भिलाई : ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (Truck Trailer Association of bhilai ) ने अपने सदस्य परिवार से जुड़े लोगों के लिए एक सराहनीय पहल की (Unique Initiative of Truck Trailer Association ) है. दरअसल यूनियन ने चालक परिचालक की बहन बेटियों की शादियों के लिए 25 हजार रुपए की सहायता राशि और गृहस्थी का सामान देने का निर्णय लिया गया है.इस पहल की शुरुआत यूनियन के लोगों ने सदस्य ट्रक ड्राइवर दिलशाद की बहन की शादी के लिए सहायता राशि देकर की है.दिलशाद ने एसोसिएशन के द्वारा की गई इस सहायता के लिए उनका दिल से आभार किया है.
ट्रक ड्राइवर को बहन की शादी में मिली सहायता राशि : भिलाई खुर्सीपार के रहने वाले दिलशाद खान ने सहायता पाकर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि "मां बाप के गुजरने के बाद बहन की शादी के लिए पैसा इकट्ठा करना मुश्किल हो रहा था.दिलशाद ने अपने मालिक से बहन की शादी के लिए एडवांस की मांग की. लेकिन उन्हें पता नही था कि एसोसिएशन ने निर्णय लिया था कि मेंबर के घरों में बहन या बेटियों की शादी के लिए 25 हजार राशि दी जाएगी.जिसके बाद ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने घर आकर 25 हजार रुपए की सहायता की.
5 हजार से ज्यादा लोगो को मिलेगा लाभ : ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक अंचल भाटिया और अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने बताया कि ''यूनियन के ड्राइवर, हेल्पर,मैकेनिक, सुपरवाइजर, लिफ्टरो की बहन और बेटियों के विवाह के लिए 25 हज़ार रुपए योगदान का निर्णय लिया था, उस कड़ी में आज हमने एक छोटी सी पहल की है। वही यूनियन में लगभग 5000 परिवार के लोगों के मदद के लिए एसोसिएशन हमेशा उनके सुख दुख में उपस्थित रहेगा.''bhilai latest News