दुर्ग: दुर्ग में देसी कट्टे के साथ पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दुर्ग साइबर यूनिट और भिलाई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कट्टा और कारतूस मध्यप्रदेश से खरीदने की बात कही है. पकड़े गए आरोपियों ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ पोस्ट वायरल किया था. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के बाद हुई कार्रवाई: आरोपियों ने हथियार खरीदने के बाद सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ अपना फोटो वायरल किया था. तीनों युवक सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों के मनसूबों पर पानी फेर दिया. आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने कबूल किया है कि हथियार मध्यप्रदेश के इंदौर से उन्होंने खरीदा था. इसके लिए करीब 20 हजार रुपये की कीमत चुकाई थी. इंदौर से यह सभी पांच जिंदा कारतूस लेकर आए थे. जिसमें दो राउंड इन्होंने फायर कर दिया था.
कुछ दिन पहले ही तीनों आरोपी जेल से छूटे थे: पुलिस पूछताछ में तीनों बदमाशों ने बताया कि वह कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आए हैं. यह दुर्ग भिलाई के हथखोज इलाके में इंजीनियरिंग पार्क में हथियारों के साथ घूम रहे थे.
पुलिस आगे की जांच में जुटी: पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद अरशद, गुरविंदर सिंह और रिहान खान शामिल हैं. गुरविंदर सिंह पेश से ट्रांसपोर्टर है. जो इंदौर से देसी पिस्टल खरीदकर लाया था. दुर्ग एएसपी संजय ध्रुव ने इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इनके रैकेट का पता किया जा रहा है. यह भी खंगाला जा रहा है कि किन लोगों ने इन्हें हथियार सप्लाई किया है.