दुर्ग: सुपेला गदा चौक से शराब दुकान हटाने को लेकर विशाल मशाल जुलूस निकाला गया. चौक से दोनों ही शराब दुकानें हटाने को लेकर लोगों ने आवाज बुलंद किया. जुलूस में सैकड़ों महिला-पुरुष और युवा साथी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. जुलूस को क्षेत्रवासी व्यापारी और स्कूल कॉलेज के लोगों ने अपना समर्थन दिया. युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष मदन सेन, पारस जंघेल, शारदा गुप्ता के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया. उल्लेखनीय संगठन 2019 से शराब दुकान हटाने के लिए लगातार आंदोलन कर रहा है. इस पर प्रशासन ने कोई पहल नहीं किया है.
यह भी पढ़ें: बालोद: पिता का साया हटा तो बेरंग हो गई जिंदगी, तीन बहनों की दर्द भरी दास्तां
व्यस्ततम मार्ग पर है शराब की दुकानें: सुपेला के निवासी उक्त शराब दुकान से परेशान हो चुके हैं. यह मार्ग सुपेला चौक से कोहका चौक जाने वाला सबसे व्यस्तम मार्ग है. मुख्य मार्ग होने के कारण कोहका स्मृति नगर, शांति नगर, वैशाली नगर के हजारों लोगों की आवाजाही इसी मार्ग से होता है. इसके अलावा क्षेत्र में अनेक मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज होने कारण आए दिन निरंतर दुर्घटना होती रहती है. स्कूल के छोटे बच्चे इस रूट से आवागमन करते हैं. इस तरह से लोगों को हमेशा ही अप्रिय स्थिति का सामना करना पड़ता है.
प्रशासन ने नहीं की पहल: युवा शक्ति संगठन द्वारा पहले भी कलेक्टर को ज्ञापन दिया जा चुका है. शराब दुकाने हटाने की मांग की गई थी. प्रशासन ने अभी तक कोई भी पहल नहीं किया. युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि देशी अंग्रेजी दोनों शराब दुकान को हटाकर किसी अन्य जगह में स्थापित किया जाए.
शिकायत के बाद भी नहीं हटी दुकानें: लिखित शिकायत करने के बाद भी आज तक शराब दुकानें नहीं हटाई गई. शराब दुकान के आसपास सड़क तक शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. शराब पीकर रोज डिस्पोजल को सड़क में फेंक दिया जाता है. जिससे आने वाली महिलाएं और बच्चों को शर्मिंदगी महसूस होती है.
गाली गलौज करते हैं शराबी: दुकानों के आसपास शराबी गाली गलौज करते रहते हैं. पहले भी युवा शक्ति संगठन द्वारा मुख्यमंत्री, संभागायुक्त पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई, आबकारी विभाग दुर्ग सहित जनप्रतिनिधियों को इस संदर्भ में अवगत कराया गया है. लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई.