ETV Bharat / state

अंधविश्वास! कोरोना से बचने के लिए लोगों ने बालों को रंगा, कहा- आराध्य देव ने सपने में बोला - लोगों ने रंगे बाल

धमधा ब्लॉक के सिरनाभाटा गांव के ग्रामीणों ने कोरोना से बचने के लिए अजीब तरीका निकाला है. ग्रामीणों ने कोविड-19 से बचने के लिए अपने बालों को कलर किया है.

villagers applied red dye on hair to avoid corona
ग्रामीणों ने कलर किए अपने बाल
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 6:09 PM IST

Updated : Nov 21, 2020, 8:26 PM IST

दुर्ग: जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर धमधा के ग्राम पंचायत के डंगनिया का आश्रित ग्राम सिरनाभाटा में लोगों ने कोरोना से बचने का अलग की तरीका निकाला है. गांव के लोगों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने बालों को कलर करवा लिया है.

कोरोना से बचने ग्रामीणों ने रंगे अपने बाल

दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के सिरनाभाटा में करीब 100 से ज्यादा झोपड़ियों में गौरिया गोड़ जाति के 300 से ज्यादा लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं. इन दिनों इस जाति के आधे से ज्यादा सदस्यों ने अपने बालो में लाल कलर की डाई लगा ली है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग, युवा, महिला सभी ने अपने बालों पर लाल रंग का डाई लगा लिया है. ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से कोरोना नहीं होगा.

villagers applied red dye on hair to avoid corona
बच्चों के भी बाल रंगे गए

महिला को आया था सपना

ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिनों पहले उनकी जाति की महिला रमशीला को उनके आराध्य बूढ़ादेव सपने में आए. उन्होंने कहा कि पूरे गांव के लोग अपने बालों में लाल रंग की डाई लगा लो. फिर किसी को भी कोरोना नहीं होगा. दूसरे दिन उन्होंने लोगों को यह बात बताई. जिसके बाद गांव में बाल कलर कराने का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि गांव में जांच के दौरान अब तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

पढ़ें: अब तो लगाइये! पूरा गांव कोरोना पॉजिटिव, मास्क लगाने वाला सिर्फ एक आदमी सुरक्षित

अब तक कोई केस नहीं मिला: सरपंच प्रतिनिधि

सरपंच प्रतिनिधि सीताराम वर्मा ने बताया कि गांव में कोरोना का अब तक कोई केस नहीं मिला है. मितानिनों के सर्वे में भी गांव या फिर बस्ती के किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं.

नोट- ETV भारत अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता. ETV भारत आप सभी से अपील करता है कि अंधविश्वास से बचें. सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन का पालने करें. पूरी सावधानी बरतें. बिना मास्क लगाए बाहर न निकलें, समय-समय पर हाथ धोते रहें, साथ ही किसी भी तरह की समस्या होने पर डॉक्टरों से संपर्क करें.

दुर्ग: जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर धमधा के ग्राम पंचायत के डंगनिया का आश्रित ग्राम सिरनाभाटा में लोगों ने कोरोना से बचने का अलग की तरीका निकाला है. गांव के लोगों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपने बालों को कलर करवा लिया है.

कोरोना से बचने ग्रामीणों ने रंगे अपने बाल

दुर्ग जिले के धमधा ब्लॉक के सिरनाभाटा में करीब 100 से ज्यादा झोपड़ियों में गौरिया गोड़ जाति के 300 से ज्यादा लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं. इन दिनों इस जाति के आधे से ज्यादा सदस्यों ने अपने बालो में लाल कलर की डाई लगा ली है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग, युवा, महिला सभी ने अपने बालों पर लाल रंग का डाई लगा लिया है. ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से कोरोना नहीं होगा.

villagers applied red dye on hair to avoid corona
बच्चों के भी बाल रंगे गए

महिला को आया था सपना

ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिनों पहले उनकी जाति की महिला रमशीला को उनके आराध्य बूढ़ादेव सपने में आए. उन्होंने कहा कि पूरे गांव के लोग अपने बालों में लाल रंग की डाई लगा लो. फिर किसी को भी कोरोना नहीं होगा. दूसरे दिन उन्होंने लोगों को यह बात बताई. जिसके बाद गांव में बाल कलर कराने का सिलसिला शुरू हो गया. हालांकि गांव में जांच के दौरान अब तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

पढ़ें: अब तो लगाइये! पूरा गांव कोरोना पॉजिटिव, मास्क लगाने वाला सिर्फ एक आदमी सुरक्षित

अब तक कोई केस नहीं मिला: सरपंच प्रतिनिधि

सरपंच प्रतिनिधि सीताराम वर्मा ने बताया कि गांव में कोरोना का अब तक कोई केस नहीं मिला है. मितानिनों के सर्वे में भी गांव या फिर बस्ती के किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं.

नोट- ETV भारत अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता. ETV भारत आप सभी से अपील करता है कि अंधविश्वास से बचें. सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन का पालने करें. पूरी सावधानी बरतें. बिना मास्क लगाए बाहर न निकलें, समय-समय पर हाथ धोते रहें, साथ ही किसी भी तरह की समस्या होने पर डॉक्टरों से संपर्क करें.

Last Updated : Nov 21, 2020, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.