दुर्ग: पूरी दुनिया में कोरोना का संकट छाया हुआ है. जिसको लेकर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत दुर्ग में भी कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इन दिनों लगातार समाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि मास्क का प्रयोग करने और सैनिटाइजर से हाथ साफ करने की अपील कर रहे हैं.
वहीं दुर्ग शहर के बोरसी में रहने वाली कृष्णा पब्लिक स्कूल की छात्रा कनिक्षा साहू ने एक वीडियो जारी कर कोरोना से लड़ने का संदेश भेजा है, जिसमें लोगो को गाना गाकर कोरोना से बचने की अपील की है.
भीड़-भाड़ में ना जाएं
छात्रा ने वीडियो के माध्यम से लोगों को नमस्कार से अभिवादन स्वीकार करने और घरों में रहने को कहा है. महामारी से निर्भिक होकर सामना करने लगातार हाथ धोने और घरों में ही रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने हाइजीन मेंटन रखने, भीड़भाड़ में नही जाने के बारे में बता रही है.