दुर्ग: भिलाई की छावनी पुलिस ने नकली हीरा बेचने की फिराक में घूमते दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली हीरा बरामद भी किया है.
छावनी पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि जांजगीर निवासी गितेश मिरी और खल्लारी डेरहा राम जांगड़े दोनों 17 जनवरी की शाम नकली हीरा बेचने की फिराक में जवाहर मार्केट के शुभ लाभ ज्वेलरी शॉप में पहुंचे. यहां दोनों ने ज्वेलरी शॉप के संचालक को झांसे में लेने का प्रयास किया. संचालक ने दोनों आरोपियों से आईडी कार्ड की डिमांड की. आईडी देखने पर उन्हें संदेह हुआ, जिसके बाद ज्वेलरी संचालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
दुर्ग: ज्वेलरी शॉप से चोरी के आरोप में मां-बेटे गिरफ्तार, सोने की चेन हुई थी गायब
इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि नकली हीरा को बेचने के फिराक में वे शुभ लाभ ज्वेलरी शॉप पहुंचे थे. पुलिस की जांच में पता चला कि हीरे जैसा दिखने वाला ये पदार्थ सिंथेटिक पत्थर था.