दुर्ग/भिलाई: कोरोना के दंश से भिलाई पूरी तरह अभी उभरा भी नहीं है कि भिलाईवासियों के पास पानी की समस्या आ गई है. पिछले 2 माह से भिलाईवासी मटमैला पानी पीने को मजबूर हैं. ऐसे में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे के बेटे और श्री राम जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष मनीष पांडे के नेतृत्व में समिति ने मंगलवार को शुद्ध पानी की मांग को लेकर 6 किलोमीटर की लंबी मानव श्रृंखला बनाई. सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 8 चौक तक बनाई गई मानव श्रृंखला में दो हजार लोग शामिल हुए. इस दौरान हाथों में तख्ती लेकर प्रदर्शन करते हुए बीएसपी प्रबंधन से शुद्ध पानी की मांग करते हुए नारेबाजी भी की.
68 दिनों से टाउनशिप एरिया में आ रहा मटमैला पानी
टाउनशिप में मटमैला पानी की आपूर्ति ने बीएसपी कर्मचारियों व उनके आश्रितों को पस्त कर रहा है. पिछले 68 दिनों से टाउनशिप एरिया में मटमैला पानी आ रहा है. इसे लेकर प्रशासन की ओर से भी लगातार कवायद की जा रही है, लेकिन अबतक इसका कोई समाधान नहीं निकल पाया है. टाउनशिप इलाके में पानी को रही समस्या को लेकर श्री राम जन्मोत्सव समिति द्वारा मुहीम चला रही है. समिति ने सेंट्रल एवेन्यू में सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 8 चौक तक मानव श्रृंखला बनाई. इसमें समिति के साथ-साथ आम लोग शामिल हुए. इस दौरान कोरोना महामारी का ध्यान रखते हुए फिजीकल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया.
बर्थ-डे सेलिब्रेशन में कोरोना प्रोटोकॉल भूले विधायक मोहित केरकेट्टा, 200 लोगों के बीच की पार्टी
पहली बार खरीदकर पी रहे पानी
मनीष पांडे ने बताया कि शुद्ध जल हम सभी का अधिकार है और हम अपने अधिकार के लिए संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे. बीएसपी प्रबंधन और जनप्रतिनिधियों की नाकामी की वजह से अब भिलाई वासियों पर अन्य बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है. टाउनशिप के इतिहास में पहली बार लोगों को पानी की समस्या से झूझना पड़ रहा है. यह पहली दफा है जब लोगों को बाहर से पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. कलेक्टर और बीएसपी प्रबंधन (BSP Management) की बैठक के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया, जबकि बैठक के बाद बीएसपी प्रबंधन ने साफ तौर पर कहा था कि एक सप्ताह में पानी की समस्या दूर कर दी जाएगी. लेकिन अब टाउनशिप के नलों से मटमैला पानी आ रहा है.