ETV Bharat / state

दुर्ग में अटल जी की मूर्ति लगाने पर हंगामा, बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ता भिड़े

author img

By

Published : Dec 25, 2022, 10:00 PM IST

Updated : Dec 25, 2022, 11:17 PM IST

रविवार को दुर्ग में अटल जी की मूर्ति लगाने को लेकर बवाल हुआ है. Uproar over statue of Atal Bihari Vajpayee in Bhilai पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर यहां अटलजी की मूर्ति लगाने का काम हो रहा था. तभी यह हंगामा हुआ. कांग्रेस और बीजेपी के समर्थक आपस में भिड़ गए फिर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. Congress BJP workers fight on statue of Atal ji बाद में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा. विवाद में यहां पर पत्थरबाजी भी हुई. durg bhilai latest news

Uproar over statue of Atal Bihari Vajpayee
दुर्ग में अटल जी की मूर्ति लगाने को लेकर बवाल
दुर्ग में अटल जी की मूर्ति लगाने को लेकर बवाल

दुर्ग/ भिलाई: दुर्ग भिलाई के कैंप क्षेत्र में अटल जी की मूर्ति स्थापित करने को लेकर विवाद और हंगामा हुआ. Uproar over statue of Atal Bihari Vajpayee in Bhilai यहां मूर्ति लगाने की बात को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए. रविवार को पूरे देश में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई. दुर्ग भिलाई में भी कार्यक्रम रखा गया. भिलाई के कैंप क्षेत्र में बीएसपी की जमीन पर बने गार्डन में अटल जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे. उसके बाद यहां कांग्रेस की तरफ से मन्नान खान और उनके समर्थक पहुंचे. थोड़ी देर तक बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच बातचीत हुई. उसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया. नौबत मारपीट और हाथापाई तक जा पहुंची.durg bhilai latest news

क्या है कांग्रेस नेता मन्नान खान का तर्क: इस पूरे मामले में कांग्रेसी पार्षद मन्नान खान का कहना है कि "भिलाई कैंप क्षेत्र उनका इलाका है. यहां कांग्रेस विधायक मद से विकास का कार्य हुआ है. इस इलाके में लोग ओपन जिम बनाने की मांग कर रहे थे. यहां पर बच्चों के लिए झूले लगाने का प्लान है और मूर्ति लगाने से जगह नहीं बचेगी.लेकिन बीजेपी सांसद विजय बघेल और बीजेपी जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया पहुंचे और अटल जयंती कार्यक्रम रख लिया. ये लोग अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापित कर राजनीति कर रहे हैं"

atal bihari vajpayee jayanti
दुर्ग में अटल जी की मूर्ति लगाने को लेकर बवाल

क्या है सांसद विजय बघेल का बयान: दुर्ग से सांसद विजय बघेल ने बताया कि जबरदस्ती का अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति बैठाने नहीं दिया जा रहा है. पूरे परमिशन के बाद भी कांग्रेसी विरोध कर रहे हैं यह गलत है. अटल बिहारी वाजपेयी जैसे शांत व्यक्ति की प्रतिमा बैठाने में क्यों विवाद कर रहे हैं यह समझ नहीं आ रहा है

ये भी पढ़ें: बीजेपी कार्यक्रम में पत्थरबाजी का विरोध, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने हेलमेट पहनकर की सभा

पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया: विवाद बढ़ने पर भिलाई कैंप क्षेत्र में पुलिसबलों की संख्या बढ़ाई गई. अभी मौके पर अटल जी की मूर्ति को स्थाई रूप से स्थापित किया गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि इस मसले पर अब कलेक्टर से अनुमति ली जाएगी. उसके बाद इस मामले में आगे का फैसला होगा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस की मेहनत से यह मामला शांत हुआ.

दुर्ग भिलाई में बीजेपी की सभा पर बीते दिनों भी पत्थरबाजी हुई थी. उसके बाद बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने हेलमेट पहनकर यहां सभा की थी. अब एक बार अटल जी की मूर्ति को लेकर दोनों दलों में विवाद पर सियासत और बढ़ने के आसार हैं

दुर्ग में अटल जी की मूर्ति लगाने को लेकर बवाल

दुर्ग/ भिलाई: दुर्ग भिलाई के कैंप क्षेत्र में अटल जी की मूर्ति स्थापित करने को लेकर विवाद और हंगामा हुआ. Uproar over statue of Atal Bihari Vajpayee in Bhilai यहां मूर्ति लगाने की बात को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेता आपस में भिड़ गए. रविवार को पूरे देश में पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई गई. दुर्ग भिलाई में भी कार्यक्रम रखा गया. भिलाई के कैंप क्षेत्र में बीएसपी की जमीन पर बने गार्डन में अटल जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे. उसके बाद यहां कांग्रेस की तरफ से मन्नान खान और उनके समर्थक पहुंचे. थोड़ी देर तक बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच बातचीत हुई. उसके बाद दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हो गया. नौबत मारपीट और हाथापाई तक जा पहुंची.durg bhilai latest news

क्या है कांग्रेस नेता मन्नान खान का तर्क: इस पूरे मामले में कांग्रेसी पार्षद मन्नान खान का कहना है कि "भिलाई कैंप क्षेत्र उनका इलाका है. यहां कांग्रेस विधायक मद से विकास का कार्य हुआ है. इस इलाके में लोग ओपन जिम बनाने की मांग कर रहे थे. यहां पर बच्चों के लिए झूले लगाने का प्लान है और मूर्ति लगाने से जगह नहीं बचेगी.लेकिन बीजेपी सांसद विजय बघेल और बीजेपी जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया पहुंचे और अटल जयंती कार्यक्रम रख लिया. ये लोग अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापित कर राजनीति कर रहे हैं"

atal bihari vajpayee jayanti
दुर्ग में अटल जी की मूर्ति लगाने को लेकर बवाल

क्या है सांसद विजय बघेल का बयान: दुर्ग से सांसद विजय बघेल ने बताया कि जबरदस्ती का अटल बिहारी वाजपेयी जी की मूर्ति बैठाने नहीं दिया जा रहा है. पूरे परमिशन के बाद भी कांग्रेसी विरोध कर रहे हैं यह गलत है. अटल बिहारी वाजपेयी जैसे शांत व्यक्ति की प्रतिमा बैठाने में क्यों विवाद कर रहे हैं यह समझ नहीं आ रहा है

ये भी पढ़ें: बीजेपी कार्यक्रम में पत्थरबाजी का विरोध, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने हेलमेट पहनकर की सभा

पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया: विवाद बढ़ने पर भिलाई कैंप क्षेत्र में पुलिसबलों की संख्या बढ़ाई गई. अभी मौके पर अटल जी की मूर्ति को स्थाई रूप से स्थापित किया गया है. जिला प्रशासन का कहना है कि इस मसले पर अब कलेक्टर से अनुमति ली जाएगी. उसके बाद इस मामले में आगे का फैसला होगा. काफी मशक्कत के बाद पुलिस की मेहनत से यह मामला शांत हुआ.

दुर्ग भिलाई में बीजेपी की सभा पर बीते दिनों भी पत्थरबाजी हुई थी. उसके बाद बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने हेलमेट पहनकर यहां सभा की थी. अब एक बार अटल जी की मूर्ति को लेकर दोनों दलों में विवाद पर सियासत और बढ़ने के आसार हैं

Last Updated : Dec 25, 2022, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.