दुर्ग: शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर दुर्ग पहुंचे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि CAA और NRC को लेकर विपक्ष लोगों को भड़काने का काम कर रही है.इसके साथ ही उन्होंने इस बिल को लेकर भ्रामक स्थिति फैलाने को विपक्ष का षड्यंत्र बताया है.
मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि NRC बिल लोगों को उनका अधिकार देगा न कि लोगों को तोड़ने का प्रयास करेगा.
'छत्तीसगढ़ के CM लोगों को भड़का रहे'
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि NRC के मामले में छत्तीसगढ़ के सीएम जगह-जगह जाकर लोगों को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं उन्होंने जामिया का उदाहरण देते हुए कहा कि जो लोगों को भड़काने का काम कर रहा था वो युवक छत्तीसगढ़ का था.
'अराजकता का माहौल कांग्रेस की देन'
इधर मंत्री महेंद्र सिंह ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि चारों ओर जो अराजकता का माहौल बना है वो कांग्रेस की देन है.