ETV Bharat / state

भिलाई ट्रिपल मर्डर केस: क्राइम सीरियल देखकर आरोपी ने पत्नी और बच्ची को उतारा मौत के घाट - दुर्ग मर्डर 2020

भिलाई में हुए ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. घटना का आरोपी मृतिका का पति ही निकला.

durg tripple murder case
भिलाई ट्रिपल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझाया
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 11:36 PM IST

दुर्ग: दुर्ग के भिलाई में ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस घटना का आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतिका का पति रवि शर्मा निकला. रवि ने दो शादी की थी, और वह दूसरी शादी से छुटकारा चाहता था इसलिए उसने क्राइम सीरियल देखकर इस खौफनाक वारदात की साजिश रची आरोपी ने क्राइम सीरियल के आधार पर पूरी घटना को अंजाम दिया. उसने अपनी पत्नी मंजू और एक व्यक्ति को नींद की दवा खिलाकर मार डाला फिर शवों को जलाने का प्रयास किया.

भिलाई ट्रिपल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझाया

इसके साथ ही आरोपी ने अपनी एक साल की बच्ची का गला दबाकर उसकी भी हत्या कर दी. आरोपी ने मंगलवार को भिलाई के तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के एक मकान में इस घटना को अंजाम दिया.

एसपी ने किया मामले का खुलासा
दुर्ग एसपी अजय यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, आरोपी रवि शर्मा बिहार के गया का रहने वाला है, जिसकी शादी पहले ही धनबाद की संगीता शर्मा के साथ हो चुकी है. रवि शर्मा साल 2016 में राउरकेला से रायपुर आया और उसकी मुलाकात मंजू सूर्यवंशी से हुई.

2017 से भिलाई में मंजू के साथ रहता था रवि
रवि ने अपनी पहली शादी की जानकारी दिए बिना ही तलाकशुदा मंजू से शादी कर ली. मंजू भी तलाकशुदा थी. बढ़ई का काम करने वाला रवि साल 2017 से मंजू के साथ भिलाई में रहने लगा और मंजू ने एक बच्ची को जन्म दिया. मंजू को जब रवि की पहली शादी के बारे में पता चला तो दोनों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गई. मंजू, रवि से खर्चे की मांग करने लगी और नहीं देने पर पुलिस में शिकायत की धमकी देने लगी. इस बीच रवि अपने परिवार से मिलने राउरकेला आता-जाता था.

क्राइम सीरियल देखकर रची साजिश
रवि शर्मा ने राउरकेला में अपनी पहली पत्नी और बच्चों के साथ सुकून से रहने का मन बनाया और दूसरी पत्नी मंजू और बच्ची की हत्या करने की योजना बनाई. जिसके लिए रवि शर्मा ने क्राइम सीरियल देखकर साजिश रची. रवि शर्मा अपनी पत्नी और बच्ची के साथ खुद को भी मृत साबित करना चाहता था. इस वारदात को अंजाम देने के लिए रवि शर्मा ने क्राइम सीरियल देखकर पूरा प्लान बनाया था.

अंजान शख्स को भी उतारा मौत के घाट
रवि शर्मा ने सबसे पहले अपनी ही कद के व्यक्ति की तलाश शुरू की, तभी सिविक सेंटर में शराब दुकान के पास उसकी मुलाकात रिसाली के रहने वाले एन राजू से हुई. पहले इसने एन राजू से दोस्ती की और साथ में शराब पीया. इसके बाद रवि शर्मा राजू को अपने घर लेकर गया और वहां भी शराब पी.

प्लान बनाकर दिया वारदात को अंजाम
घर पर रवि शर्मा ने पहले से खरीदकर रखी हुई नींद की गोलियां शराब में मिला दी जिससे राजू बेहोश हो गया. इसके बाद उसने अपनी पत्नी मंजू को यह कहकर विश्वास में लिया कि राजू मेरी पहली पत्नी को बताने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. इसे खत्म करना ही आखिरी रास्ता है. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को बेडरूम में भेज दिया.घटना की रात रवि शर्मा ने बेहोश राजू के मुंह में टेप चिपकाया और गला घोंटकर मार दिया. इसके बाद रात को अपनी पत्नी को भी नींद की गोलियां मिलाकर पिलाया और बेहोश होने के बाद उसके मुंह पर भी टेप चिपकाकर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी.

