ETV Bharat / state

दुर्ग: अहिवारा से एक साथ 3 बच्चे लापता, तलाश जारी

भिलाई के अहिवारा के अयप्पा मंदिर के पास से तीन बच्चे लापता हो गए हैं. परिजनों के मुताबिक तीनों बच्चे घर से खेलने के लिए निकले थे. तीनों बच्चे पिछले 24 घंटे से लापता हैं. नंदिनी पुलिस गुमशुदगी का अपराध दर्ज कर बच्चों की पतासाजी में जुटी हुई है.

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 6:23 PM IST

3-minor-children-missing-from-ahiwara-of-durg
अहिवारा से एक साथ 3 बच्चे लापता

दुर्ग: भिलाई के नंदिनी थाना क्षेत्र से घर से खेलने निकले तीन मासूम बच्चे अचानक लापता हो गए हैं. परिजनों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन बच्चों की कोई जानकारी नहीं मिली. परिजनों ने घटना की शिकायत नंदिनी थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने गुमशुदगी का अपराध दर्ज कर लिया है. लापता बच्चों की तफ्तीश कर रही है.

रैणी गांव के लोगों में खौफ, अपनों की तलाश में जुटीं बेबस आंखें

अहिवारा वार्ड 8 के अय्यपा मंदिर के पास बच्चे खेल रहे थे. इसी बीच बच्चे झूला झूलने के बहाने से थोड़ी दूर चले गए. बच्चे दोबारा घर ही नहीं आए. लापता बच्चों में दो भाई और एक बच्चा शामिल है. तीनों लापता बच्चे 10 से 12 साल के हैं. नंदिनी पुलिस ने बताया कि इसके पहले भी बच्चे घर से लापता हो गए थे. काफी खोजबीन के बाद तीनों बच्चे सही सलामत घर पहुंचे थे.

आंसू से भरी आंखों को अब भी अपनों का इंतजार...

दूसरी बार लापता हुए बच्चे

फिलहाल नंदिनी पुलिस थाना के आसपास के क्षेत्र में खोजबीन कर रही है. इसके अलावा पुलिस लापता बच्चों के स्कूल दोस्तों से पूछताछ कर रही है. इसके पहले भी तीनों बच्चे बिना बताए गायब हो गए थे. अब दूसरी बार बच्चे लापता हुए हैं. ऐसे में परिजन खासे परेशान नजर आ रहे हैं.

दुर्ग: भिलाई के नंदिनी थाना क्षेत्र से घर से खेलने निकले तीन मासूम बच्चे अचानक लापता हो गए हैं. परिजनों ने आसपास खोजबीन की, लेकिन बच्चों की कोई जानकारी नहीं मिली. परिजनों ने घटना की शिकायत नंदिनी थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने गुमशुदगी का अपराध दर्ज कर लिया है. लापता बच्चों की तफ्तीश कर रही है.

रैणी गांव के लोगों में खौफ, अपनों की तलाश में जुटीं बेबस आंखें

अहिवारा वार्ड 8 के अय्यपा मंदिर के पास बच्चे खेल रहे थे. इसी बीच बच्चे झूला झूलने के बहाने से थोड़ी दूर चले गए. बच्चे दोबारा घर ही नहीं आए. लापता बच्चों में दो भाई और एक बच्चा शामिल है. तीनों लापता बच्चे 10 से 12 साल के हैं. नंदिनी पुलिस ने बताया कि इसके पहले भी बच्चे घर से लापता हो गए थे. काफी खोजबीन के बाद तीनों बच्चे सही सलामत घर पहुंचे थे.

आंसू से भरी आंखों को अब भी अपनों का इंतजार...

दूसरी बार लापता हुए बच्चे

फिलहाल नंदिनी पुलिस थाना के आसपास के क्षेत्र में खोजबीन कर रही है. इसके अलावा पुलिस लापता बच्चों के स्कूल दोस्तों से पूछताछ कर रही है. इसके पहले भी तीनों बच्चे बिना बताए गायब हो गए थे. अब दूसरी बार बच्चे लापता हुए हैं. ऐसे में परिजन खासे परेशान नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.