दुर्ग: भाजपा के केंद्रीय कोयला एवं खनिज मंत्री प्रहलाद जोशी शुक्रवार को दुर्ग के प्रवास पर थे. इस दौरान वे जिला भाजपा के आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बीआईटी कॉलेज में पहुंचे.
यहां भाजपा के जन जागरण कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधकर सियासी जंग को और तेज कर दिया.
खनिज मंत्री ने धारा 370 के फैसले को बताया ऐतिहासिक
प्रहलाद जोशी ने कहा कि, 'धारा 370 पर राज्यसभा और लोकसभा में विरोध करने वाली कांग्रेस को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. धारा 370 पर कांग्रेस ने पाकिस्तान की भाषा बोलकर ऐतिहासिक ब्लंडर किया है.'
उन्होंने कहा कि, 'वहीं 370 धारा हटाने का साहस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करके दिखाया है जो कि ऐतिहासिक है. कांग्रेस की गलतियों की सजा देश, दशकों से भुगतता आ रहा पर अब जाकर एक देश एक कानून हुआ है.'
पढ़ें-VIDEO : सीएम की सभा से पहले जमकर नाचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा
मुख्यमंत्री ने कहा था सोच समझकर दें बयान
मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने ट्विट कर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी को कहा था कि 'वे सोच समझकर और जांच कर अपना बयान दें. वहीं उन्होंने केंद्रीय मंत्री की ओर से भूपेश बघेल के बारे में जो टिप्पणी की थी उस पर माफी मांगने की बात भी कही थी.