ETV Bharat / state

दुर्ग: 20 दिन में 1 लाख 90 हजार कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य - दुर्ग न्यूज

कोरोना हॉटस्पॉट दुर्ग में 200 केंद्रों में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in durg) की सुविधा दी गई है. 20 दिन में 1 लाख 90 हजार कोरोना टीका लगाये जाने का टारगेट रखा गया है.

covid 19 vaccination in durg
कोरोना वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 9:10 PM IST

दुर्ग/भिलाई: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच अच्छी खबर है. कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके दुर्ग में गुरुवार से 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. इसके लिए दुर्ग जिले में 200 केंद्र बनाए गए हैं. जहां 20 दिनों तक रोजाना वैक्सीन लगाई जाएगी. 20 दिनों तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में दुर्ग जिले में 1 लाख 90 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने रखा है. इस टारगेट को पूरा करने के लिए सभी सेंटरों पर स्वास्थ्य अमले की टीम लगाई गई है.

covid 19 vaccination in durg
दुर्ग में कोरोना वैक्सीनेशन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में गुरुवार से 20 दिनों तक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के पहले दिन 15 हजार लोगों को कोविड 19 का टीका लगाने का टारगेट रखा गया है. सभी केंद्रों में बढ़ी संख्या में लोग टीका लगाने पहुंच रहे हैं. उम्मीद की इस वैक्सीन से लोगों में भी खुशी की लहर है.

रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन के लिए निगम कर्मचारी तैनात

टीकाकरण केन्द्रों में रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन के लिये समय ज्यादा लगता था. इसके लिए टेक्निकल स्टाॅफ की भी जरूरत थी. जिसमें तेजी लाने के लिए भिलाई निगम ने अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर टीकाकरण केन्द्रों की ओर रवाना किया. अब यह कर्मचारी वैक्सीनेशन स्टाफ के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं. टीकाकरण करने के बाद कोविड प्रोटोकाॅल के मुताबिक निर्धारित अवधि तक ऑब्जर्वेशन में रहना होगा.पहले डोज का टीका लगाने के बाद दूसरे डोज के टीकाकरण की भी जानकारी दी जा रही है.

सफाईकर्मी डोर-टू-डोर लोगों से कर रहे वैक्सीनेशन की अपील

5 स्टेप में जाने टीकाकरण की प्रक्रिया-

1- इस चरण में किसे लगेगा टीका ?

ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2022 को 45 वर्ष की आयु के होंगे या जिनका जन्म 31 दिसंबर 1976 के पहले का होगा.

2- टीकाकरण स्थल

शासकीय स्वास्थ्य संस्था, मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ/ वैलनेस केंद्र
निजी स्वास्थ्य संस्था: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना से संबंधित निजी अस्पताल

3- टीकाकरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया

स्व पंजीकरण: आरोग्य सेतु ऐप या को-विन पोर्टल अथवा को-विन ऐप के माध्यम से

सत्र स्थल पर पंजीकरण: सत्र स्थल पर जाकर वॉक इन रजिस्ट्रेशन

सामुदायिक पंजीकरण: मितानिन, एएनएम, नगरी निकाय, पंचायती राज के प्रतिनिधि और महिला स्व सहायता समूह की मदद से

बढ़ते कोरोना की वजह पता करने रायपुर पहुंची केंद्र सरकार की टीम

4-टीकाकरण सत्र पर कौन सा पहचान पत्र साथ लाना होगा

आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस या पेनकार्ड जैसे कोई भी एक दस्तावेज जरूर साथ लावें, ताकि रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन किया जा सके.

5- टीकाकरण के लिए क्या कोई शुल्क निर्धारित है ?

शासकीय स्वास्थ्य संस्था: निशुल्क

निजी स्वास्थ्य संस्था: टीकाकरण शुल्क 250 रुपए प्रति डोज प्रति व्यक्ति

भिलाई में 46 केंद्र, सभी जोनों में हो रहा टीकाकरण-

जोन-1 नेहरू नगर: शिव मंदिर माॅडल टाउन, सांस्कृतिक भवन स्मृतिनगर, कोसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रय स्थल प्रियदर्शनी परिसर पूर्व, सियान सदन गणेश मंदिर के पास, पुरानी शराब भट्ठी पार्षद कार्यालय भीमनगर, मल्लाह पारा श्रमिक भवन, आकाशगंगा रैन बसेरा सब्जीमंडी, शासकीय स्कूल फरीदनगर, कोहका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शास्त्री हाॅस्पिटल पीएचसी, आमोद भवन सुपेला, सियान सदन मिलन चौक हुडको में वैक्सीनेशन की सुविधा.

जोन-2 वैशालीनगर: वार्ड नं. 10 शांतिनगर प्रा. शाला दशहरा मैदान, वार्ड नं. 11 अंबेडकर नगर अंबेडकर भवन, वार्ड नं. 13 राजीव नगर राम जानकी मंदिर, वार्ड नं. 14 जवाहर नगर कर्मा भवन रामनगर, वार्ड नं. 15 वैशाली नगर प्रा. स्वा. केन्द्र, वार्ड नं. 15 वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड नं. 16 कुरूद स्वास्थ्य विभाग कार्यालय, वार्ड नं. 17 वृन्दानगर मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, वार्ड नं. प्रेमनगर चैता मैदान, वार्ड नं. 19 शास्त्रीनगर छत्तीसगढ़ सदन, वार्ड नं. 26 हाउसिंग बोर्ड सूर्यकूण्ड, वार्ड नं. 27 घासीदास नगर दुर्गामंच.