देखें- दुर्ग में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, हत्या के बाद आरोपियों ने दरवाजे पर लिखा संदेश

आरोपी राउरकेला से हुआ गिरफ्तार
हत्या के बाद दोनों के शव को आरोपी ने जलाने का प्रयास किया और अपनी एक साल की बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी रवि शर्मा हमसफर ट्रेन में बैठकर बिहार के लिए फरार हो गया. जिसे पुलिस ने राउरकेला (ओडिशा) से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी रवि शर्मा ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है.

दुर्ग: दुर्ग के भिलाई में ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस घटना का आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतिका का पति रवि शर्मा निकला. रवि ने दो शादी की थी, और वह दूसरी शादी से छुटकारा चाहता था इसलिए उसने क्राइम सीरियल देखकर इस खौफनाक वारदात की साजिश रची आरोपी ने क्राइम सीरियल के आधार पर पूरी घटना को अंजाम दिया. उसने अपनी पत्नी मंजू और एक व्यक्ति को नींद की दवा खिलाकर मार डाला फिर शवों को जलाने का प्रयास किया.

भिलाई ट्रिपल मर्डर केस को पुलिस ने सुलझाया

इसके साथ ही आरोपी ने अपनी एक साल की बच्ची का गला दबाकर उसकी भी हत्या कर दी. आरोपी ने मंगलवार को भिलाई के तालपुरी इंटरनेशनल कॉलोनी के एक मकान में इस घटना को अंजाम दिया.

एसपी ने किया मामले का खुलासा
दुर्ग एसपी अजय यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, आरोपी रवि शर्मा बिहार के गया का रहने वाला है, जिसकी शादी पहले ही धनबाद की संगीता शर्मा के साथ हो चुकी है. रवि शर्मा साल 2016 में राउरकेला से रायपुर आया और उसकी मुलाकात मंजू सूर्यवंशी से हुई.

2017 से भिलाई में मंजू के साथ रहता था रवि
रवि ने अपनी पहली शादी की जानकारी दिए बिना ही तलाकशुदा मंजू से शादी कर ली. मंजू भी तलाकशुदा थी. बढ़ई का काम करने वाला रवि साल 2017 से मंजू के साथ भिलाई में रहने लगा और मंजू ने एक बच्ची को जन्म दिया. मंजू को जब रवि की पहली शादी के बारे में पता चला तो दोनों के बीच नोक-झोंक शुरू हो गई. मंजू, रवि से खर्चे की मांग करने लगी और नहीं देने पर पुलिस में शिकायत की धमकी देने लगी. इस बीच रवि अपने परिवार से मिलने राउरकेला आता-जाता था.

क्राइम सीरियल देखकर रची साजिश
रवि शर्मा ने राउरकेला में अपनी पहली पत्नी और बच्चों के साथ सुकून से रहने का मन बनाया और दूसरी पत्नी मंजू और बच्ची की हत्या करने की योजना बनाई. जिसके लिए रवि शर्मा ने क्राइम सीरियल देखकर साजिश रची. रवि शर्मा अपनी पत्नी और बच्ची के साथ खुद को भी मृत साबित करना चाहता था. इस वारदात को अंजाम देने के लिए रवि शर्मा ने क्राइम सीरियल देखकर पूरा प्लान बनाया था.

अंजान शख्स को भी उतारा मौत के घाट
रवि शर्मा ने सबसे पहले अपनी ही कद के व्यक्ति की तलाश शुरू की, तभी सिविक सेंटर में शराब दुकान के पास उसकी मुलाकात रिसाली के रहने वाले एन राजू से हुई. पहले इसने एन राजू से दोस्ती की और साथ में शराब पीया. इसके बाद रवि शर्मा राजू को अपने घर लेकर गया और वहां भी शराब पी.

प्लान बनाकर दिया वारदात को अंजाम
घर पर रवि शर्मा ने पहले से खरीदकर रखी हुई नींद की गोलियां शराब में मिला दी जिससे राजू बेहोश हो गया. इसके बाद उसने अपनी पत्नी मंजू को यह कहकर विश्वास में लिया कि राजू मेरी पहली पत्नी को बताने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. इसे खत्म करना ही आखिरी रास्ता है. जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को बेडरूम में भेज दिया.घटना की रात रवि शर्मा ने बेहोश राजू के मुंह में टेप चिपकाया और गला घोंटकर मार दिया. इसके बाद रात को अपनी पत्नी को भी नींद की गोलियां मिलाकर पिलाया और बेहोश होने के बाद उसके मुंह पर भी टेप चिपकाकर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी.

