ETV Bharat / state

Durg Crime news : बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार के घर लाखों की चोरी, शादी में शामिल होने गया था परिवार

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 11:15 PM IST

पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के एक सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये की नकदी समेत करीब सवा करोड़ रुपयों के सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. घटना के बाद पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने मामले में चोरी का अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश को शुरू की है.आपको बता दें कि जिस मकान में चोरी हुई है वो पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार का है.durg crime news

Durg Crime news
बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार के घर लाखों की चोरी

दुर्ग : आदर्शनगर में रहने वाला राठी परिवार रविवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर गया हुआ था.सोमवार सुबह जब परिवार के लोग घर पहुंचे,तो उनके होश उड़ गए. दरवाजे में लगा ताला टूटा था. घर के भीतर जब परिवार के लोगों ने प्रवेश किया. तब तीन कमरों में रखे अलग-अलग आलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था. परिवार को समझने में जरा भी देर ना लगी कि घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

चोरों का नहीं लगा कोई सुराग : अज्ञात चोरों ने बड़े ही शातिर ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद परिवार के लोगों ने पद्मनाभपुर थाना में सूचना दी. चोरी की बड़ी वारदात के बाद अब क्राइम ब्रांच सहित अलग अलग टीम आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.इसके अलावा चोरों की निशानदेही पर अपनी तफ्तीश शुरू की है. पीड़ित पंकज राठी ने बताया कि चोरी कितनी की हुई है इसका सही आंकलन अभी नही हो पाया है. लेकिन सोने चांदी के जेवर और नकदी सहित करीब 50 लाख से अधिक रुपयों को चोर अपने साथ ले गए हैं.

ये भी पढ़ें- सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर की मलेशिया में रॉयल वेडिंग, सौ करोड़ रुपए की होगी शादी

बृजमोहन अग्रवाल के घर शादी में गया था परिवार : राठी परिवार घर में ताला लगाकर शादी समारोह में शामिल होने रायपुर गए हुए थे. राठी परिवार पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार हैं. उन्हीं के घर शादी समारोह में शामिल होने गए थे. दुर्ग का आदर्श नगर पॉश कॉलोनियों में आता है. जहां व्यवसाई वर्ग के लोग रहते हैं. पिछले 6 महीने में चोरी की ये तीसरी बड़ी घटना है. जिस मकान में चोरी हुई है.रविवार को ये परिवार बृजमोहन अग्रवाल के यहां विवाह समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचा था.लेकिन इस बीच चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया.

दुर्ग : आदर्शनगर में रहने वाला राठी परिवार रविवार की शाम शादी समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर गया हुआ था.सोमवार सुबह जब परिवार के लोग घर पहुंचे,तो उनके होश उड़ गए. दरवाजे में लगा ताला टूटा था. घर के भीतर जब परिवार के लोगों ने प्रवेश किया. तब तीन कमरों में रखे अलग-अलग आलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था. परिवार को समझने में जरा भी देर ना लगी कि घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है.

चोरों का नहीं लगा कोई सुराग : अज्ञात चोरों ने बड़े ही शातिर ढंग से चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद परिवार के लोगों ने पद्मनाभपुर थाना में सूचना दी. चोरी की बड़ी वारदात के बाद अब क्राइम ब्रांच सहित अलग अलग टीम आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.इसके अलावा चोरों की निशानदेही पर अपनी तफ्तीश शुरू की है. पीड़ित पंकज राठी ने बताया कि चोरी कितनी की हुई है इसका सही आंकलन अभी नही हो पाया है. लेकिन सोने चांदी के जेवर और नकदी सहित करीब 50 लाख से अधिक रुपयों को चोर अपने साथ ले गए हैं.

ये भी पढ़ें- सट्टा किंग सौरभ चंद्राकर की मलेशिया में रॉयल वेडिंग, सौ करोड़ रुपए की होगी शादी

बृजमोहन अग्रवाल के घर शादी में गया था परिवार : राठी परिवार घर में ताला लगाकर शादी समारोह में शामिल होने रायपुर गए हुए थे. राठी परिवार पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार हैं. उन्हीं के घर शादी समारोह में शामिल होने गए थे. दुर्ग का आदर्श नगर पॉश कॉलोनियों में आता है. जहां व्यवसाई वर्ग के लोग रहते हैं. पिछले 6 महीने में चोरी की ये तीसरी बड़ी घटना है. जिस मकान में चोरी हुई है.रविवार को ये परिवार बृजमोहन अग्रवाल के यहां विवाह समारोह में शामिल होने रायपुर पहुंचा था.लेकिन इस बीच चोरों ने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.