भिलाई: सुपेला का रेलवे क्रॉसिंग आज से हमेशा के लिए बंद (Supela railway crossing closed forever) कर दिया गया है. यहां पर आगामी डेढ़ साल के भीतर अण्डरब्रिज बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. क्रॉसिंग बंद होने के साथ ही लोगों की परेशानियां भी शुरू हो गई है. जानकारी नहीं होने से लोग क्रॉसिंग तक आकर वापस लौट रहे हैं, आज सुबह से यह सिलसिला जारी है. इसके कारण वैकल्पिक रास्तों पर भीड़ ज्यादा बढ़ने लगी है.
दूसरे अंडरपास पर दिखने लगा ज्यादा दबाव: सुपेला रेलवे क्रॉसिंग की जगह रेलवे द्वारा अंडरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने सुपेला रेलवे क्रॉसिंग को पूरी तरह बंद कर दिया है. अंडरब्रिज निर्माण कंपनी और ट्रैफिक पुलिस ने कुछ दिन पहले यहां का निरीक्षण कर 16 अगस्त से सुपेला रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने की अधिकारिक जानकारी दी थी. इसके बाद आज से सुपेला रेलवे क्रॉसिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जिसकी वजह से प्रियदर्शिनी परिसर व मौर्या चंद्रा अंडरपास पर दबाव ज्यादा दिखने लगा है.
यह भी पढ़ें: अंडरब्रिज में डूबने से बीएसपी के ठेका श्रमिक की मौत
सुपेला अंडरपास का निर्माण कार्य भी शुरू: सुपेला रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरब्रिज निर्माण के लिए मंगलवार को सुबह से ही बेरीकेडिंग कर दी गई है. यहां पर दोनों ओर बैरिकेड्स लगाकर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि व्यस्ततम मार्ग होने के कारण इस अंडरब्रिज का निर्माण तय समय में करने का लक्ष्य है. 2023 के अंत तक सुपेला अंडरपास को अस्तित्व में लाया जाएगा.
जानकारी के अभाव में भटक रहे लोग: सुपेला रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने की सूचना देने के बाद अब भी कई लोगों को इसके बंद होने की सूचना नहीं है. दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि "आज सुबह बैरिकेडिंग करने के बाद बड़ी संख्या में लोग पहुंचते रहे और फाटक बंद होने से वापस लौटते रहे. टाउनशिप से सुपेला की ओर व सुपेला से टाउनशिप की ओर आने जाने वालों की बड़ी तादाद है."