देखें- दुर्ग में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, हत्या के बाद आरोपियों ने दरवाजे पर लिखा संदेश

आरोपी राउरकेला से हुआ गिरफ्तार
हत्या के बाद दोनों के शव को आरोपी ने जलाने का प्रयास किया और अपनी एक साल की बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी रवि शर्मा हमसफर ट्रेन में बैठकर बिहार के लिए फरार हो गया. जिसे पुलिस ने राउरकेला (ओडिशा) से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी रवि शर्मा ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है.

Intro:भिलाई में हुए ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतिका के आरोपी पति रवि शर्मा ने क्राइम सीरियल देखकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। जिसमे आरोपी रवि शर्मा अपनी पत्नी मंजू और एक पुरुष को जिंदा जलाकर फरार हो गया था। वहीं आरोपी रवि ने अपने एक साल की बच्ची का गला दबाकर उसकी भी हत्या कर दी ।



Body:कल भिलाई के तालपुरी इंटरनेशनल कालोनी के परिजात के एक मकान में अपनी पत्नी मंजू शर्मा और एक नशेड़ी व्यक्ति की हत्या कर जला दिया था। वही एक साल बच्ची का भी गला दबाकर हत्या कर दी गई है। दुर्ग एसपी अजय यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी रवि शर्मा मूलतः गया बिहार का रहने वाला है। और पूर्व से धनबाद की संगीता शर्मा शादी शुदा है। रवि शर्मा साल 2016 में राउरकेला से रायपुर आया और उसकी मुलाकात मंजू सूर्यवंशी से हुई। वहीं तलाकशुदा मंजु से रवि ने अपने पहले विवाह की जानकरी दिए बैगर विवाह कर लिया। मंजू की भी पहले शादी से तलाक हो चुका था बढाई का काम करने वाला रवि साल 2017 से मंजू के साथ भिलाई में रहने लगा और मंजू ने एक बच्ची को जन्मदिया, मृतिका मंजू को जब रवि की पहली शादी के बारे में पता चला तो दोनों के बीच नोकझोक शुरू हो गई। इस बीच मंजू रवि से खर्चे की मांग करने लगी और नही देने पर पुलिस में शिकायत की धमकी देने लगी। इस बीच रवि अपने परिवार से मिलने राउरकेला आता जाता था। रवि शर्मा चाहता था कि मंजू शर्मा व बच्ची को ठिकाने लगा कर राउरकेला में अपनी पहली पत्नी और बच्चो के साथ सुकून से रहने का मन बनाया । और दूसरी पत्नी और बच्ची की हत्या करने की योजना बनाई जिसके लिए रवि शर्मा ने क्राइम सीरियल देखकर साजिश रची। रवि शर्मा अपनी पत्नी व बच्ची के साथ स्वयं को भी मृत साबित करना चाहता था। इस वारदात को अंजाम देने के लिए रवि शर्मा ने सावधान इंडिया सीरियल देखकर पूरी प्लान बनाया था ।





Conclusion:रवि शर्मा ने सबसे पहले अपनी ही कद के व्यक्ति की तलाश शुरू की तभी सिविक सेंटर शराब दुकान के पास उसकी मुलाकात रिसाली निवासी एन राजू से हुई। पहले इसने एन राजू से दोस्ती की और साथ में शराब पिया। इसके बाद रवि शर्मा ने राजू को अपने घर लेकर गया और वहां भी शराब पी। घर पर रवि शर्मा ने पहले खरीदकर रखी हुई नींद की गोलियां शराब में मिला दी जिससे राजू बेहोश हो गया। इसके बाद उसने अपनी पत्नी मंजू को यह कहकर विश्वास में लिया कि राजू मेरी पहली पत्नी को बताने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। इसे खत्म करना ही आखिरी रास्ता है। इसके बाद अपनी पत्नी को बेडरूम में भेज दिया। घटना की रात में रवि शर्मा ने बेहोश राजू के मुंह में टेप चिपकाया और गला घोंटकर मार दिया। इसके बाद रात को अपनी पत्नी को भी पानी में नींद की गोलियां मिलाकर पिलाया और बेहोश होने के बाद उसके मुंह पर भी टेप चिपकाकर गला घोंट दिया। हत्या के बाद दोनों के शव को जलने का प्रयास किया गया और अपनी एक साल की बच्ची का गला दबाकर हत्या कर दी घटना के बाद आरोपी रवि शर्मा हमसफ़र ट्रेन में बैठकर बिहार के लिए फरार हो गया। जिसे पुलिस ने राउलकेला (उड़ीसा) से गिरफ्तार किया है



बाईट_रवि शर्मा,आरोपी

बाईट- अजय यादव,एसएसपी,दुर्ग

कोमेन्द्र सोनकर, दुर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.