जोन-3 मदर टेरेसा नगर (कैंप): वार्ड नं. 20 बीएसपी पानी टंकी स्वास्थ्य कार्यालय, वार्ड नं. 21 सुंदर नगर गुरूद्वारा, वार्ड नं. 22 श्याम नगर कैंप 02 बाल मंदिर, वार्ड नं. 23 मोची मोहल्ला रविदास भवन, वार्ड नं. 50 सेक्टर 02 गणेश मंच, वार्ड नं. 24 दुर्गा विद्यालय.

जोन-4 खुर्सीपार : वार्ड नं. 28 मंगल बाजार छावनी, वार्ड नं. 28 प्राथमिक स्वा. केन्द्र छावनी, वार्ड नं. 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बापूनगर, वार्ड 31 दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन, वार्ड नं. 32 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुर्सीपार मंगल भवन, वार्ड नं. 33 सामुदायिक भवन पंप हाउस, वार्ड नं. 34 श्रीराम चैक सामुदायिक भवन, वार्ड नं. 37 सामुदायिक भवन सुभाष नगर, वार्ड नं. 38 स्लम स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड नं. 37 शहरी स्वास्थ्य केन्द्र डी मार्केट.

जोन-5 टाउनशिप: वार्ड नं. 54 सेक्टर-5 सत विजय ऑडिटोरियम, वार्ड नं. 65 सेक्टर 07 लक्ष्मीपति राजू पूर्व पार्षद के घर के समीप, जोन 05 सेक्टर 06 जोन कार्यालय, वार्ड नं. 64 सेंट्रल एवेन्यू के समीप गुंडिचा मंच, जैन मंदिर फिजियोथेरेपी कक्ष सेक्टर 06.

दुर्ग शहर में 23 केंद्रों पर वैक्सीनेशन

दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में कुल 23 टीकारण केंद्र बनाए गए हैं. इसमें वार्ड 1 से लेकर वार्ड 60 तक शामिल है. सभी केंद्रों में 5 से 6 वार्डों को बांटकर टीकाकरण किया जा रहा है. इसके लिए निगम के कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के पहले ही रजिस्ट्रेशन समेत अन्य चीजों की ट्रेनिंग दे दी गई है.

दुर्ग/भिलाई: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच अच्छी खबर है. कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके दुर्ग में गुरुवार से 45 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगाया जा रहा है. इसके लिए दुर्ग जिले में 200 केंद्र बनाए गए हैं. जहां 20 दिनों तक रोजाना वैक्सीन लगाई जाएगी. 20 दिनों तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान में दुर्ग जिले में 1 लाख 90 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य स्वास्थ्य विभाग ने रखा है. इस टारगेट को पूरा करने के लिए सभी सेंटरों पर स्वास्थ्य अमले की टीम लगाई गई है.

covid 19 vaccination in durg
दुर्ग में कोरोना वैक्सीनेशन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में गुरुवार से 20 दिनों तक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के पहले दिन 15 हजार लोगों को कोविड 19 का टीका लगाने का टारगेट रखा गया है. सभी केंद्रों में बढ़ी संख्या में लोग टीका लगाने पहुंच रहे हैं. उम्मीद की इस वैक्सीन से लोगों में भी खुशी की लहर है.

रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन के लिए निगम कर्मचारी तैनात

टीकाकरण केन्द्रों में रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन के लिये समय ज्यादा लगता था. इसके लिए टेक्निकल स्टाॅफ की भी जरूरत थी. जिसमें तेजी लाने के लिए भिलाई निगम ने अपने कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर टीकाकरण केन्द्रों की ओर रवाना किया. अब यह कर्मचारी वैक्सीनेशन स्टाफ के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं. टीकाकरण करने के बाद कोविड प्रोटोकाॅल के मुताबिक निर्धारित अवधि तक ऑब्जर्वेशन में रहना होगा.पहले डोज का टीका लगाने के बाद दूसरे डोज के टीकाकरण की भी जानकारी दी जा रही है.

सफाईकर्मी डोर-टू-डोर लोगों से कर रहे वैक्सीनेशन की अपील

5 स्टेप में जाने टीकाकरण की प्रक्रिया-

1- इस चरण में किसे लगेगा टीका ?

ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2022 को 45 वर्ष की आयु के होंगे या जिनका जन्म 31 दिसंबर 1976 के पहले का होगा.

