ETV Bharat / state

दुर्ग में लावारिस लाश मिलने से हड़कंप, प्रशासन मृतक के कोरोना जांच में जुटा - Suspected dead body found

दुर्ग के बायपास सड़क किनारे युवक का शव मिला है. आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है. मृतक के दूसरे राज्य से आने की आशंका है. स्वाब टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है.

Unclaimed dead body found
सड़क किनारे मिली लाश
author img

By

Published : May 18, 2020, 1:19 PM IST

दुर्ग: बायपास पर सड़क किनारे एक युवक का शव लावारिस हालत में पड़ा मिला है. पुलिस ने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को जांच के लिए अस्पताल पहुंचाया है. मृतक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम बिनोद हेन्ब्रोस है, जो झारखंड के गिरिडीह का रहने वाला है. स्वास्थ्य विभाग मृतक को दूसरे राज्य से आने की वजह से कोरोना संदिग्ध मानकर उसका सैंपल स्वाब टेस्ट के लिए भेजा दिया है. सिटी कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बाता दें कि पुलिस ने एक युवक को सड़क किनारे गिरा हुआ देखा. पुलिस जांच में पता चला कि उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था. मृतक के आसपास कोई व्यक्ति नहीं था ना ही कोई सामान था. मृतक के पास एक प्लास्टिक की चटाई रखी हुई थी और जेब में उसका आधार कार्ड था. आधार कार्ड से ही उसके झारखंड के होने की जानकारी मिली.

पुलिस मान रही संदिग्ध मौत

पुलिस जांच में पता चला है कि वह मजदूर था और पैदल अपने घर जा रहा था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बता दें कि प्रवासी मजदूर अकेले ना होकर ग्रुप में अपने राज्य लौट रहे हैं ऐसे में इसके करीब किसी के न होने पर इस मौत को पुलिस संदिग्ध मान रही है.
पढ़ें:पुणे से झारखंड के लिए निकले मजदूर भटक कर पहुंचे कोरबा, ETV भारत ने दिलाई मदद

स्वास्थ्य विभाग से नहीं मिली मदद
दुर्ग बायपास से रोज हजारों की संख्या में लोग महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से होते हुए झारखंड, बिहार और ओडिशा की तरफ लौट रहे हैं. शिवनाथ नदी पार करने के बाद दुर्ग शहर के रास्ते में शव मिला है. मृतक के दूसरे राज्य से आने की बात कही जा रही है. लिहाजा शव को उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया गया. एक्सपर्ट टीम से मदद मांगी गई लेकिन मदद नहीं मिल सकी.

पुलिस ने टोल प्लाजा कर्मियों की मदद से शव को मॉर्च्यूरी में भेज दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने मृतक को संदिग्ध मानते हुए स्वाब टेस्ट लिए सैंपल लिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

दुर्ग: बायपास पर सड़क किनारे एक युवक का शव लावारिस हालत में पड़ा मिला है. पुलिस ने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को जांच के लिए अस्पताल पहुंचाया है. मृतक के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम बिनोद हेन्ब्रोस है, जो झारखंड के गिरिडीह का रहने वाला है. स्वास्थ्य विभाग मृतक को दूसरे राज्य से आने की वजह से कोरोना संदिग्ध मानकर उसका सैंपल स्वाब टेस्ट के लिए भेजा दिया है. सिटी कोतवाली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बाता दें कि पुलिस ने एक युवक को सड़क किनारे गिरा हुआ देखा. पुलिस जांच में पता चला कि उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था. मृतक के आसपास कोई व्यक्ति नहीं था ना ही कोई सामान था. मृतक के पास एक प्लास्टिक की चटाई रखी हुई थी और जेब में उसका आधार कार्ड था. आधार कार्ड से ही उसके झारखंड के होने की जानकारी मिली.

पुलिस मान रही संदिग्ध मौत

पुलिस जांच में पता चला है कि वह मजदूर था और पैदल अपने घर जा रहा था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. बता दें कि प्रवासी मजदूर अकेले ना होकर ग्रुप में अपने राज्य लौट रहे हैं ऐसे में इसके करीब किसी के न होने पर इस मौत को पुलिस संदिग्ध मान रही है.
पढ़ें:पुणे से झारखंड के लिए निकले मजदूर भटक कर पहुंचे कोरबा, ETV भारत ने दिलाई मदद

स्वास्थ्य विभाग से नहीं मिली मदद
दुर्ग बायपास से रोज हजारों की संख्या में लोग महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से होते हुए झारखंड, बिहार और ओडिशा की तरफ लौट रहे हैं. शिवनाथ नदी पार करने के बाद दुर्ग शहर के रास्ते में शव मिला है. मृतक के दूसरे राज्य से आने की बात कही जा रही है. लिहाजा शव को उठाने के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया गया. एक्सपर्ट टीम से मदद मांगी गई लेकिन मदद नहीं मिल सकी.

पुलिस ने टोल प्लाजा कर्मियों की मदद से शव को मॉर्च्यूरी में भेज दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने मृतक को संदिग्ध मानते हुए स्वाब टेस्ट लिए सैंपल लिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.