दुर्ग: स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि "खैरागढ़ के छुईखदान गांव के पास की रहने वाली गामिनी सिंह (27 वर्ष) श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में काम कर रही थी. बुधवार सुबह 7 बजे उसकी रूम पार्टनर अपनी शिफ्ट में ड्यूटी गई थी. जब वह दोपहर 3 बजे वापस हॉस्टल लौटी, तो खैरागढ़ की गामिनी ने दरवाजा नहीं खोला. खिड़की से देखने पर लड़की के सुसाइड का पता चला. हॉस्पिटल और हॉस्टल प्रबंधन को फौरन सूचना दी."
पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थी नर्स: स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि "सूचना मिलने पर पहुंची स्मृति नगर चौकी पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मृतका का शव मरच्युरी भिजवाया. स्मृति नगर पुलिस ने नर्स के सुसाइड की सूचना परिजनों को दी है. मृतका के डिप्रेशन में रहने की बात सामने आई है. नर्स के आत्महत्या की वजह अबतक सामने नहीं आई है. स्मृति नगर चौकी पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है."
यह भी पढ़ें: Durg: महंगे शौक पूरा करने के लिए महिलाओं से 2 करोड़ की ठगी, 'पाप के बाद पुण्य की खातिर उड़ाए कबूतर'
खुर्सीपार की महिला ने की सुसाइड: खुर्सीपार थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक महिला ने घर में आत्महत्या कर ली है. खुर्सीपार टीआई वीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि "आज बालाजी नगर खुर्सीपार निवासी सुकन्या (36 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगा ली. मौके पर पहुंची खुर्सीपार थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर केस दर्ज किया है. अभी आत्महत्या की वजह पता नहीं चल सकी है. पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है."