दुर्ग: नंदिनी थाना क्षेत्र में बीते दिनों लाखों की लूट के मामले की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरे केस में शिकायतकर्ता सब्जी व्यापारी ही मुख्य आरोपी निकला. आरोपी ने अपने ऊपर 8 लाख के कर्ज से बचने के लिए झूठी लूट की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस की तफ्तीश ने उसे ही हवालात में पहुंचा दिया.
पढ़ें: दुर्ग: डॉन बनने की चाहत में युवक पर चाकू से हमला, 2 आरोपी गिरफ्तार
लूट की झूठी कहानी
दरअसल गंडई निवासी अरुण साहू ने अपने साथ नंदिनी एयरोड्रम के पास 1 लाख 90 हजार की लूट की झूठी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. आरोपी अरुण साहू ने पुलिस को गुमराह करते हुए बताया कि वह सब्जी का व्यापारी है और खुर्सीपार से अपने ड्राइवर से 1 लाख 90 हजार लेकर गंडई(पेंड्री) जा रहा था. उसी दौरान नंदिनी एयरोड्रम के पास उसके साथ अज्ञात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया.
शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी. 22 किलामीटर तक रास्ते के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल टावर लोकेशन से कॉल डिटेल निकाले गए. जिसमें सीसीटीवी में कहीं भी न ही पीड़ित और न ही आरोपी नजर आए.
पढ़ें: हत्या के आरोपी की थाने में संदिग्ध मौत, 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच, पुलिस बता रही खुदकुशी
पीड़ित ही निकला आरोपी
पुलिस ने जब प्रार्थी से सख्ती से पूछताछ की तो अरुण साहू ने अपने ऊपर 8 लाख का कर्ज होना बताया, जिसके कारण कर्ज से बचने के लिए उसने लूट की झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की. ASP ग्रामीण प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि कर्ज से परेशान सब्जी व्यापारी ने लूट की झूठी शिकायत करके कर्ज से बचने के लिए पूरी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह किया. इस मामले में सब्जी व्यापारी अरुण साहू और उसके ड्राइवर रवि यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.