ETV Bharat / state

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: दुर्ग के तीन नगर निकायों को मिला स्वच्छता अवॉर्ड

author img

By

Published : Aug 21, 2020, 9:07 AM IST

राष्ट्रीय स्तर के स्वच्छता रैंकिंग 2020 का परिणाम सामने आ गया है. जिसमें दुर्ग के तीन नगर निकायों को स्वच्छता अवॉर्ड मिला है. बता दें कि दुर्ग के पाटन को 25 हजार की जनसंख्या वाले नगर पंचायत में स्वच्छता के लिए सम्मानित किया गया है. वहीं चरोदा को स्वच्छता सर्वेक्षण के दो लाख जनसंख्या वाले शहरों में सफाई के लिए 11वां स्थान मिला है.

Three civic bodies of  Durg got cleanliness award
दुर्ग के तीन नगर निकायों को मिला स्वच्छता अवार्ड

दुर्ग : केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट जारी कर दिया है. देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में लगातार चौथे साल भी इंदौर शहर नंबर वन पर काबिज रहा. वहीं छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर को सेल्फ-सस्टेनेबल मीडियम सिटी का अवॉर्ड मिला है. बता दें कि छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य के रूप में चुना गया है. स्वच्छता अभियान में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भिलाई, चरोदा नगर निगम और पाटन नगर पंचायत को सम्मानित किया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश के सबसे स्वच्छ शहरों की रैंकिंग की भी घोषणा की.

दुर्ग के तीन नगर निकायों को मिला स्वच्छता अवॉर्ड

भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित देश की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के तीन-तीन निकायों ने अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी है. निकायों द्वारा जमीनी स्तर पर स्वच्छता की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत की है. इसमें शहरों और कस्बों की त्रैमासिक सफाई का आकलन किया गया.

चरोदा को मिला 11वां स्थान

अंतिम स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों के आधार पर 25 प्रतिशत वेटेज दिया गया है. इसमें भिलाई और भिलाई-तीन, चरोदा नगर निगम और पाटन नगर पंचायत का प्रदर्शन बेहतर रहा है. पाटन को 25 हजार की जनसंख्या वाले नगर पंचायत में स्वच्छता के लिए सम्मानित किया गया है. वहीं चरोदा को स्वच्छता सर्वेक्षण के दो लाख जनसंख्या वाले शहरों में सफाई के लिए 11वां स्थान मिला है.

तीन निकायों को मिला अवॉर्ड

ऑनलाइन होने वाले इस सम्मान समारोह में इन तीनों निकायों के प्रतिनिधियों को मौजूद रहने के लिए पहले ही सूचना दी गई थी. इन तीनों निकायों को चयनित कर लिया गया है. वहीं कैटेगरी और रैंकिंग की घोषणा करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने तत्काल वर्चुअल रूप से सम्मानित भी किया. पुरस्कार प्राप्त करने के लिए दुर्ग कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में महापौर देवेंद्र यादव, कलेक्टर, निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी और प्रभारी स्वच्छता अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा उपस्थित थे.

पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: 25 से 50 हजार आबादी वाले शहरों में जशपुर को मिला पहला स्थान

बता दें कि भारत सरकार हर वर्ष देश के सभी शहरों और राज्यों के बीच आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण में शहरी स्वच्छता का विभिन्न पैमानों पर आकलन करती है. इसमें मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर और कचरा मुक्त शहर स्टार रेटिंग का थर्ड पार्टी के माध्यम से आकलन किया जाता है. साथ ही लोगों के फीडबैक को समाहित कर राज्यों और शहरों की रैंकिंग जारी की जाती है. इसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों और शहरों को पुरस्कृत किया जाता है.

दुर्ग : केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट जारी कर दिया है. देश के सबसे स्वच्छ शहरों की सूची में लगातार चौथे साल भी इंदौर शहर नंबर वन पर काबिज रहा. वहीं छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर को सेल्फ-सस्टेनेबल मीडियम सिटी का अवॉर्ड मिला है. बता दें कि छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य के रूप में चुना गया है. स्वच्छता अभियान में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भिलाई, चरोदा नगर निगम और पाटन नगर पंचायत को सम्मानित किया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश के सबसे स्वच्छ शहरों की रैंकिंग की भी घोषणा की.

दुर्ग के तीन नगर निकायों को मिला स्वच्छता अवॉर्ड

भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से आयोजित देश की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता में दुर्ग जिले के तीन-तीन निकायों ने अपनी श्रेष्ठता बरकरार रखी है. निकायों द्वारा जमीनी स्तर पर स्वच्छता की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए मंत्रालय ने स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत की है. इसमें शहरों और कस्बों की त्रैमासिक सफाई का आकलन किया गया.

चरोदा को मिला 11वां स्थान

अंतिम स्वच्छता सर्वेक्षण के परिणामों के आधार पर 25 प्रतिशत वेटेज दिया गया है. इसमें भिलाई और भिलाई-तीन, चरोदा नगर निगम और पाटन नगर पंचायत का प्रदर्शन बेहतर रहा है. पाटन को 25 हजार की जनसंख्या वाले नगर पंचायत में स्वच्छता के लिए सम्मानित किया गया है. वहीं चरोदा को स्वच्छता सर्वेक्षण के दो लाख जनसंख्या वाले शहरों में सफाई के लिए 11वां स्थान मिला है.

तीन निकायों को मिला अवॉर्ड

ऑनलाइन होने वाले इस सम्मान समारोह में इन तीनों निकायों के प्रतिनिधियों को मौजूद रहने के लिए पहले ही सूचना दी गई थी. इन तीनों निकायों को चयनित कर लिया गया है. वहीं कैटेगरी और रैंकिंग की घोषणा करने के साथ ही प्रधानमंत्री ने तत्काल वर्चुअल रूप से सम्मानित भी किया. पुरस्कार प्राप्त करने के लिए दुर्ग कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में महापौर देवेंद्र यादव, कलेक्टर, निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी और प्रभारी स्वच्छता अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा उपस्थित थे.

पढ़ें: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020: 25 से 50 हजार आबादी वाले शहरों में जशपुर को मिला पहला स्थान

बता दें कि भारत सरकार हर वर्ष देश के सभी शहरों और राज्यों के बीच आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण में शहरी स्वच्छता का विभिन्न पैमानों पर आकलन करती है. इसमें मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर और कचरा मुक्त शहर स्टार रेटिंग का थर्ड पार्टी के माध्यम से आकलन किया जाता है. साथ ही लोगों के फीडबैक को समाहित कर राज्यों और शहरों की रैंकिंग जारी की जाती है. इसके बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों और शहरों को पुरस्कृत किया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.