दुर्ग: कोरोना संक्रमण (corona infection) के घटते मामलों को देखते हुए रायपुर, बिलासपुर के बाद अब दुर्ग में भी संडे लॉकडाउन (unlock in durg) खत्म कर दिया गया है. दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने सोमवार की सुबह यह आदेश जारी किया. जिसमें संडे को अनलॉक (unlock) करने की बात कही गई है. अब रविवार को भी रात 8 बजे तक बाजार खुलेंगे. दुर्ग वासियों को रात 8 बजे के बाद लॉकडाउन के नियमों का पालन करना होगा. अब तक संडे को दोपहर दो बजे तक ही बाजार खुला रखने के निर्देश थे.
आदेश में ये कहा गया
कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे (Collector Dr Sarveshwar Narendra Bhure) ने आदेश जारी कर कहा कि रात 8 बजे के बाद अगली सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन (lockdown) का पालन कराया जाएगा. नई गाइडलाइन के मुताबिक शहर में सभी दुकानें, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क, जिम, शॉपिंग मॉल, ठेला, गुमटी, सुपर मार्केट, सुपर बाजार, फल और सब्जी मंडी, अनाज मंडी, शोरूम, क्लब और शराब की दुकानें खुली रहेंगी. इसके साथ ही लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए हैं.
इसको मिली छूट
- जिला प्रशासन के नए आदेश के मुताबिक सभी दुकानें, शोपिंग मॉल, कमर्शियल कंपलेक्स खुलेंगे.
- पान के ठेले, गुपचुप, चाट, पकौड़ा, पाव भाजी की दुकानें खुलेगी.
- सुपर मार्केट, सुपर बाजार, डिपार्टमेंटल स्टोर, फल और सब्जी की मंडी, अनाज के सभी तरह की दुकानें और बाजार खुलेंगे.
- शहर में सभी तरह के शोरूम, क्लब शराब की दुकानें सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, बच्चों के पार्क और जिम खुलेंगे.
- रात 10 बजे तक होटल रेस्टोरेंट से ऑनलाइन पार्सल के अलावा काउंटर से पार्सल भी लिया जा सकेगा. सिटिंग कैपेसिटी में 50 प्रतिशत लोग यहां बैठ कर खा सकेंगे.
- शादी समारोह के लिए किसी होटल या मैरिज हॉल में अब 10 की जगह 50 लोगों की मौजूदगी में शादी के कार्यक्रम हो सकेंगे.
ग्रामीण क्षेत्रों में निजी अस्पताल खोलने की योजना, सरकारी डॉक्टरों पर भी नकेल कसने की तैयारी
इन्हें नहीं मिली छूट
- शहर के स्विमिंग पूल, वाटर पार्क, सिनेमा हॉल, थिएटर बंद रहेंगे.
- सभी स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बंद रहेंगे.
- सभी प्रकार के सभा, जुलूस, धरना प्रदर्शन, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध होगा.
- सभी रिसॉर्ट, सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल जैसे शहीद पार्क, जवाहर पार्क, मैत्री गार्डन अब भी आम लोगों के लिए बंद ही रहेंगे.
दुर्ग कोरोना अपडेट
दुर्ग जिले में सोमवार को 7 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. जिले में टोटल एक्टिव केस 191 है. सोमवार को 7 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए. हालांकि अस्पताल से किसी भी कोरोना मरीज की छुट्टी नहीं हुई. जिले में अब तक 1788 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.