ETV Bharat / state

दुर्ग के किसानों को सीएम की सौगात, 22 करोड़ की लागत से खारून नदी में बनेगा तटबंध - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनसंपर्क कार्यक्रम

जनसंपर्क कार्यक्रम के तीसरे दिन सीएम भूपेश बघेल पाटन के बोरेन्दा, केसरा और रानीतराई पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया.

public relations program of CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 9:50 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 11:08 PM IST

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनसंपर्क कार्यक्रम के तीसरे दिन ग्राम बोरेन्दा, केसरा और रानीतराई पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया. सीएम ने करोड़ों रुपये की सौगात पाटन की जनता को दी है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम केसरा में महिलाओं के द्वारा उगाई जा रही सब्जियों की खेती की सराहना की. मुख्यमंत्री से सीधी चर्चा के दौरान जनता भी काफी उत्साहित नजर आई. ग्रामीणों से चर्चा के दौरान एक महिला सरपंच ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन पर कविता भी सुनाई.

दुर्ग के किसानों को सीएम की सौगात

मुख्यमंत्री ने 22 करोड़ रुपये की लागत से खारून नदी में तटबंध बनाने और 5 करोड़ की लागत से ग्राम चुलगहन,ओदरागहन,खपरी में सौर सामुदायिक योजना की घोषणा की. वहीं पाटन में नदी-नालों के किनारे बसे गांवों में लिफ्ट इरीगेशन का काम कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने रानीतराई में दक्षिण पाटन के लिए सिंचाई सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कटाव रोकने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए. धमतरी की ओर से यह तटबंध बन चुका है, पाटन से लगे गांवों में कटाव की वजह से किसान परेशानियों का सामना कर रहे थे.

पढ़ें-मरवाही में किसका 'मंगल': एक नजर इस हाईप्रोफाइल सीट के सियासी समीकरण पर

सीएम भूपेश बघेल ने रानीतराई दौरे के दौरान बाड़ी का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पाटन विधानसभा के केसरा, कौही, बोरेन्दा में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने बहुत ही अच्छा काम किया है. उनकी बाड़ी में कई प्रकार की सब्जी,भाजी,लग रही है. उनके चेहरे पर उत्साह था.बाड़ी योजना महिलाओं को उत्साह दे रही है और आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है.

जब सीएम ने खरीदी सब्जियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम ऐसी योजनाओं पर काम कर रहे है जिससे आत्मनिर्भर गांव तैयार होंगे. मुख्यमंत्री ने महिला समूह द्वारा उगाए जा रही सब्जी,भाजी की खरीदी भी की. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट के शुरू हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मदद मिलेगी. वहीं पाटन में इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस क्षेत्र में 6 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा की गई है.

दुर्ग: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनसंपर्क कार्यक्रम के तीसरे दिन ग्राम बोरेन्दा, केसरा और रानीतराई पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का निराकरण किया. सीएम ने करोड़ों रुपये की सौगात पाटन की जनता को दी है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ग्राम केसरा में महिलाओं के द्वारा उगाई जा रही सब्जियों की खेती की सराहना की. मुख्यमंत्री से सीधी चर्चा के दौरान जनता भी काफी उत्साहित नजर आई. ग्रामीणों से चर्चा के दौरान एक महिला सरपंच ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन पर कविता भी सुनाई.

दुर्ग के किसानों को सीएम की सौगात

मुख्यमंत्री ने 22 करोड़ रुपये की लागत से खारून नदी में तटबंध बनाने और 5 करोड़ की लागत से ग्राम चुलगहन,ओदरागहन,खपरी में सौर सामुदायिक योजना की घोषणा की. वहीं पाटन में नदी-नालों के किनारे बसे गांवों में लिफ्ट इरीगेशन का काम कराया जाएगा. मुख्यमंत्री ने रानीतराई में दक्षिण पाटन के लिए सिंचाई सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कटाव रोकने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए. धमतरी की ओर से यह तटबंध बन चुका है, पाटन से लगे गांवों में कटाव की वजह से किसान परेशानियों का सामना कर रहे थे.

पढ़ें-मरवाही में किसका 'मंगल': एक नजर इस हाईप्रोफाइल सीट के सियासी समीकरण पर

सीएम भूपेश बघेल ने रानीतराई दौरे के दौरान बाड़ी का भी जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि पाटन विधानसभा के केसरा, कौही, बोरेन्दा में स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने बहुत ही अच्छा काम किया है. उनकी बाड़ी में कई प्रकार की सब्जी,भाजी,लग रही है. उनके चेहरे पर उत्साह था.बाड़ी योजना महिलाओं को उत्साह दे रही है और आर्थिक रूप से मजबूत कर रही है.

जब सीएम ने खरीदी सब्जियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम ऐसी योजनाओं पर काम कर रहे है जिससे आत्मनिर्भर गांव तैयार होंगे. मुख्यमंत्री ने महिला समूह द्वारा उगाए जा रही सब्जी,भाजी की खरीदी भी की. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में मोबाइल मेडिकल यूनिट के शुरू हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मदद मिलेगी. वहीं पाटन में इंग्लिश मीडियम स्कूल शुरू करने का निर्णय लिया गया है. इस क्षेत्र में 6 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा की गई है.

Last Updated : Nov 9, 2020, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.