दुर्ग: जिले में हरेली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसी कड़ी में ग्राम घुघसीडीह में हरेली त्योहार के जश्न के साथ-साथ मॉडल गौठान का लोकार्पण भी किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने क्षेत्र में बने 12 गौठानों का लोकार्पण किया.
गृहमंत्री ने गौठान के उपयोगी औजारों की विधिवत पूजा अर्चना भी की. साथ ही हरेली तिहार पर समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए पकवानों के स्टालों का भी अवलोकन किया और व्यंजनों का स्वाद चखा. वहीं उन्होंने ग्राम घुघसीडीह में बने गौठान की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
किसानों और महिलाओं को किया सम्मानित
हरेली तिहार के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयेाजन किया गया, जिसका मंत्री सहित क्षेत्रवासियों ने भरपूर आनंद उठाया. इस मौके पर कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले किसानों और महिलाओं का भी सम्मान मंत्री द्वारा किया गया.
सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के बारे में दी जानकारी
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी को हरेली तिहार की बधाई दी और सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरवा,घुरवा,बाड़ी के महत्व को बताते हुए इससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचने की उम्मीद जताई. वहीं क्षेत्रवासी भी इस मौके पर काफी खुश नजर आए.