दुर्ग/अहिवारा: कोरोना संक्रमण की वजह से केंद्र और राज्य सरकार इस संकट से उबरने के लिए लॉकडाउन कर लोगों से सहयोग की अपील कर रही हैं.
इस दौरान ग्राम पंचायत पोटिया के सरपंच धनीराम जोशी और सचिव राम सहाय जिन ग्रामीणों के पास राशन कार्ड नहीं हैं, उन्हें मुफ्त में राशन वितरण कर रहे हैं. वहीं सरपंच का कहना है कि 'संक्रामण से बचाव के लिए गांव में साफ-सफाई कराई गई है और मास्क की भी व्यवस्था की गई है'.
बाहर से आने वाले लोगों पर रखी जा रही निगरानी
सरपंच ने बताया कि 'दूसरे जिलों से आने वाले लोगों की जांच कराई जा रही है और आने वालों का नाम और मोबाइल नम्बर दर्ज कर उन पर निगरानी रख रहे हैं. सरपंच ने कहा कि 'लोग से सावधानी बरतने की लिए अपील भी कर रहे हैं'. वहीं ग्रामीण का कहना है कि 'हम नियम का पालन कर रहे हैं. मास्क मिला है, उसका वे उपयोग भी कर रहे हैं'.