि उनका भी जीके लेवल हाई रहे.

कौन हैं विराट ? : विराट रिसाली के इस्पात नगर में रहते हैं.जिनके माता पिता नीलिमा अय्यर और कल्याण विजय हैं. श्री शंकराचार्य विद्यालय सेक्टर-10 में कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले विराट पहले ही टर्म में केबीसी की हॉट सीट पर पहुंच गए . उनका खेल कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका है. जिसका प्रसारण मंगलवार और बुधवार को हुआ. विराट की इंटेलिजेंस की वजह से उसे हमेशा से ही मिरेकल चाइल्ड कहा जाता रहा है. विराट की माता नीलिमा ने बताया कि सितंबर में केबीसी जूनियर के रजिस्ट्रेशन हो रहे थे. उसी वक्त विराट ने मोबाइल ऐप के जरिए सवालों के जवाब दिए और फर्स्ट राउंड में चयन हो गया. इसके बाद कॉल आया कि विराट का चयन किया गया है.

घर पर बैठकर दिया ऑनलाइन ऑडिशन : विराट ने अपने घर में बैठकर 24 सितंबर को ऑनलाइन ऑडिशन दिया. इसमें 20 प्रश्न पूछे गए. इसमें से 18 प्रश्नों का सही उत्तर दिया. हर प्रश्न का उत्तर देने सिर्फ 20 सेकंड का ही समय था. यह राउंड भी विराट ने संभाल लिया. जिसके बाद विराट को मुंबई में फाइनल राउंड के लिए बुलाया गया. विराट के अलावा यहां 270 प्रतिभागी और भी थे. इन सभी प्रतिभागियों का जीके टेस्ट हुआ. इसमें विराट ने बाजी मारी.

सवालों के मायाजाल से निकले विराट : इसके बाद सबसे जरूरी वीडियो राउंड हुआ. जिसमें 14 मिनट तक चैनल के एक्सपर्ट्स ने विराट से दर्जनों सवाल पूछे. जिसमें विराट ने अपनी प्रतिभा दिखाई.इसके बाद विराट घर लौट आए.घर आने के दस दिन बाद फास्टेस फिंगर के लिए विराट को कॉल आ गया.जिसे पार करने के बाद विराट केबीसी के हॉट सीट पर पहुंच गया.केबीसी के हॉट सीट में बैठने वाले विराट अय्यर ने कहा कि अमिताभ बच्चन से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई,

शुरु से ही मेधावी हैं विराट : विराट ने बताया कि अमिताभ सर से उन्होंने बहुत सारी बातें की. हर रोज इसके लिए जीके की तैयारी की. वहीं भिलाई की पहचान बन चुके विराट शुरुआत से ही मेधावी हैं. वो केबीसी जूनियर में अब तक के सबसे छोटे प्रतिभागी हैं. इसके अलावा विराट ने स्टेट लेवल शतरंज प्रतियोगिता में भी बतौर खिलाड़ी अपना मुकाम बनाया है. स्टेट चेस में विराट 12वीं रैंकिंग होल्डर हैं. विराट को 2020 में देश की प्रथम महिला आईपीएस और पूर्व राज्यपाल डॉ. किरण बेदी के हाथों ग्लोबल चाइल्ड प्रोडजी अवॉर्ड भी मिल चुका है.

24 नवंबर को देवउठनी एकादशी, जानिए इस दिन क्यों होता है तुलसी विवाह, नवंबर से मार्च तक विवाह के कई शुभ मुहूर्त
बिलासपुर में कौमी एकता की मिसाल है मरीमाई मंदिर और कब्रिस्तान, गंगा जमुनी तहजीब का बेजोड़ उदाहरण
Last Updated : Nov 23, 2023, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.