ETV Bharat / state

दुर्ग: कोरोना पॉजिटिव पाए गए मृत मजदूर के शव को उठाने वाला स्वीपर क्वॉरेंटाइन - कोरोना वायरस

लॉकडाउन के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर अपने गृहराज्य वापस जा रहे मजदूर की मौत के बाद अब उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. मुंबई से पश्चिम बंगाल जा रहे एक मजदूर की भिलाई के चरोदा में मौत हो गई थी.

Sweeper qurantined in bhilai
स्वीपर को किया गया क्वॉरेंटाइन
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:41 PM IST

Updated : May 27, 2020, 9:20 PM IST

दुर्ग: मंगलवार को शहर के चरोदा में अपने गृहराज्य जा रहे मजदूर की मौत हो गई थी. इसके बाद मजदूर के शव का पंचानामा करने के बाद पुलिस ने उसे शव गृह रख दिया गया है. मजदूर की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को उठाने वाले स्वीपर को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

स्वीपर को किया गया क्वॉरेंटाइन

पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल में रहने वाले 36 साल के अबु बकार शेख बस से परिवार सहित जैसे-तैसे भिलाई पहुंचा, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक के नाक और मुंह से खून आने के बाद उसकी मौत हो गई. भिलाई पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर शव का पंचनामा कर शव को सुपेला मर्चुरी में रख दिया गया. पुलिस अब मृतक मजदूर की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है. इसके साथ ही जिले में स्वस्थ विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है.

शव उठाने वाला स्वीपर क्वॉरेंटीन

दुर्ग एसएसपी अजय यादव ने बताया कि जिले में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. लेकिन मृत व्यक्ति का जिले या छत्तीसगढ़ से कोई संबंध नहीं है. व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस विभाग के जवानों को अलर्ट किया गया है. वहीं एसएसपी ने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी मृतक के संपर्क में नहीं आया है. लेकिन शव को उठाने में मदद करने वाले स्वीपर को एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटीन किया गया है.

पढ़ें: मजदूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, दो दिन पहले चरोदा में हुई थी मौत

दुर्ग में ही किया जाएगा अंतिम संस्कार

अगर पुलिसकर्मी मृतक के संपर्क में आए होंगे, तो उनको और उनके परिवार को भी क्वॉरेंटीन किया जाएगा. बहरहाल मृतक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद WHO के गाइडलाइन के मुताबिक स्थानीय स्तर पर ही मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था की जा रही है.

दुर्ग: मंगलवार को शहर के चरोदा में अपने गृहराज्य जा रहे मजदूर की मौत हो गई थी. इसके बाद मजदूर के शव का पंचानामा करने के बाद पुलिस ने उसे शव गृह रख दिया गया है. मजदूर की रिपोर्ट के मुताबिक मृतक कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को उठाने वाले स्वीपर को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.

स्वीपर को किया गया क्वॉरेंटाइन

पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल में रहने वाले 36 साल के अबु बकार शेख बस से परिवार सहित जैसे-तैसे भिलाई पहुंचा, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक के नाक और मुंह से खून आने के बाद उसकी मौत हो गई. भिलाई पुलिस को मामले की जानकारी मिलने पर शव का पंचनामा कर शव को सुपेला मर्चुरी में रख दिया गया. पुलिस अब मृतक मजदूर की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है. इसके साथ ही जिले में स्वस्थ विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है.

शव उठाने वाला स्वीपर क्वॉरेंटीन

दुर्ग एसएसपी अजय यादव ने बताया कि जिले में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है. लेकिन मृत व्यक्ति का जिले या छत्तीसगढ़ से कोई संबंध नहीं है. व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस विभाग के जवानों को अलर्ट किया गया है. वहीं एसएसपी ने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी मृतक के संपर्क में नहीं आया है. लेकिन शव को उठाने में मदद करने वाले स्वीपर को एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटीन किया गया है.

पढ़ें: मजदूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, दो दिन पहले चरोदा में हुई थी मौत

दुर्ग में ही किया जाएगा अंतिम संस्कार

अगर पुलिसकर्मी मृतक के संपर्क में आए होंगे, तो उनको और उनके परिवार को भी क्वॉरेंटीन किया जाएगा. बहरहाल मृतक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद WHO के गाइडलाइन के मुताबिक स्थानीय स्तर पर ही मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने की व्यवस्था की जा रही है.

Last Updated : May 27, 2020, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.