2- टीकाकरण स्थल

शासकीय स्वास्थ्य संस्था, मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिविल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ/ वैलनेस केंद्र
निजी स्वास्थ्य संस्था: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना से संबंधित निजी अस्पताल

3- टीकाकरण के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया

स्व पंजीकरण: आरोग्य सेतु ऐप या को-विन पोर्टल अथवा को-विन ऐप के माध्यम से

सत्र स्थल पर पंजीकरण: सत्र स्थल पर जाकर वॉक इन रजिस्ट्रेशन

सामुदायिक पंजीकरण: मितानिन, एएनएम, नगरी निकाय, पंचायती राज के प्रतिनिधि और महिला स्व सहायता समूह की मदद से

बढ़ते कोरोना की वजह पता करने रायपुर पहुंची केंद्र सरकार की टीम

4-टीकाकरण सत्र पर कौन सा पहचान पत्र साथ लाना होगा

आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस या पेनकार्ड जैसे कोई भी एक दस्तावेज जरूर साथ लावें, ताकि रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन किया जा सके.

5- टीकाकरण के लिए क्या कोई शुल्क निर्धारित है ?

शासकीय स्वास्थ्य संस्था: निशुल्क

निजी स्वास्थ्य संस्था: टीकाकरण शुल्क 250 रुपए प्रति डोज प्रति व्यक्ति

भिलाई में 46 केंद्र, सभी जोनों में हो रहा टीकाकरण-

जोन-1 नेहरू नगर: शिव मंदिर माॅडल टाउन, सांस्कृतिक भवन स्मृतिनगर, कोसानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रय स्थल प्रियदर्शनी परिसर पूर्व, सियान सदन गणेश मंदिर के पास, पुरानी शराब भट्ठी पार्षद कार्यालय भीमनगर, मल्लाह पारा श्रमिक भवन, आकाशगंगा रैन बसेरा सब्जीमंडी, शासकीय स्कूल फरीदनगर, कोहका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, शास्त्री हाॅस्पिटल पीएचसी, आमोद भवन सुपेला, सियान सदन मिलन चौक हुडको में वैक्सीनेशन की सुविधा.

जोन-2 वैशालीनगर: वार्ड नं. 10 शांतिनगर प्रा. शाला दशहरा मैदान, वार्ड नं. 11 अंबेडकर नगर अंबेडकर भवन, वार्ड नं. 13 राजीव नगर राम जानकी मंदिर, वार्ड नं. 14 जवाहर नगर कर्मा भवन रामनगर, वार्ड नं. 15 वैशाली नगर प्रा. स्वा. केन्द्र, वार्ड नं. 15 वैशालीनगर सांस्कृतिक भवन, वार्ड नं. 16 कुरूद स्वास्थ्य विभाग कार्यालय, वार्ड नं. 17 वृन्दानगर मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, वार्ड नं. प्रेमनगर चैता मैदान, वार्ड नं. 19 शास्त्रीनगर छत्तीसगढ़ सदन, वार्ड नं. 26 हाउसिंग बोर्ड सूर्यकूण्ड, वार्ड नं. 27 घासीदास नगर दुर्गामंच.

जोन-3 मदर टेरेसा नगर (कैंप): वार्ड नं. 20 बीएसपी पानी टंकी स्वास्थ्य कार्यालय, वार्ड नं. 21 सुंदर नगर गुरूद्वारा, वार्ड नं. 22 श्याम नगर कैंप 02 बाल मंदिर, वार्ड नं. 23 मोची मोहल्ला रविदास भवन, वार्ड नं. 50 सेक्टर 02 गणेश मंच, वार्ड नं. 24 दुर्गा विद्यालय.

जोन-4 खुर्सीपार : वार्ड नं. 28 मंगल बाजार छावनी, वार्ड नं. 28 प्राथमिक स्वा. केन्द्र छावनी, वार्ड नं. 29 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बापूनगर, वार्ड 31 दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन, वार्ड नं. 32 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुर्सीपार मंगल भवन, वार्ड नं. 33 सामुदायिक भवन पंप हाउस, वार्ड नं. 34 श्रीराम चैक सामुदायिक भवन, वार्ड नं. 37 सामुदायिक भवन सुभाष नगर, वार्ड नं. 38 स्लम स्वास्थ्य केन्द्र, वार्ड नं. 37 शहरी स्वास्थ्य केन्द्र डी मार्केट.

जोन-5 टाउनशिप: वार्ड नं. 54 सेक्टर-5 सत विजय ऑडिटोरियम, वार्ड नं. 65 सेक्टर 07 लक्ष्मीपति राजू पूर्व पार्षद के घर के समीप, जोन 05 सेक्टर 06 जोन कार्यालय, वार्ड नं. 64 सेंट्रल एवेन्यू के समीप गुंडिचा मंच, जैन मंदिर फिजियोथेरेपी कक्ष सेक्टर 06.

दुर्ग शहर में 23 केंद्रों पर वैक्सीनेशन

दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में कुल 23 टीकारण केंद्र बनाए गए हैं. इसमें वार्ड 1 से लेकर वार्ड 60 तक शामिल है. सभी केंद्रों में 5 से 6 वार्डों को बांटकर टीकाकरण किया जा रहा है. इसके लिए निगम के कर्मचारियों को वैक्सीनेशन के पहले ही रजिस्ट्रेशन समेत अन्य चीजों की ट्रेनिंग दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.