दुर्ग : मंगलवार को दंतेवाड़ा में नक्सलियों के आईईटी विस्फोट में विधायक भीमा मंडावी की मौत के बाद अब बीजेपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुखर हो गई है. बीजेपी ने भिलाई के वैशाली नगर में शोकसभा आयोजित कर कांग्रेस सरकार को जमकर कोसते हुए उन्हें नक्सलियों का संरक्षक करार दिया.
दिवंगत बीजेपी विधायक भीमा मंडावी और सुरक्षाकर्मियों को श्रध्दांजलि देने के लिए वैशाली नगर मैदान में शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमे दुर्ग लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने राज्य सरकार को कोसते हुए कहा कि 15 साल तक बीजेपी के शासनकाल में नक्सली दबे हुए थे, उन्हें रमन सरकार का डर था. साथ ही तत्कालीन भाजपा सरकार ने नक्सलियों पर लगाम लगाकर रखा था. वहीं भूपेश सरकार नक्सल मोर्चे पर पूरी तरह से विफल है.
इस कड़ी में उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही नक्सली उत्पात मचाए हुए हैं. नक्सलियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए, जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आतंकवाद और उसको संरक्षण देने वाले देशों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे रहे हैं.