दुर्ग: भिलाई के तालपुरी के पारिजात इंटरनेशनल कॉलोनी में एक महिला और पुरुष की जली हुई लाश मिली है. घटना स्थल से 4 महीने के एक मासूम का भी शव मिला है, जिसकी मौत दम घुटने की वजह से बताई जा रही है. हत्यारे ने दरवाजे पर एक संदेश लिखा है जिसमें उसने महिला से बदला लेने की बातें लिखी है.
पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर मृतक और मृतका का हाथ-पैर बंधा हुआ था. पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है.
पुलिस को एक घर से महिला, पुरुष और बच्ची का शव बरामद हुआ. महिला और पुरुष को रस्सी से बांधने के बाद जलाकर मौत के घाट उतारा गया है. वहीं मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या की गई है. हत्यारे ने महिला और युवक के मुंह पर टेप चिपका दिया था.
मृतका का पति फरार
मृतका की पहचान मंजू शर्मा के रुप में हुई है. वहीं मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. मंजू ने पति रवि शर्मा ने दूसरा विवाह किया था. घटना के बाद से पति रवि शर्मा फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
पढ़ें : रायपुर: पति आए दिन शराब पीकर करता था मारपीट, पत्नी ने कर दी हत्या
दरवाजे पर लिखा संदेश
घर के दरवाजे पर हत्यारे ने चॉक से संदेश भी छोड़ा है. जिस पर लिखा है कि 'महिला के कई लोगों से अवैध संबंध थे. इसकी वजह से मेरा भाई फांसी लगाकर मर गया है. इसकी जिम्मेदार सिर्फ मंजू है.
पढ़ें :युवक को प्रेमजाल में फंसाकर छात्रा ने बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर वसूले डेढ़ लाख रुपए
परिजनों से पूछताछ जारी
हत्यारे ने आगे लिखा है कि वह मंजू की दोनो बहनों को भी मारना चाहता है. इन सभी ने मिलकर उसके भाई को मारा है'. बहरहाल, पुलिस हत्या का मामला मानकर जांच कर रही है. उनका कहना है कि 'जांच की दिशा भटकाने के लिए दरवाजे पर ऐसा लिखा गया होगा. परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है'.