दुर्ग भिलाई: जिले के पाटन थाना पुलिस ने अंतर जिला ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों का यह गैंग दिन में रेकी करते थे, जिसके बाद रात में चोरी किया करते थे. पाटन थाना पुलिस ने ग्राम लमकेनी से आरोपियों को घेराबंदी कर धर दबोचा है. तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
ट्रांसफार्मर चोर गिरोह का पर्दाफाश: पाटन एसडीओपी देवांश सिंह ने बताया, मुखबीर से सूचना मिली कि ट्रांसफार्मर के सामानों एवं क्लाईल को चोरी करने वाले आरोपी ग्राम लमकेनी के वीरभद्र वैष्णव के सब्जी बाड़ी में हैं. इसके बाद पुलिस की टीम ने एसीसीयू के साथ दबिश दी और मौके से तीन आरोपियों को धर दबोचा है. जिनमें आरोपी कामता उर्फ राजा दास (25 साल) निवासी कुरूद जिला धमतरी, कुलदीप यादव (27 वर्ष) निवासी ग्राम लमकेनी अभनपुर, सोनू पांडेय उर्फ उमापति (33 वर्ष) निवासी सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश को घेराबंदी कर पकड़ा गया.
आरोपियों ने यहां की हैं चोरियां: पाटन पुलिस के अनुसार, आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला कि चोर गिरोह ने दुर्ग, रायपुर, धमतरी, महासमुंद, राजनांदगांव सहित कई जिलों में घूम-घूमकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. ये चोर ट्रांसफार्मर एवं उसके अंदर लगे क्वाईल की चोरी करते और उसे रायपुर के बबलू कबाड़ी के पास बेचते हैं. आज से 15 दिन पहले दुर्ग के अंडा थाना क्षेत्र में नदी किनारे गांव में भी ट्रांसफार्मर के क्वाईल की चोरी किया था. आरोपियों के कब्जे से लोहे का प्लेट, कापर प्लेट 1 नग, चैनल रिंग लोहे का, पेकिंग पट्टी गोल्डन रंग का टीना 05 नग, नट बोल्ट, वायसर 20 नग बरामद किया है.