दुर्ग : अंडा थाना क्षेत्र के विनायकपुर एनीकेट में नहाने के दौरान गुरुवार को दो युवक तेज बहाव में बह गए. मिथलेश उर्फ शिवम सोनी (18) और चुम्मन ठाकुर (19) गांधीभाटा अंडा निवासी के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम पहुंची. एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम देर शाम तक दोनों युवकों की तलाश करती रही, लेकिन कामयाबी नहीं मिल पाई.
दोस्तों से साथ महमरा एनीकेट घूमने पहुंचे थे दोनों: विनायकपुर एनीकेट का जलस्तर बढ़ने के कारण एनीकेट इन दिनों उफान पर है. मिथिलेश और चुम्मन अपने 4 दोस्तों के साथ महमरा एनीकेट पहुंचे थे. 6 दोस्तों में से एक का पांव फिसलने से वो तेज बहाव वाले गहरे पानी में चला गया. उसे बचाने के लिए 3 दोस्त तेज बहाव में कूद पड़े. दो दोस्त तो तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन मिथिलेश और चुम्मन का कुछ पता नहीं चल पाया. दोनों 12वीं कक्षा के छात्र हैं. तेज बहाव में एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश कर रही है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर नदी में बहे युवकों की तलाशी अभियान शुरू की गई. दोनों युवकों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. -नागेंद्र सिंह, एसडीआरएफ
4 जुलाई को महमरा एनीकेट में भी हुई थी घटना: स्कूल दोबारा खुलने के साथ ही छात्र आसपास के नदी नाले या झरना वाली जगहों पर पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. इसी तरह की घटना 4 जुलाई 2023 को अंजोरा चौकी क्षेत्र के महमरा एनीकेट में हुई थी. दुर्ग के हर्षित भारशंकर पिता सुनील कुमार भारशंकर (21) और श्रीराम कालोनी महासमुंद के सुनील साह पिता संतोष साह (20) भी तेज बहाव में बह गए थे. डूबने से दोनों की मौत हो गई थी.