भिलाई: सुपेला क्षेत्र में 17 अक्टूबर को नीलेश डाहरे की हत्या मामले का खुलासा दुर्ग पुलिस ने किया है. हत्या का कारण रुपयों का लेनदेन था. जिसके कारण मोटीवेशन गैंग के 6 सदस्यों ने नीलेश की बेरहमी से हत्या की. फिर उसके शव के एक दो नही बल्कि 10 अलग-अलग टुकड़ों को चार बोरों में भरकर डिस्पोजल करने का भी प्रयास किया. पुलिस ने इस मामले में घटना में उपयोग किये गये लाठी ,डंडे चाकू और वाहन को भी जब्त किया है.nilesh dahre murder case
![मृतक नीलेश डाहरे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-drg-02-murder-arrest-update-vis-byte-cg10012_03112022172638_0311f_1667476598_904.jpg)
पुलिस गिरफ्तार किए सभी वही आरोपी है. जिन्होंने 17 अक्टूबर को स्मृति नगर में किराए से रहने वाले नीलेश डाहरे की निर्मम हत्या कर दी थी. मृतक नीलेश ने आरोपी से 1 लाख 60 हजार रुपये कर्ज और 15 हजार में एक्टिवा ले रखा था. पैसा वापस नही करने पर मोंटू ने अपने गैंग के लोगों को जानकारी दी. इसके बाद सभी ने निलेश की हत्या करने की योजना बनाई. सभी ने मिलकर निलेश पर कुल्हाड़ी चाकू डंडे से हमला कर दिया. इसके बाद उसके शव को दस टुकड़ों में काटकर चार बोरे बनाये. आरोपियों ने शव को शिवनाथ नदी और महासमुंद के जंगल फेंक दिया था. Durg crime news
![भांजे ने मामा के किए 10 टुकड़े](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-drg-02-murder-arrest-update-vis-byte-cg10012_03112022172638_0311f_1667476598_488.jpg)
![भांजे ने मामा के किए 10 टुकड़े](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-drg-02-murder-arrest-update-vis-byte-cg10012_03112022172638_0311f_1667476598_309.jpg)
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने इस अंधे कत्ल का खुलासा करते हुये बताया कि'' हत्या से जुड़े सभी आरोपी आदतन और कुख्यात है. मृतक नीलेश डाहरे से आरोपी अमरजीत उर्फ मोंटू और हरेन्द्र उर्फ फोकली का मामा भांजा का रिश्ता है. मोंटू और हरेंद्र ने मोटिवेशन गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपने मामा की हत्या कर दी. मृतक म्यूज़िक कंपोजर और एलबम बनाने का काम करता था. मृतक ने अपने भांजे हरेन्द्र से एलबम बनाने के लिए 1 लाख 60 हजार रुपयों उधार लिए थे. उधार की रकम वापस नहीं देने पर ही नीलेश की बेरहमी से हत्या कर दी थी. मोटिवेशन गैंग के सदस्यों का 10 से 15 गांव में दहशत था और लोगों को डराने धमकाने समेत शराब और गांजा तस्करी करते थे.''
ये भी पढ़ें- एसी कोच के अंदर गांजा तस्करी
म्यूजिक कंपोजर था मृतक : पुलिस ने मृतक के भाई नितेश की शिकायत पर गुम इंसान कायम कर जांच शुरु की. नीलेश के मोबाइल लोकेशन सिमगा के आधार पर पुलिस ने कचकोन गांव के सीडीआर में मिले थे. पुलिस ने मोटिवेशन गैंग के 6 आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ शुरू की. पुलिस ने अमरजीत उर्फ मोंटू, हरेन्द्र उर्फ फोकली,वरुण सोनकर,भोजराम निषाद, मनीष गायकवाड़,भूपत साहू को गिरफ्तार किया .पकड़े गए सभी आरोपी आदतन और कुख्यात हैं. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी अमरजीत उर्फ मोंटू और हरेंद्र उर्फ फोकली मृतक का भांजा है. मृतक म्यूजिक कंपोजर था. एलबम बनाने के लिए आरोपियों में शामिल हरेंद्र से 1 लाख 60 हजार रुपयों कर्ज ले रखा था. रकम वापस नहीं देने पर ही नीलेश की बेरहमी से हत्या कर दी थी.uncle killed nephew in durg